भटिंडा में बिहार के छात्रों पर हमले की रिपोर्ट्स (फोटो साभार: Bhaskar/X_SatyamS66192465)
पंजाब के बठिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी के कैंपस में बिहार के छात्रों पर हमलों की खबर आ रही है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहारी छात्रों को निशाना बनाकर तलवारों से हमला किया गया। कई छात्रों के सिर फट गए, हड्डियाँ टूट गईं और खून से लथपथ हालत में वो मदद की गुहार लगा रहे हैं।
बठिंडा के गुरु काशी यूनिवर्सिटी के पीड़ित छात्रों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से हालात भयावह बने हुए हैं। इनमें बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, एमसीए, एमबीए जैसे कोर्स के छात्र शामिल हैं, जो पढ़ाई के लिए घर से इतनी दूर आए थे। लेकिन अब उनकी जान पर बन आई है।
छात्रों ने बताया कि हमलावरों में स्थानीय लोग भी शामिल थे, जिन्होंने बेरहमी से तलवारें चलाईं। दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हैं और कुछ की हालत गंभीर है। छात्रों का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने उनकी मदद करने की बजाय उल्टा बिहारी छात्रों को ही हिरासत में ले लिया।
पंजाब में बिहारी छात्रों पर हमला..
— News18 Bihar (@News18Bihar) March 21, 2025
गुरु काशी यूनिवर्सिटी में हमला.. छात्रों ने NEWS18 के जरिए CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार pic.twitter.com/SiUZYHs2qE
छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड भी हमलावरों के साथ मिले हुए थे और उन्होंने फायरिंग तक की। लहूलुहान छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को मेल भेजकर मदद माँगी है। इस घटनाक्रम से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
Attack on bihari student in bhatinda guru kashi university @PunjabPoliceInd @aajtak @Chandnii__ @yadavtejashwi pic.twitter.com/bIZllKxyrc
— A HUMAN FROM INDIA (@KhanBha01475944) March 21, 2025
"Bihari student brutally beaten by local students at Guru Kashi University, Punjab! Where is student safety? Authorities must act now! @CMofBihar @ugc_india @EduMinOfIndia @PunjabGovtIndia #JusticeForBihariStudents #StudentSafety" https://t.co/eeo3tL1EZA
— Deepu Kumar Tiwari (@DeepuKumarTiw12) March 21, 2025
वहीं, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एसके बावा ने कहा कि ये झगड़ा बिहारी और पंजाबी छात्रों के बीच नहीं, बल्कि बिहार के छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ था। एक गुट ने अपने स्थानीय दोस्तों को बुला लिया, जिससे बात बिगड़ गई। डॉ. बावा ने कहा कि हमलावर छात्रों की पहचान कर ली गई है और उन्हें यूनिवर्सिटी से निकाल दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment