
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
'त्रिदेव' और 'विश्वात्मा' फिल्म अगर आपको याद हो तो आप हॉट एंड सेक्सी सोनम को कभी नहीं भूल सकते हैं। 90 के दशक में सोनम एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थीं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे। वो ऐसा दौर था जब एक्ट्रेस बिकिनी पहनने में कतराती थीं। किसी एक्ट्रेस ने अगर फिल्म में बिकिनी पहन भी ली तो ये खबर की हेडलाइन बन जाया करती थी।
सोनम ने 1988 में आई फिल्म 'विजय' से अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म चल गई और सोनम भी। इस फिल्म में सोनम ने जबरदस्त किसिंग सीन दिए और इसी के बाद से उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी। सोनम सच में उस दौर की सबसे लकी एक्ट्रेस थीं जिनकी पहली ही फिल्म ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।
'विजय' और 'त्रिदेव' जैसी फिल्मों ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। इतना ही नहीं त्रिदेव के गाने 'ओए ओए' के बाद से उन्हें इसी नाम से बुलाया जाने लगा। त्रिदेव की रिलीज के 1 साल बाद एक फिल्म आई 'मिट्टी और सोना'। इस फिल्म में सोनम के साथ थे चंकी पांडे लेकिन किसी ने उन्हें नोटिस तक नहीं किया। इस फिल्म में सोनम ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए।
इस फिल्म में कई जगह सोनम न्यूड सीन्स देते हुए भी दिखीं। जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस पर तहलता मच गया। उस दौर में ऐसे सीन्स देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। इस फिल्म को लेकर कहा तो ये भी जाता है कि लोग घंटों लाइन में लगकर फिल्म की टिकट खरीदते थे और सोनम के न्यूड सीन्स देखने के बाद चले जाते थे। यानी की दर्शक थिएटर में सिर्फ उनके न्यूड सीन्स को देखने के लिए आया करते थे और उसके बाद थिएटर खाली हो जाता।
सोनम का ये हॉट अंदाज उनकी सभी फिल्मों में देखने को मिला। हालांकि 'आखिरी अदालत' और 'त्रिदेव' जैसी फिल्मों में नजर आईं सोनम ने शादी के बाद फिल्में छोड़ दी। बाद में अंडरवर्ल्ड से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी की वजह से सोनम और उनके पति ने भारत छोड़ दिया और विदेश जाकर बस गए।
सोनम की पहचान ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर होती है जो अपनी कामयाबी के शिखर पर ही रिटायर हो गयीं और उन्हें कभी सेडबैक या डाउन फॉल का सामना उस तरह नहीं करना पड़ा।
निवस्त्र दृश्य देने से भी नहीं गुरेज
आज फिल्मों में पदापर्ण करने वाली लगभग हर नायिका समझती है कि बोल्ड कंटेंट परोसने से फिल्में हिट हो जाती हैं और हीरोइनों का करियर रफ्तार पकड़ लेता है। लेकिन अब दर्शक इससे ऊपर उठ चुके है। देखिये उन नायिकाओं को जिन्होंने फिल्मों में टॉपलेस और एक्टर्स के साथ बोल्ड सीन तो जमकर दिए लेकिन फिर भी करियर की दौड़ में काफी पीछे रह गयीं।

अलाना पांडे ने भी इस शूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन सभी फोटोज में वे बेहद बोल्ड लुक में दिख रही हैं। वहीं, अहान ने भी कुछ फोटोज शेयर किे हैं। आपको बता दें कि मैगजीन का ये इश्यू जनवरी मंथ के लिए हैं।
स्याली भगत: स्याली भगत ने भी फिल्म ‘द ट्रेन’ में इमरान हाशमी के साथ काफी बेड सीन्स दिए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा तारीफें नहीं बटोर पाई और न ही स्याली भगत का करियर ही बना पाई. हालांकि इस फिल्म के बाद स्याली काफी समय तक लाइमलाइट में रही थीं.
तनुश्री दत्ता: ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म में इमरान के साथ दिए बोल्ड पोज के जरिए तनुश्री ने सिनेमघरों का टैम्प्रेचर तो काफी बढ़ाया था लेकिन उनका करियर ठंडा ही रहा. साल 2004 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करनी वाली तनुश्री दत्ता ने अपने करियर के तौर पर बॉलीवुड को चुना लेकिन अब तक के करियर को देखते हुए तो साफ है कि शायद बॉलीवुड ने उन्हें नहीं अपनाया.
उदिता गोस्वामी: ‘पाप’, ‘अकसर’ और ‘ज़हर’ जैसी फिल्म से बॉलीवुड में अपनी बोल्ड इमेज बनाने वाली उदिता गोस्वामी काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और कुछ ही समय पहले उन्होंने शादी कर ली हैं.
मल्लिका शेरावत: मल्लिका शेरावत को इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मर्डर’ के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने इमरान के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए थे. इसके बाद एक बार फिर से कमबैक करते हुए मल्लिका ने हिस में काफी बोल्ड पोज दिए लेकिन उनका करियर आज कहां है सभी जानते हैं.कोईना मित्रा: बॉलीवुड की बोल्ड फिल्मों में शामिल ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में कोईना मित्रा ने काफी लंबे-लंबे इंटीमेट सीन दिए थे इसके बावजूद भी फिल्मों में अपना करियर स्थापित करने में कोईना नाकाम ही रही और इन दिनों तो जैसे उनका नाम भी दर्शक भूल से गए हैं.
रिया सेन: रिया सेन ने बिकनी से लेकर लव मेकिंग सीन तक करियर बनाने के लिए सब कुछ ट्राई किया लेकिन जब फिल्मों में उन्हें चमचमाता हुआ करियर नहीं मिल पाया तो कुछ ही दिनों पहले उन्होंने शादी कर ली.
अमृता अरोड़ा: ‘कमबख्त इश्क’ जैसी फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री अमृता अरोड़ का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं हैं. इन दिनों फिल्मों से दूर वो अकसर स्टार पार्टीज में नजर आती हैं.
पाओली डैम‘: हेट स्टोरी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली पाओली डैम ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में बोल्डनेस से सभी को चौंका दिया था लेकिन इसके बाद उनका करियर किस मुकाम पर से भी किसी से नहीं छुपा है.
सोनल चौहान: सोनल चैहान ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जन्नत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने इमरान के साथ लिप लॉक भी फिल्माए थे. इसके बाद फिल्म ‘3G’ में को स्टार नील नितिन मुकेश के साथ भी लिप लॉक फिल्माए लेकिन अभी तक वो दर्शोकों को कुछ नया नहीं परोस पाई हैं.
समीरा रेड्डी: साल 2004 में आई फिल्म ‘मुसाफिर’ में महेश मंजरेकर से साथ समीरा रेड्डी ने काफी इंटीमेट सीन दिए थे. इसके बाद कुछ एक आइटम सॉन्स तक ही उनका करियर सिमट कर रह गया. आज की पीढ़ी तो शायद उनका नाम तक न जानती हो.
नेहा कक्कड़ : बॉलीवुड इंडस्ट्री मे इंडियन प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने बहुत ही कम समय मे अपनी जगह बना ली है। इंडियन आइड्ल 2 से सिंगिंग मे कदम रखने वाली नेहा अपनी रील लाइफ के साथ रियल लाइफ मे भी काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। लोग उन्हे इंडियन शकीरा और सेल्फी क्वीन के नाम से बुलाते हैं।अवलोकन करें:--
देखिए वर्ष 1985 में आई टार्जन फिल्म ने मानो फिल्म जगत में भूचाल ही मचा दिया और अगर इस फिल्म की ऐक्ट्रेस की बात करें तो किमी काटकर का इस फिल्म में अहम रोल था जिन्होंने अपनी अदाओं से इस फिल्म को और हॉट बना दिया।यह बॉलीवुड की टार्जन पात्र पर आधारित फिल्म थी जिसमे एक ऐसे इंसान का चित्रण किया गया था जो बचपन से लेकर जवानी तक जंगलों में ही भटकता रहता है और जानवरों जैसा व्यवहार करता है और केवल जानवरों जैसी ही खाना भी खाता है।
इस फिल्म में टार्जन की भूमिका हेमंत बिर्जे ने निभाई थी, और इस फिल्म की ऐक्ट्रेस किमी काटकर थी।
अक्सर फिल्मों में हॉट व बोल्ड सीन देखकर लोग बोल उठते हैं कि एक्ट्रेस यह सब कैसे करती है। कई बार तो लोग जबर्दस्त इंटीमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस को कुछ अलग ही नजरों से देखते हैं। शायद अधिकांश लोगों यह नहीं पता कि ये सीन शूट कैसे होते हैं और न ही उन्हें बॉडी डबल के बारे में पता है। चलो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं कि ये सीन कैसे शूट होते हैं...
'डार्क चॉकलेट':हाल ही में शीना बोरा मर्डर केस पर बेस्ड फिल्म 'डार्क चॉकलेट' रिलीज हुई है। इस फिल्म में रिया सेन ने बोल्ड सीन देख लोग हैरान रह गए है। कई जगह उनकी बॉडी से कपड़े हटे हैं। हालांकि रिया का कहना है कि यह सब शूट का कमाल है।
'एक पहेली लीला': फिल्म एक 'एक पहेली लीला' तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में सनी लियोन ने को-एक्टर रजनीश दुग्गल के साथ इंटीमेट सीन बॉडी डबल के साथ किए थे। शूटिंग में बॉडी डबल में उनके पति डेनियल वेबर थे।
सात खून माफ: फिल्म सात खून माफ में प्रियंका का एक सीन काफी चर्चा में रहा था। इस सीन में प्रिंयका ने अपना टॉप उतारा था। जिसे देख शायद आप सोच रहे होंगे कि यह सीन प्रियंका ने किया था तो आप गलत हैं। इसमें उनकी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था।
एक छोटी सी लव स्टोरी: फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी तो आपको याद ही होगी। इसमें मनीषा के इंटीमेट सीन को लेकर काफी हंगामा भी मचा था। शायद इसके पीछे लोगों को हकीकत नहीं पता थी। इस फिल्म में मनीषा ने बॉडी डबल के साथ शूटिंग की थी।
बैंडिट क्वीन: बैंडिट क्वीन फूलन देवी की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में भी कई ऐसे सीन थे। जो काफी चर्चा में रहें। शायद लोगों को यह नहीं पता था कि जब गैंगरेप के बाद ठाकुर दारा फूलन को न्यूड कर कुएं से पानी के लिए भेजा जाता है कि उसमें बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था।
प्रियंका ने लिया बोल्ड अवतार
प्रियंका चोपड़ा का रुतबा आजकल किसी इंटरनेशनल स्टार से कम नहीं है। जिस स्टाइल में वो कई इंटरनेशनल मैगजीन्स के लिए सिजलिंग और बोल्ड फोटोशूट करवा रही हैं उसे देखकर तो यही कहा जाएगा। रिसेंटली प्रियंका ने GQ मैगजीन के ग्लोबल एडीशन के लिए काफी बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में प्रियंका टॉपलेस होकर सुपर हॉट पोज दे रही हैं।
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनती हैं, जो नामी-गिरामी अभिनेता और अभिनेत्रियों को लेकर बनाई जाती हैं. जाहिर है कि ऐसी फिल्मों का बजट भी बड़ा होता है. इन बातों के बावजूद फिल्म चलने की कोई गारंटी नहीं होती है. इसके विपरीत अनेक फिल्में कम चर्चित हीरो-हिरोइन को लेकर बनाई जाती हैं और कभी-कभार ये हिट भी हो जाती हैं.
तौबा तौबा फिल्म साल 2004 में प्रदर्शित हुई थी, जिसमें लक्ष्मीकांत बोर्डे, अमीन गाजी, अयूब खान, पायल रोहतगी ने अभिनय निभाया था. इसमें एक किशोर अपनी नई पड़ोसन से एक रात सेक्स संबंध कायम करता है, पर अगली सुबह उसे मृत पाता है.
फिल्म में राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे उम्रदराज अमीर आदमी का किरदार निभाया था, जो जवान एयर होस्टेस से शादी तो रचाता है, पर बाद में खुद को ठगा महसूस करता है.
कैटरीना कैफ की पहली फिल्म है. इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे, गुलशन ग्रोवर ने किरदार निभाया था.
https://twitter.com/i/status/1070634915480420352
https://twitter.com/i/status/1024181535363264512https://twitter.com/i/status/1076114487084752897
मस्तानी- लॉस्ट इन अ क्राउड ऑफ टूमस्तानी फिल्म में मनीष वाधवान, अक्षय बेदी, स्वाति वर्मा आदि ने अभिनय किया है.
बेडरूम पार्टनर में रॉकी, शिरी खान, निशा आदि ने किरदार निभाया, जबकि निर्देशन था जुगनू का.
रेन रेन एक अंधी लड़की की कहानी है, जो रेन के फोबिया का शिकार है. इस फिल्म में मेघना नायडू मुख्य भूमिका में हैं.
फिर एक बार रीटेक में रज्जाक खान, आर्यन सिंह, संगीता तिवारी और उर्वशी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
स्मार्ट, सेक्सी, डेंजरसइस फिल्म में ईशा कोप्पिकर, प्रीति झंगियानी, तारा शर्मा आदि ने अभिनय किया है. निर्देशन विकी रानावत ने किया है.








No comments:
Post a Comment