आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर पुलिस बुलाई है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें CM आवास के भीतर पीटा गया।
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल अपने जेल जाने पर अपनी जगह अपनी पत्नी सुनीता को सौंपने के पक्ष में हैं, जिसका पार्टी में ही बहुत विरोध है। लेकिन केजरीवाल को किसी पर विश्वास नहीं। इस बीच स्वाति ने मुख्यमंत्री पद के अपना नाम जैसे ही रखा, स्वाति पर अभद्र गोली गलोच के साथ खूब मार पिटाई हो गयी। जिससे वह शंकाएं सच होती नज़र आ रही है कि केजरीवाल के जेल जाने पर ख़त्म हो जाएगी। लेकिन आज की हरकत से लगता है कि जून 2 को दोबारा जेल जाने से पहले ही आम आदमी पार्टी टूट जाएगी? क्योकि स्वाति के साथ मारपीट होना बहुत कुछ कह रहा है। स्वाति केजरीवाल के लिए किसी भी सीमा तक जाकर कुछ भी तैयार को रहने वाली वफादार है। राज्य सभा भी उसी का नतीजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (13 मई, 2024) को AAP की राज्यसभा सांसद CM आवास पहुँची थीं। यहाँ उनके साथ केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मारपीट की। उन पर हमला किया। इसके बाद मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन किया।
CM आवास पर मारपीट की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुँची। बताया गया कि स्वाति मालीवाल CM आवास से निकल कर पुलिस थाने भी पहुँच गईं। बताया गया कि यह मारपीट की घटना सोमवार सुबह 10 बजे CM आवास के भीतर हुई।
Swati Maliwal has accused Kejriwal's PA Bibhav Kumar of assault and harrasment.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) May 13, 2024
She alleges that Bibhav thrashed MP Swati Maliwal on orders Delhi CM Arvind Kejriwal.
Is this some escape plan by Kejriwal from ED, CBI?
It's fishy!! pic.twitter.com/0J7XjqpQj1
दिल्ली शीशमहल में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की जमकर पिटाई...
— ocean jain (@ocjain4) May 13, 2024
स्वाति मालीवाल ने 2 बार पुलिस से सहायता मांगी...
2 खबरे इंडिया टीवी और टाइम्स नाउ के अनुसार सुनीता केजरीवाल और स्वाति मालीवाल के बीच पहले हाथापाई हुई फिर केजरीवाल और उसके पीए ने स्वाति को पीटा...
ये… pic.twitter.com/7WAA1anvp8
केजरीवाल और स्वाति मालीवाल पुराने दोस्त हैं, बहुत करीबी और भरोसेमंद सहकर्मी हैं। इसलिए केजरीवाल के पीए द्वारा उन पर हमला करना बहुत बड़ी बात है। संभावित कारण:
— Rahul Gupta (𝐌𝐨𝐝𝐢'𝐬 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲) (@rahulguptaglg) May 13, 2024
1) सुनीता केजरीवाल को उनसे परेशानी है, इसलिए कुछ घरेलू कलेश
2) स्वाति को सीएम पद की उम्मीद थी, वह केजरीवाल को जेल जाने…
IndiaTV ने डिलीट किया ट्वीटWTAF!!! Swati Maliwal is claiming her own Chief Minister assaulted her??? https://t.co/3qFs81W2XL pic.twitter.com/pCPa1jKXrB
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) May 13, 2024
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को एक फोन कॉल में यह भी कहा कि विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कहने पर की। बताया गया कि इस मामले में दो बार फोन किया गया। यह भी बताया गया कि पुलिस के पहुँचने पर स्वाति मालीवाल मौके पर नहीं मिली। वह दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने पहुँच चुकी थी।
केजरीवाल, उनके निजी सचिव विभव कुमार और स्वाति मालीवाल ने अभी आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ नहीं कहा है। दिल्ली पुलिस ने भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी है। उत्तरी दिल्ली के DCP भी सिविल लाइन्स थाने में पहुँचे हुए हैं।
जिन विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल को पीटने का आरोप लगा है उन्हें विजिलेंस हटाने की कार्रवाई कर चुकी है, विजिंलेंस ने कहा था कि उनकी नियुक्ति नियमानुरूप नहीं थी। बिभव कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सरकारी अधिकारी को उसके कामकाज से रोकने और नुकसान पहुँचाने का मामला दर्ज है।
1 comment:
Is this in violation of Payrole conditions as set by SC?
Post a Comment