एक और प्रमाणित कांग्रेसी सुप्रीम कोर्ट का CJI बनेगा; अगर सुप्रीम कोर्ट कानून का उल्लंघन कर सकता है तो सरकार को भी परंपरा तोड़ देनी चाहिए

सुभाष चन्द्र

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने अगले चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश कर दी है। अभी एक कांग्रेसी नेता के बेटे जस्टिस जेबी परदीवाला ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राष्ट्रपति को आदेश दे दिए और संविधान में संशोधन कर दिए जो केवल संसद कर सकती है

लेखक 
चर्चित YouTuber 
अगर सुप्रीम कोर्ट के जज संविधान को ताक पर रख कर फैसले कर सकते हैं और कानून तोड़ सकते हैं तो अब समय आ गया है कि सबसे वरिष्ठ जज को चीफ जस्टिस बनाने की परंपरा को सरकार भी तोड़ दे बीआर गवई तो खुले कोर्ट में कह चुके हैं कि वे कांग्रेस परिवार से आते हैं और इसलिए ही उन्होंने राहुल गांधी को मानहानि के केस में 2 साल की सजा निलंबित करके बचा लिया वैसे भी गवई के कई फैसले सरकार के विरोध में ही रहे है ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा को कानून में संशोधन होने के बाद भी गवई ने ही हटा कर दम लिया था और वह सीधा सीधा कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए किया था 

बीआर गवई के पिता रामकृष्ण सूर्यभान गवई लंबे समय तक कांग्रेस में रहे जिनकी मृत्यु 2015 में हुई इनका भाई राजेंद्र गवई भी प्रमुख राजनेता है पिता 2006 से 2012 तक सिक्किम के गवर्नर और 2008-2011 तक केरल के गवर्नर रहे, 1964 से 1994 तक महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य थे और 12 वीं लोकसभा के सदस्य थे

सरकार गवई को चीफ जस्टिस बनाने से मना भी कर सकती है और सुप्रीम कोर्ट के तानाशाही फैसलों को देखते हुए यह कह सकती है कि राजनीतिक परिवार का व्यक्ति चीफ जस्टिस नहीं बन सकता क्योंकि उसकी निष्ठा पार्टी की तरफ झुकी रहेगी जैसे राहुल गांधी के मामले में रही

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एक साधु प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, वो नीच के साथ नीच नहीं होना जानते लेकिन गवई को फिर लगता है कुछ भय है और इसलिए अंबेडकर जयंती पर गवई ने मोदी जी के लिए कहा -

“ The country is having a prime minister, who comes from a humble background belonging to Backward Classes and who take pride in saying that it is because of constitution of India, that he could be Prime Minister of India”.

लेकिन बीआर गवई जिस कांग्रेस पार्टी के परिवार से आते हैं, उस पार्टी के लोग मोदी की जाति के लिए कितनी अपमानजनक बातें करते हैं खासकर वह राहुल गांधी जिसे गवई ने बचाया था 

वैसे ये भी केवल 6 महीने के लिए चीफ जस्टिस बनेंगे लेकिन सोनिया गांधी अपना पूरा एजेंडा उनके हाथ में थमा देगी और 6 महीने में यह संवैधानिक आतंक मचा सकते हैं अभी वक़्फ़ संशोधन बिल पर खन्ना जी तो फैसला नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास अब केवल 19 कार्य दिवस बचे हैं और मामला फिर गवई के पास ही जाएगा जो हर हाल में संशोधन को खारिज करने की कोशिश करेंगे लेकिन मोदी ने भी Plan-B तैयार किया हुआ होगा

अभी गवई के पास लोकपाल की जांच के दायरे में 2 हाई कोर्ट जजों के भ्रष्टाचार का मामला अटका है जिस पर 30 अप्रैल को उन्होंने फैसला करना है यशवंत वर्मा के घर से मिली नोटों की गड्डियां देख कर लोकपाल की जांच गवई साहेब को जारी रखने के आदेश देने चाहिए

लेकिन उन्हें चीफ जस्टिस बनाने का मैं तो अनुमोदन नहीं करता

No comments: