लोकसभा अध्यक्ष के नाम संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क के विरुद्ध लोकसभा की आचार समिति के लिए शिकायत

सुभाष चन्द्र 

लोकसभा की आचार समिति (Ethics Committee) में किसी भी नागरिक को किसी भी सांसद के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने की अनुमति है और ऐसी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष को भेजी जाती है।  इसलिए नीचे श्री ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष के नाम जो शिकायत लिखी गई है, उसे हर व्यक्ति अपने नाम से ईमेल से स्पीकर को भेजे उनका ईमेल address है -

speakerloksabha@sansad.nic.in

birla.om@sansad.nic.in 

माननीय ओम बिरला जी, 

लोकसभा अध्यक्ष,

संसद भवन, दिल्ली 

लेखक 
चर्चित YouTuber 

विषय: लोकसभा की आचार समिति में संभल से लोकसभा सदस्य श्री जियाउर रहमान बर्क के विरुद्ध एक सांसद के नाते किए गए कदाचार के बारे में शिकायत उन्हें लोकसभा से बर्खास्त करने की अपील यदि जांच में उनके विरुद्ध आरोप सही पाए जाएं

महोदय -

कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि श्री रहमान बर्क अपने निवास पर बिजली की भारी खपत कर रहे थे लेकिन बिजली का बिल 10 वर्ष से भी अधिक समय से नहीं भर रहे थे उनके घर में 2 किलोवाट का कनेक्शन था लेकिन उनके घर में इतने बिजली के उपकरण थे जो बिजली की खपत 16.48 किलोवाट की कर रहे थे ये उपकरण बताए गए है -

-AC - 3; 

-Bulbs - 83;

-पंखे - 19;

-गीज़र - 8;

-हीटर - 14;

-टीवी सेट - 9;

-फ्रिज - 4;

-माइक्रोवेव - 6;

-टोस्टर -  3;

-Dishwasher - 3;

-washing machines - 4 और अन्य भी 

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री जियाउर रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया है

श्री बर्क के परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी और एक पुत्र है जिनके लिए इतने उपकरण स्वाभाविक प्रतीत नहीं होते परिवार के लिए जितने भी उपकरण उपयोग किए जाएं, यह मायने नहीं रखता लेकिन बिजली का बिल न अदा करना अपराध की श्रेणी में आता है और यह एक सांसद के रूप में दुराचार है

सांसद किसी भी देश के हों, वे Lawmaker कहलाते हैं और क़ानूनहंता Lawmaker नहीं हो सकता श्री बर्क के कृत्यों से संसद की गरिमा को निश्चित रूप से ठेस पहुंची है जो सांसद स्वयं इस तरह की चोरी में लिप्त हो, वह अपने क्षेत्र में लोगों को भी चोरी करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है

अतः आपसे अनुरोध है कि यह शिकायत लोकसभा की Ethics Committee को भेजी जाए जिस पर गहन जांच की जाए यदि उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यवाही के संदर्भ में ये आरोप Ethics Committee द्वारा सही पाए जाते हैं तो श्री जियाउर रहमान बर्क को न केवल वर्तमान लोकसभा से बर्खास्त किया जाए बल्कि भविष्य में उन्हें कोई भी चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जाए

आशा करता हूं मेरी इस शिकायत पर उचित कार्यवाही की जाएगी

No comments: