खत्म हुआ इजरायल का एक और बड़ा दुश्मन, हिजुबल्लाह लीडर मोहम्मद अली हमादी को लेबनान में घर के बाहर ही गोलियों से उड़ाया


इजरायल और हिजुबल्लाह में तनाव के बीच ही हिजुबल्लाह के एक टॉप लीडर मोहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई। यह घटना लेबनान के बेक्का जिले में उसके घर के बाहर हुई। हमादी पर 2 कारों में सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियाँ चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी बेका जिले के मचगराह में हिजुबल्लाह नेता मोहम्मद अली हमादी को अज्ञात बंदूकधारियों ने निशाना बनाया। हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। हालाँकि, अन-नाहर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह हत्या राजनीतिक नहीं थी, बल्कि एक चार साल पुराने पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है। ईरानी एजेंसी IRNA ने भी इसकी पुष्टि की है।

इजरायली मीडिया में इसे हिजुबल्लाह के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। वहीं लेबनानी प्रशासन ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। हमादी की हत्या ऐसे समय में हुई है जब इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू है और हिजुबल्लाह नेता नसरल्लाह समेत टॉप लीडरशिप खत्म हो चुकी है।

No comments: