मुनफ पटेल, राजीव शुक्ला और हार्दिक पांड्या
अभी तक बॉलीवुड, टॉलीवुड और सियासत में सेक्स सम्बंधित समाचार प्रकाश में आते रहते हैं, लेकिन क्रिकेट में सेक्स का समाचार हैरान करने वाला है। वैसे हैरान भी नहीं होना चाहिए, क्योकि पीछे अंतरराष्ट्रीय खेलों में खिलाडियों को कण्डोम वितरित करने का समाचार भी आ चुका है। (नीचे दिए लिंक का अवलोकन करें)उस समय भी शायद ही कोई मीडिया होगा, जिसने प्रश्न किया हो कि खिलाडियों को कण्डोम किस लिए? शायद इसी कारण क्रिकेट में सेक्स समाचार को भी मीडिया ने जगह नहीं दी।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर रियाज भाटी की बीवी रहनुमा भाटी ने आरोप लगाया है कि उनके शौहर ने उन्हें जबरन अपने बिजनेस पार्टनर्स और हाई प्रोफाइल लोगों के साथ सोने को मजबूर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, मुनफ पटेल समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस नेता व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला और किसी पृथ्वीराज कोठारी पर भी गैंगस्टर की बीवी ने रेप के आरोप लगाए हैं।
COMPLAINT COPY EXCLUSIVE‼️ https://t.co/Nj2U9UoA8P pic.twitter.com/o5uWCoDfLx
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) November 10, 2021
PART 2 OF COMPLAINT COPY ‼️ pic.twitter.com/XGkAnMGwk3
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) November 10, 2021
रहनुमा भाटी का कहना है कि उनके शौहर रियाज भाटी ने उन्हें जबरन हाई प्रोफाइल लोगों के साथ सेक्स करने को कहा। रहनुमा ने इस मामले में अभी कोई तारीख, जगह से जुड़ी जानकारियाँ नहीं दी है। लेकिन शिकायत में पांड्या, पटेल और शुक्ला का नाम दिया गया है।
संबंधित शिकायतपीड़िता कोशिश कर रही है कि वो पुलिस में इस मामले की एफआईआर करवा दे। उन्होंने कथिततौर पर कहा,
“मैं पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश कर रही हूँ, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे। मेरा आवेदन सितंबर में जमा हुआ था। अब नवंबर आ गया है। मैंने विभिन्न स्तरों पर पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन मुझसे पैसे माँगे गए, पर मैं भ्रष्टाचार क्यों बढ़ाऊँ? मैं अपनी जगह पर सही हूँ। ये वो हैं जो अपराधी हैं।”
रहनुमा ने अपने शौहर पर भी मैरिटल रेप के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनसे जबरन सेक्स 2012 में पहली बार करवाया गया था। इसके बाद उनकी कुछ तस्वीर और वीडियोज को लेकर उन्हें धमकाया जाता रहा और बीच में उनके बच्चों को नुकसान पहुँचाने की धमकी भी दी गई। उन्होंने बताया कि मुनफ पटेल के साथ उन्हें होटल में रहने सेक्स करने को कहा गया था। वहीं हार्दिक पांड्या उनके पास तब आए थे जब वो पूरी तरह नशे में धुत थे। उनके साथ दो दोस्त भी थे। सबने उनके साथ अप्राकृतिक संबंध (ओरल सेक्स, एनल सेक्स) बनाए थे।
संबंधित शिकायतरहनुमा ने शुक्ला को लेकर कहा कि जब उन्हें राजीव के साथ सोने को कहा गया तो उन्हें बाद में पता चला कि वो क्रिकेट से जुड़े हैं। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो राजीव और उनके दोस्तों के सामने उनको मारा गया। वह कहती हैं, “राजीव और उसके दोस्तों ने मुझे अपने सामने नंगा नचाया। मैंने दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश की लेकिन राजीव ने मेरे हाथ बाँध दिए। इसके बाद उसने अपने दोस्तों से मेरे साथ सेक्स करने को कहा और फिर उसने मेरा रेप किया।”
Women Empowerm Vadra Gandhi Style.
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) November 11, 2021
Their leader @ShuklaRajiv who comes from Kanpur Uttar Pradesh & Blue Eye Man Of @priyankagandhi is accused of serious rape charges will Priyanka & @RahulGandhi Sack Mr Shukla.
Do Read What Kind Monster Mr Shukla is 👇😡 pic.twitter.com/CVBiOoHqnG
Media to kabse Nehruddin Dalali Inc ke haathon biki huyi hai. Agar media ne aona kaam kiya hota to Nehruddin Dalali Inc kabhi ki khatm ho chuki hoti. Dawoodwood, cricket, politics, media gutter hain.
— Saurabh Kishore😷🇮🇳 (@wdamidoinhere) November 11, 2021
पीड़िता कहती हैं कि समाज में होने वाली बदनामी के डर से इतने समय तक चुप थीं और इन लोगों के विरुद्ध आवाज नहीं उठा पा रही थीं। लेकिन बता दें अब डीएसपी मंजूनाथ शिंघे ने इस केस पर संज्ञान लिया है। अभी आगे कोई जानकारी नहीं आई है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शिकायत में राजीव शुक्ला का नाम होने के कारण कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से पूछा जा रहा है कि आखिर शुक्ला के विरुद्ध कब कार्रवाई होगी।
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment