रोज हैंडग्रेनेड लेकर महाकुंभ में हमला करने निकलता था खालिस्तानी आतंकी, UP पुलिस को देख दुबक जाता था: मिट्टी के टीले में गुफा बनाकर रहता था


प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई। बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह एंट्री पॉइंट से 1 किमी दूर मिट्टी के टीले में गुफा बनाकर छिपा था। 6 मार्च को सुबह 3:30 बजे यूपी STF और पंजाब पुलिस ने कौशांबी के कोखराज से उसे गिरफ्तार किया। लाजर अमृतसर के कुरलियान गाँव का रहने वाला है और ISI से जुड़ा था। वह BKI के जर्मन मॉड्यूल हेड स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का खास था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को गुफा से 3 ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, पिस्टल और बिस्तर मिले। लाजर रोज ढाबे पर खाना खाता और मोबाइल चार्ज करता था। हर दिन हैंडग्रेनेड लेकर निकलता, पर हाई सिक्योरिटी की वजह से ब्लास्ट नहीं कर सका।

पूछताछ में उसने बताया कि वह 14 फरवरी के अमृत स्नान से पहले कौशांबी आया था। NH-2 से 1 किमी दूर गुफा में रहकर हमले की प्लानिंग कर रहा था। महाकुंभ में पुलिस की चक्रव्यूह सुरक्षा ने उसे रोक दिया। अब लाजर को कौशांबी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा के मुताबिक, वह खामोश रहता है और CCTV से निगरानी हो रही है।

No comments: