कांग्रेस में भाजपा समर्थक कांग्रेस को जीरो दे रहे हैं; ये राहुल गांधी की खोज है, कि पार्टी में लोग भाजपा के लिए काम करते हैं

सुभाष चन्द्र

कहते है दीपक तले अँधेरा होता है और यह बात सिर्फ राहुल ही नहीं पूरे गाँधी परिवार पर लागु होती है। ये परिवार जितना उल्टा-सीधा बोलेगा बीजेपी को उतना ही फायदा होगा।  

अभी 2 दिन पहले राहुल गांधी ने गुजरात दौरे पर धमाका किया था कि कांग्रेस में बहुत लोग हैं जो भाजपा के लिए काम करते हैं और अगले ही दिन दिग्विजय सिंह ने पूछ लिया कि राहुल गांधी पार्टी से भाजपा समर्थकों को कब निकाल रहे हैं?

अब पार्टी में लोग भाजपा के लिए काम कर रहे हैं या नहीं यह तो राहुल गांधी ही जाने लेकिन आज हरियाणा के निकायों के चुनाव में 10 में 9 मेयर भाजपा के चुने गए, एक निर्दलीय है और कांग्रेस दिल्ली की तरह ज़ीरो हासिल कर पाई। यहां तक हुडा के गढ़ में भी कांग्रेस लुट गई

लेखक 
चर्चित YouTuber 
अभी हरियाणा विधानसभा में हार से कांग्रेस उबर भी नहीं पाई थी और निकाय चुनावों में सूपड़ा ही साफ़ हो गया - यह भी याद रहे हरियाणा विधानसभा में अभी तक कांग्रेस अपना विपक्ष का नेता भी नहीं चुन सकी है

जनवरी, 2025 में हुए उत्तराखंड निकायों के चुनाव में भी भाजपा के 11 में से 10 मेयर चुने गए थे और कांग्रेस को वहां भी ज़ीरो मिला था 

उसके बाद फरवरी, 2025 में हुए छत्तीसगढ़ निकायों के चुनाव में भाजपा के सभी 10 मेयर चुने गए थे और कांग्रेस को यहां भी ज़ीरो मिला था नगर पालिका की 49 सीट में भाजपा को 35 सीट मिली, कांग्रेस को 8, “आप” को 1 और 5 निर्दलीयों को मिली इसके साथ ही नगर पंचायतों की 114 सीटों में भाजपा को 81, कांग्रेस को 22, बसपा को 1 और निर्दलीयों को 10 सीट मिली थी

लेकिन जहां तक इन तीन राज्यों में मेयर चुने जाने की बात है कांग्रेस को हर जगह ज़ीरो मिला है, फिर भी अडानी का भूत अभी भी नहीं उतर रहा और देश में अराजकता फ़ैलाने की कोशिश जारी है क्योंकि अब वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर संसद को ठप करते हुए कांग्रेस मुस्लिमों को सड़के जाम करने के लिए भड़का रही है

तेलंगाना का मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी रो रहा है कि पैसा नहीं है उसकी सरकार के पास और वह मुफ्त रेवड़ियों के वादे पूरे नहीं कर सकता। उसने कहा है कि मुफ्त रेवड़ियों के लिए सभी दलों को सोचना पड़ेगा क्योंकि उसे सरकार में बैठने के बाद पता चला है कि ऐसे वादे पूरे करना संभव ही नहीं है

कांग्रेस अब स्वाहा होती नज़र आ रही है कांग्रेस को स्वाहा करने का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा, कांग्रेस ही जाने हर बात पर मोदी विरोध और उसे रोज कोसना किसी काम नहीं आएगा

No comments: