केजरीवाल की करीबी AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ हो रही हैं ट्रोल; संदीप दीक्षित ने किया आतिशी पर 10 करोड़ रूपए का मान-हानि का मुकदमा

कहते है बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी। यह बात अरविन्द केजरीवाल पर पूरी तरह से लागू हो रही है। क्योकि जिसने शुरू से hit and run की नीति अपनाकर जनता को गुमराह कर सत्ता हथियाई आज वही नीति केजरीवाल और उसकी पार्टी पर टूट पड़ी है। जिस कांग्रेस की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जेल भेजने का लॉलीपॉप देकर कांग्रेस से सत्ता छीनी आज वही कांग्रेस उसी केजरीवाल और उसकी पार्टी को घोर संकट में डाल चुकी है। उसी बौखलाहट में हर जगह कहते फिरते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की B Team है। 

मुख्यमंत्री आतिशी अपने सूत्रों के हवाले से कहती है कि संदीप दीक्षित बीजेपी के पैसे से चुनाव लड़ रहे हैं। अब चर्चा है कि उसी संदीप ने आतिशी पर 10 करोड़ रूपए का मान-हानि का मुकदमा दर्ज कर दिया है। सवाल यह है कि क्या आतिशी भी केजरीवाल की तरह यू टर्न लेकर माफ़ी मांगेंगी या संदीप मानहानि की रकम लेकर रहेंगे?

    
दूसरे, जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है, इनके खर्चे, खाने पीने से लेकर कपड़ों और इतना ही नहीं जब मोदी की माताश्री दिल्ली आयीं थी उस तक के खर्चे की RTI डाली गयी थी। लेकिन सभी में एक ही जवाब मिला हमें नहीं मालूम प्रधानमंत्री अपनी जेब से खर्चा करते हैं। मोदी ने केजरीवाल की तरह सरकारी धन का दुरूपयोग नहीं किया। कहते हैं कि माँ से मिले मकान को अपने किसी भाई या बहन को देने की बजाए गुजरात सरकार को दे दिया। अपने खर्चे से ख़रीदे कपड़ों की नीलामी से आए धन को सरकारी खजाने में दे देते हैं। आखिर मोदी विरोधी कितना नीचे गिरेंगे?     

आम आदमी पार्टी- AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। असल में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की करीबी AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता कह रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास 5000 करोड़ रुपये के कपड़े हैं। 5 हजार, पांच लाख, यहां तक की 5 करोड़ तक की बात पर लोग कुछ सोच भी सकते थे, लेकिन 5 हजार करोड़ की बात लोगों को हजम नहीं हो रही हैं। लोग AAP प्रवक्ता पर तंज कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment