“झूठ अधिपति केजरीवाल के झूठ के पुलिंदे का सबसे बड़ा झूठ; इसलिए अब, “दिल्ली को दे दो आज़ादी, केजरीवाल से आज़ादी”

सुभाष चन्द्र

एक वीडियो नज़र में आया है जिसमें केजरीवाल सबसे बड़ा झूठ फैला रहा है और खुद को “फर्जीवाल” साबित कर रहा है। वह वीडियो मैं अपनी वाल पर भी पोस्ट कर रहा हूं - उसमे यह नटवरलाल, मक्कार-ए-आज़म, शैतान-ए-आज़म और चिरांधे-ए-आज़म कह रहा है

“कानून में लिखा है कि अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो सरकार उस भ्रष्टाचारी को अपना मुकदमा लड़ने के लिए फ्री में वकील देगी। आज़ादी के बाद पहली बार यह कानून आया, सरकार के मन में कितनी दया है इन भ्रष्टाचारियों के लिए कि उन्हें तकलीफ न हो जाए। सबने भ्रष्टाचार कर रखा है, तो राजा को सरकार फ्री में वकील देगी, कलमाड़ी को वकील देगी, बेचारा आम आदमी तो दुखी रहता है, वो तो हाई कोर्ट जा ही नहीं सकता, उसके पास तो वकील नहीं होता, जेब में पैसा नहीं होता लेकिन भ्रष्टाचारियों को सरकार फ्री में वकील दे रही है”

लेखक 
चर्चित YouTuber
 
इस बात पर एक इंटरव्यू लेने वाले ने केजरीवाल से पूछा कि “आप तो claim करते हो कि आप आम आदमी हो, आप VIP Culture में विश्वास नहीं करते, फिर आपके वकील होते हैं अभिषेक मनु सिंघवी जो करोड़ों में फीस लेते हैं, उनके लिए पैसा कहां से आता है”? इसका जवाब देखिए क्या दिया मक्कार ने: कहता है- “सरकारी वकील है वो, सरकार देती है पैसा, अब आप कहोगे कि सरकार क्यों रखती है इतने महंगे Lawyer, तो हम क्या केस हार जाए, ये क्या बात हुई, हम भी अपने Best Lawyer रखेंगे”

सिंघवी वकील है तुम्हारा और तुम्हारी सरकार ने पैसा दिया। अगर सरकार हर भ्रष्टाचारी को फ्री वकील देती है जो आम आदमी को नहीं मिलता तो कितने गरीब आम आदमियों को तुम्हारी सरकार ने सिंघवी को खड़ा किया कोर्ट में उसे बचाने के लिए। चलो इतना ही बता दो कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को क्या मोदी सरकार फ्री में वकील दे रही है? 

दरअसल सिंघवी एक कांग्रेसी होते सिर्फ धन के लालच में उस भ्रष्टाचारी के पक्ष में खड़े होते है जिसने उसी पार्टी को मलियामेट किया। कांग्रेस को भी इस मुद्दे पर सोंचना होगा। सिंघवी को सोंचना होगा कि पार्टी हित में भ्रष्टाचारी केजरीवाल का मुकदमा लड़ने से पीछे होना होगा।  

ये फ्री में वकील देने की बात शायद केजरीवाल ने तब कही थी जब ये ऐसे भ्रामक और झूठे बयान देकर लोगों को मूर्ख बना कर राजनीति में घुस रहा था तभी कलमाड़ी की बात कर रहा था लेकिन सरासर झूठ बोल रहता

किसी कानून में नहीं लिखा कि सरकार भ्रष्टाचारी को और राजा को फ्री में वकील देगी। हाँ तुम जैसे “राजा’ ने भ्रष्टाचार करके जबरन सरकार की जेब ढीली की और जनता का पैसा लुटाया

Section 12 of the Legal Services Authorities Act, 1987 के अंतर्गत जो व्यक्ति शर्तें पूरी करता है उसे कानूनी सहायता(Legal Assistance) मिलती है और उनमें शामिल हैं -

 Scheduled caste or tribe members

Victims of trafficking, begar, mass disasters, ethnic violence, caste atrocities, floods, droughts, earthquakes, or industrial disasters

Women or children

Mentally ill or disabled people

Industrial workers

People in custody, such as in a protective home, juvenile home, psychiatric hospital, or psychiatric nursing home

People with an annual income below a certain amount

अब केजरीवाल इनमे से किस श्रेणी में आता, वह बताए जो उसे और उसके गिरोह के लोगों को सिंघवी और अन्य महंगे वकील “उसकी दिल्ली सरकार” ने दिए और दोनों तरह से जनता को लूटा, पहले भ्रष्टाचार करके और फिर वकीलों की भारी भरकम फीस लेकर। अब लेकर दिखाए सरकार से एक पैसा भी सिंघवी के लिए क्योंकि अब तू मुख्यमंत्री नहीं है

“दिल्ली को दे दो आज़ादी, 

केजरीवाल से आज़ादी”

No comments:

Post a Comment