कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी हैं जो अफ्ने किरदार को देखते हुए ऑन स्क्रीन बोल्ड सीन भी देने को तैयार हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं समीक्षा सिंह, जो सोनी टीवी के शो 'पोरस' में ओलंपियन का किरदार निभा रही हैं। वह शो में न्यूड बैक शो करने की वजह से काफी चर्चा में हैं। लेकिन समीक्षा के इरादे कुछ और ही हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर मेरे किरदार की डिमांड होगी की मैं न्यूड चलू तो मैं न्यूड चलूंगी'।
समीक्षा इस धारावाहिक के एक सीन में काफी बोल्ड नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह अपने इसी बोल्ड सीन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि बोल्डनेस सिर्फ स्किन शो करना नहीं है। आपको एक एक्टर के रूप में लोगों के सामने अपनी आत्मा दिखानी पड़ती हैं। ये आपकी सहजता नहीं बल्कि आपके किरदार की डिमांड होती है। अगर मेरा किरदार डिमांड करेगा की मैं न्यूड चलूं तो मैं चलूंगी। मैं दो बार भी नहीं सोचूंगी।
No comments:
Post a Comment