![]() |
असम मुख्यमंत्री हिमंत सरमा |
कांग्रेस समेत सारा विपक्ष तीन मुद्दों पर चीख-चिल्ला रहा है। एक, हमारे कितने राफेल दुश्मन ने गिराए; दो, PoK क्यों नहीं लिया और तीसरे संसद का विशेष सत्र बुलाकर जानकारी दे सरकार। इन अक्ल से पैदल लोगों को कौन समझाए कि Operation Sindoor ख़त्म नहीं स्थगित हुआ है यानि लड़ाई अभी चालू है और मेरी जानकारी के अनुसार लड़ाई के दौरान कभी न ये जानकारियां साझा की जाती है और न ही संसद का विशेष सत्र बुलाया जाता है।
INDI गठबंधन की इस तरह की मांग को लेकर जो जनता को भ्रमित किया जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि चर्चा के दौरान इतनी उत्तेजना सदन में पैदा कर दो जिससे सरकार कोई ऐसी बात बोल दे जिससे हमारा दुश्मन सतर्क हो जाए। क्योकि जो INDI गठबंधन के तथाकथित नेता बोल रहे हैं वही पाकिस्तान मीडिया में सुर्खियां बन रहा बल्कि पाकिस्तान अपने डोसियर में भी उसका इस्तेमाल कर रहा है।
जहाँ तक PoK की बात है 1971 के युद्ध में पाकिस्तान फौज के 93000 सैनिक आत्मसमर्पण करते हैं, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी शिमला समझौते के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री उन्हें साथ ले जाते हैं और इंदिरा गाँधी बदले में न PoK लेती है बल्कि जीती हुई जमीन भी वापस दे देती है।
पंजाब के तरनतारन जिले से पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया गया है। गगन ISI के इशारों पर काम कर रहा था। उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी भी लीक की थी।
मंगलवार (03 मई 2025) को पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस (CI) विंग ने गगनदीप सिंह को साजिश के तहत पकड़ा। आरोप है कि वह पिछले 5 साल से पाकिस्तान के खालिस्तानी नेता गोपाल सिंह चावला से संबंध में था। पुलिस ने गगन के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है, इसमे 20 ISI नंबर मिले हैं। वह ISI से सीधे संपर्क में था और संवेदनशील जानकारी साझा करने के बदले पैसे भी लेता था।
Acting swiftly on information received from Counter-Intelligence-Punjab, @TarnTaranPolice, in a joint operation arrests Gagandeep Singh @ Gagan, a resident of Mohalla Rodupur, Gali Nazar Singh Wali, #TarnTaran.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 3, 2025
Arrested accused had been in contact with the #Pakistan #ISI and… pic.twitter.com/JIuLVToIMk
पंजाब DGP गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप सिंह तरनतारन जिले स्थित गली नजर सिंह वाली के मोहल्ला रोदुपुर का रहने वाला है। गगन के खिलाफ तरनतारन के पुलिस स्टेशन सिटी में गोपनीयता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
असम पुलिस ने 81 गद्दारों को गिरफ्तार किया
उधर, जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश भर से राष्ट्र विरोधी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में असम में अब दो और पाकिस्तान समर्थक को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अब प्रद पूरे प्रदेश में 81 गिरफ्तारी की जा चुकी है।
इसकी जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्टों पर नजर रख रही है और कार्रवाई हो रही है।”
81 Anti-Nationals are now behind bars for sympathising with Pak | #Update | 1 June
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 1, 2025
1️⃣ @SonitpurPolice arrested Md Dilbar Hussain
2️⃣ @KamrupPolice arrested Hafizur Rahman
Our systems are constantly tracking anti-national posts on social media and taking actions.
सीएम ने बताया कि 01 जून 2025 तक 81 राष्ट्र विरोधी लोग सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। हाल ही में शोणितपुर से मोहम्मद दिलबर हुसैन और कामरूप से हाफिजुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment