उत्तर प्रदेश : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी की FIR: मीटर रीडिंग लेने आए अधिकारियों को धमकाया, कहा- सपा सरकार आने पर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को देख लूँगा; क्या सांसद गुंडागर्दी से जनसेवा करेगा?

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी की मिसाल संभल के सांसद के परिवारजनों ने दिखा दी। अब देखना है कि क्या उत्तर प्रदेश ऐसे अराजक तत्वों को वोट देगा? एक तो चोरी ऊपर से सीना जोड़ी। क्या अखिलेश यादव ऐसे ही अराजक तत्वों के सहारे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे? जब समाजवादी पार्टी का सांसद ही बिजली चोरी करेगा तो प्रदेश में बिजली चोरी कैसे रुकेगी?    
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग ने गुरुवार (19 दिसंबर 2024) की सुबह तलाशी ली। इस दौरान बर्क के घरवालों ने बिजली के मीटर की जाँच करने से टीम को रोका और जूनियर इंजनीनियर को धमकी भी दी। इसके बाद धमकी देने का FIR की जा रही है। टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस, रैपिड ऐक्शन फोर्स और PAC के जवान भी मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर डीके गुप्ता ने बताया, “दो JE और दो एसडीओ सहित पाँच लोगों की टीम सुबह उनके (जियाउर्रहमान बर्क) घर गई थी। वे (परिवार के सदस्य) बिजली की चेकिंग नहीं करने दे रहे थे, लेकिन फिर जूनियर इंजीनियर (जेई) ने ताला खोल दिया। उन्होंने जेई को भी धमकी दी, इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।”

सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने आगे बताया, “(जियाउर्रहमान बर्क के घर) कुल 16.5 किलोवाट का लोड दर्ज किया गया। 2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे। इनमें से एक जियाउर्रहमान बर्क के नाम पर और दूसरा उनके दादा (शफीकुर रहमान बर्क) के नाम पर है। जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मीटर की एमआरआई भी कराई गई है।”

सांसद जियाउर्रहमान के अब्बू ममलूक रहमान बर्क ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे।” इसके बाद बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ धमकी देने की FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। वहीं, बिजली चोरी के मामले में एक FIR पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। बर्क के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

अवलोकन करें:-

उत्तर प्रदेश : क्या समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर्रहमान बर्क बिजली चोरी करते हैं? घर में एसी और

दरअसल, सांसद जियाउर्रहमान के घर में बिजली के दो मीटर लगे हैं। इन मीटरों में टेम्परिंग यानी छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। यही कारण है कि बीते एक साल में उनके घर में बिजली के मीटर की रीडिंग जीरो रही। इसके बाद कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान के घर के पुराने मीटर को जब्त करके जाँच के लिए भेज दिया था और उसकी जगह पर नई और स्मार्ट मीटर लगाए थे।

No comments: