पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बात कहते थे कि 'कांग्रेस ही कांग्रेस को ख़त्म करेगी', वह शत-प्रतिशत ठीक साबित हो रही है, क्योकि आदमी गलतियों और ठोकर से सीखता है, लेकिन कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपशब्द बोलना बंद नहीं कर रही, जो कांग्रेस को उतना पीछे धकेल रही है। 2002 गुजरात दंगों से लेकर अब तक लगभग 90 गालियां दी जा चुकी हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी नेताओं द्वारा देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा सोमवार (20 फरवरी, 2023) को जब अडानी स्टॉक विवाद मामले में मीडिया से बात कर रहे थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिताजी को लेकर अपमानजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘ जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ सॉरी दामोदरदास मोदी को क्या प्रॉब्लम है? ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है? नाम भले ही दामोदरदास है लेकिन काम गौतम दास का करते हैं।’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जिस तरह मजाकिया अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी के पूज्य पिताजी दामोदरदास मोदी का नाम लिया, वो कांग्रेस की निचले स्तर की मानसिकता को दर्शाता है। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूलकिट का एक के बाद एक पर्दाफाश हो रहा है, इससे कांग्रेसी पूरी तरह हताश और निराश है। उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। इसलिए उनकी जुबान भी लड़खड़ाने लगी है।
इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता !!
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) February 19, 2023
कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी , कभी सोचा नहीं था।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी के पूज्य पिताजी का नाम किस प्रकार ले रहे हैं जरा सुनिए !!
एक गरीब के बेटे का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस आजतक नहीं हज़म कर पाई। pic.twitter.com/0Um9uR0oCn
पीएम मोदी के पिताजी का अपमान
20/02/2023
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा जब अडानी स्टॉक विवाद मामले में मीडिया से बात कर रहे थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दिवंगत पिताजी को लेकर अपमानजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘ जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ सॉरी दामोदरदास मोदी को क्या प्रॉब्लम है? ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है? नाम भले ही दामोदरदास है लेकिन काम गौतम दास का करते हैं।’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की तानाशाह से तुलना
08/01/2023
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना तानाशाह से की। खड़गे ने कहा कि हर बात के लिए मोदी-मोदी…लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। लोकतंत्र में अगर एक व्यक्ति को आप को भगवान बनाते हैं, तो फिर लोकतंत्र नहीं रह जाता। यह कदम तानाशाही की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास शक्ति है और आप एकजुट हैं, तो आपकी वैल्यू मिलेगी। लेकिन अगर आप एकजुट नहीं हैं, हर कोई आपको बांटकर राज करने वाला सिद्धांत आपके ऊपर लागू करेगा, जैसा अंग्रेजों ने किया था और अब मोदी कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की चूहे से तुलना
19/12/2022
राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना चूहे से करते हुए कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है। वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं।
No comments:
Post a Comment