अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को अरेस्ट करने की योजना बना रही है। केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां AAP के सीनियर लीडर्स पर रेड करने की तैयारी में हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने किस तरह से जनता के खिलाफ साजिश रची है। उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है। जब बीजेपी की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू किया। उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को रोक नहीं पाएं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास न कोई एजेंडा है। और न सीएम का चेहरा है। इसके बाद उन्होंने आप सरकार के काम गिनाते हुए कहा, हमने अच्छे स्कूल बनाए. पढ़ाई सुधारी, मोहल्ला क्लिनिक बनाया। लोगों को फ्री बिजली दी। और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की व्यवस्था की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के घर की फोटो दिखाई दे रही है। झुग्गी से महिलाओं को बुलाया गया। और प्रवेश वर्मा की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया। आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी रंगे हाथों पैसे बांटते पकड़ी गई है।
No comments:
Post a Comment