केजरीवाल की महत्वाकांक्षी डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू

देश की राजधानी दिल्ली में घर तक सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति के लिए सितम्बर 10 को शुरू की गई योजना के पहले दिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 21 हजार कॉल मिली। इस योजना के तहत घर बैठे 40 सेवाओं की सुविधा शुरू हो गई है और तीन माह बाद 100 तरह की सुविधाएं घर बैठे मिल सकेंगी। इस योजना का शुभारंभ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिज्ज़ा की तरह अब सरकारी सुविधाओं की भी होम डिलीवरी होगी। केजरीवाल ने दावा किया कि पूरी दुनिया के अंदर गवर्नेंस का यह एक नया मॉडल है। इसे लागू करने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा। केंद्र सरकार से लेकर उपराज्यपाल तक सभी ने इसे रोका। हमने सभी से लड़ाई लड़ते हुए इसे लागू करवाया। हालांकि कॉल की संख्या ज्यादा होने के कारण 369 बैठकें ही निर्धारित की जा सकी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम राशन की डोर स्टेप डिलीवरी लागू करवाने में जुटे हुए हैं और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। जल्द ही इसमें 30 सुविधाएं जोड़ दी जाएंगी। इस योजना के बारे में एक साथ 58 जगहों से अधिकारियों और आम जनता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बताया गया।साथ ही उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। इस योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी का पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, नया पानी या सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन सहित कुल 40 सेवाएं शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने सितम्बर 10 को यह जानकारी दी। 
सरकार ने कहा कि पहले दिन योजना को ‘‘जबर्दस्त प्रतिक्रिया ’’ मिली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इस योजना के घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे थे और हर घंटे आकड़े को देख रहे थे। दिल्लीवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक करने के लिए केजरीवाल ने सितम्बर 10 की सुबह कार्यक्रम की शुरूआत की थी। 
दिल्लीवासी फोन नंबर 1076 पर कॉल कर घर तक सेवा की आपूर्ति के लिए अनुरोध कर सकते हैं।  इसकी आपूर्ति सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक होगी। हालांकि, सेवाओं की आपूर्ति के लिए बनाया गया कॉल सेंटर चौबीसों घंटे काम करेगा। 



"आपकी सरकार, आपके द्वार"
AAP सरकार भिन्न-भिन्न सर्विसेज लाई है आपके द्वार, बहुत हुआ लाइनों में धक्के खाना अब एक फोन मिलाना और सभी सरकारी सुविधाएं अपने द्वार पर पाना।
इस बीच भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि यह योजना अपने पहले दिन ही ‘‘विफल’’ रही है। भाजपा के बयान के अनुसार तिवारी ने मीडिया की मौजूदगी में हेल्पलाइन नम्बर पर डॉयल किया लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं आया। 

DOORSTEPडोरस्टेप योजना, दलाल डोरस्टेप साबित होगी, पहले ही दिन रियलटी चेक में फेल !

बीजेपी ने DOORSTEP योजना को बताया दलाल स्टेप योजना दिल्ली बीजेपी की रियलटी चेक में ये योजना असफल साबित केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह करने की एक चेष्ठा कर रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल की योजना में इन DOORSTEP दलालों की आवश्यकता क्यों ?
योजना की घोषणा के कुछ देर बाद ही दिल्ली बीजेपी की रियलटी चेक में ये योजना असफल साबित हुईहेल्पलाइन नम्बर 1076 पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया के सामने ही फोन लगाया तो कॉल नहीं लगा। 
मनोज तिवारी ने DOORSTEP योजना को फेल बताते हुए कहा कि यह योजना दिल्ली की जनता को गुमराह करने की एक चेष्ठा है। दिल्ली या देश में न जाने कितनी नागरिक सेवायें बहुत समय से ऑन लाइन व्यवस्था के अंतर्गत हैं पर केजरीवाल ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं मानो वह कोई ऐसी योजना लाये हैं जो विश्व के लिए कोई नई योजना है। 
उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं कि यदि नगर निगम जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर भवन का नक्शा पास करने तक का काम ऑन लाइन व्यवस्था लागू कर आवेदन के साथ-साथ विभागीय स्वीकृति पत्र देना भी ऑन लाइन कर सकते हैं तो अरविन्द केजरीवाल की योजना में इन DOORSTEP दलालों की आवश्यकता क्यों ?

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गुमराह करने की राजनीति यहीं खत्म नहीं होती वह दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों के निवासियों, सफाई मजदूरों को ही नहीं दिल्ली के नगर निगमों के नेतृत्व को भी गुमराह करने में महारत रखते हैं। नगर निगमों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति के कारण अनेक निगम सेवायें प्रभावित तो होती ही हैं पर सबसे दुखद परिणाम है कि दिल्ली की सेवा में लगे निगम के सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों, शिक्षकों से लेकर अधिकारियों तक को वेतन समय पर नहीं मिलता। 

No comments: