जब वर्तमान देखने के लिए राहुल गांधी अंधा है तो भविष्य क्या देखेगा; मोदी के हर काम को “जुमला” कहना कांग्रेस का “जुमला” है; रोज अपने दादा फिरोज खान की कब्र पर जाकर दिमाग देने की दुआ मांगो

सुभाष चन्द्र

ख़तम, टा टा, बाय बाय, गया - यही 4 शब्द है जिनका सहारा लिए राहुल गांधी चल रहा है और उसके कुछ चाटुकार हैं जो उसे पढ़ाते रहते है।  जयराम रमेश, पवन खेड़ा, रणदीप  सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत और केसी वेणुगोपाल - ये 5 दिशाहीन चमचे राहुल गांधी की खोपड़ी में फितूर घुसाए हुए है कि कल को राजा तू ही बनेगा यानि एक गुलाम दूसरे गुलाम से कह रहा "तू ही राजा है।" ये सब परिवार के ऐसे अंधभक्त हैं जिन्हे पार्टी से बाहर कोई घास तक डालने वाला नहीं। वैसे विदेशों में भी बैठे कुछ लोग जो राहुल को दिशा निर्देश देते रहते हैं और राहुल गांधी के सगे वालों में कुछ पाकिस्तान में हैं, कुछ बांग्लादेश में और कुछ चीन में। राहुल देश के बारे में सोंचो और उसी दिशा में काम करो। Deep State के चुंगल से बाहर निकलो, तभी कुछ तुम्हारा और कांग्रेस का भला हो सकेगा।   

लेखक 
चर्चित YouTuber 

मोदी के 11 साल को “जुमला काल” कहते हुए कांग्रेस को शर्म भी नहीं आती कल ही वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 11 साल में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं यह जुमला है क्या? हर समय महंगाई को आसमान पर बताने वाली कांग्रेस भूल जाती है कि उसके समय में inflation 12% तक रहा था लेकिन आज साढ़े 4% पर inflation को जुमला कह रहे हैं 

जिस Make in India का मजाक उडाता रहा है राहुल गांधी, उसी make in India में बने हथियारों और मिसाइलों ने पाकिस्तान को धुआं धुआं कर दिया वह भी जुमला है? RBI ने सबसे अधिक 2.70 लाख करोड़ का Dividend सरकार को दिया जो BSNL कांग्रेस राज में 14 हजार करोड़ के घाटे में था, आज वो 280 करोड़ के लाभ में है चंद्रमा पर पहुंचे, वह भी जुमला था क्या? 4 दिन पहले विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब नदी पर शुरू हुआ, वह भी जुमला है क्या? अडानी ने इस साल 75 हजार करोड़ टैक्स दिया है, सोचो 2047 में क्या होगा

जिस Digital सेवा को विफल होने की बात करते थे कांग्रेसी, वह आज सबसे उत्तम सेवा बन गई 12 करोड़ घरों में “नल से जल” पहुंचा दिया; 10 करोड़ घरों में फ्री गैस कनेक्शन दिए; 11 करोड़ शोचालय बने; हर घर में बिजली पहुंची और कांग्रेस राज में फलता फूलता नक्सलवाद आज अंतिम सांसें ले रहा है ये सब क्या जुमले हैं?

राहुल गांधी, ये सभी काम वर्तमान में हुए है और तुम कहते हो कि मोदी 2047 के सपने बेच रहे हैं जो सपने मोदी ने 11 साल पहले देखे थे, वो सब पूरे कर रहा है और 2047 के सपने भी पूरे होंगे लेकिन तुम्हारा प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा

कांग्रेस और राहुल गांधी अपने गिरेबान में झांकें तुम्हारे 10 साल में आए दिन आतंकी हमले होते थे लेकिन तुम 26/11 के बाद पार्टी कर रहे थे लेकिन आज कश्मीर में इक्का दुक्का हमलों के अलावा देश भर में कहीं आतंकी हमले नहीं हुए और इसका श्रेय हमारी ख़ुफ़िया एजेंसियों और पुलिस फ़ोर्स को जाता है

चुनाव आयोग पर कोई भी आरोप लगाने से पहले कांग्रेस ही नहीं सारे विपक्ष को भारत में हुए पहले चुनाव को याद करना चाहिए। जब नेहरू ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में अपने लाडले मौलाना आज़ाद की 6000+ वोट से हार को 3000+ वोट से जितवा दिया था। चुनाव आयोग को गुलाम बनाया हुआ था। नेहरू के विरुद्ध किसी की बोलने की हिम्मत नहीं थी। अगर हिम्मत थी राहुल के दादा फिरोज खान को। जिसके लोकसभा में खड़े होते ही नेहरू के पसीने छूटने लगते थे। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद 8 महीने बाद भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ Match Fixing से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है और यह भी कहा है कि अब यह बिहार और बंगाल में भी होगा चुनाव आयोग हो या कोई भी संवैधानिक संस्था हो, सब पर सरकार के नियंत्रण का आरोप लगाया जाना राहुल गांधी का फैशन बन गया है जिससे लगता है राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। वैसे राहुल अपने बिगड़े मानसिक संतुलन का नमूना कांग्रेस काल में ही अध्यादेश फाड़ कर दे चुका है। 

राहुल गांधी हर किसी पर आरोप लगा कर अदालतों से भागता फिर रहा है अरे आरोप लगाते हो तो कोर्ट में अपना बचाव करो और अपने आरोप सिद्ध करो तुम्हारा एकमात्र लक्ष्य है मुसलमानों की वोट पर निर्भर रह कर हिंदुओं को तोडना है लेकिन तुम्हारी समस्या यह है कि आज हिंदू मानस काफी हद तक एकजुट हो चुका है और हो रहा है

राहुल गांधी यह न कहे कि मोदी 2047 के सपने बेच रहे हैं तुम तो बस एक बात याद करो कि तुम्हारी दादी ने 55 साल पहले “गरीबी हटाओ” का सपना बेचा था और यह सपना कांग्रेस की हर सरकार बेचती रही है और आज भी बेच रही है लेकिन हर जगह फेल रही है

कांग्रेस का नया नाम है  “Congress Party of China & Pakistan”  

No comments:

Post a Comment