बिहार में INDI गठबंधन की शर्मनाक हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार; बीजेपी के स्टार प्रचारक राहुल गाँधी और मुफ्त की रेवड़ियों ने NDA को दिलाई प्रचंड जीत


बिहार में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने के लिए INDI गठबंधन कांग्रेस को  जिम्मेदार मान रही है। कांग्रेस मंच से नरेंद्र मोदी को गाली देना, राहुल द्वारा जनता के मुद्दों को उठाने की बजाए वोट चोरी आदि से जनता को गुमराह करने ने NDA को प्रचंड जीत दिलवाई। इतना ही नहीं पूर्वाचलों की पवित्र छठ को ड्रामा बताये जाने पर छठ मैया का INDI गठबंधन को श्राप लग गया। दूसरे, अरविन्द केजरीवाल ने जिस मुफ्त रेवड़ियों की शुरुआत की थी बीजेपी ने उसी को अपनी जीत की ढाल बना लिया। अगर RJD ने कांग्रेस को साथ लेने की बजाए अकेले चुनाव लड़ा होता स्थिति कुछ और ही होती। क्योकि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव और माँ राबड़ी के राज में बिहार में जंगल राज की छवि से बचते हुए चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे जबकि राहुल अपने बेसुरे बयानों से चुनाव को NDA की तरफ धकेलते रहे। या दूसरे शब्दों में कहा जाये कि बीजेपी की जीत का श्रेय राहुल को जाता है यानि राहुल बीजेपी के स्टार प्रचारक है।  

बिहार विधान सभा चुनाव ने INDI गठबंधन में कांग्रेस से दूरी बनाने रखने के लिए मंथन चल रहा है और यह बात भी सही है कि सोनिया गाँधी के अध्यक्ष बनने के बाद से जो कांग्रेस का पतन शुरू हुआ उसे राहुल और अब प्रियंका द्वारा तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। गठबंधन में मिली शर्मनाक हार की नहीं इस बात पर  चर्चा हो रही है कि कांग्रेस परिवार सिर्फ अपनी जीविका के लिए राजनीति में है जो खुद डूबने के साथ-साथ गठबंधन की पार्टियों को भी डुबो रही है। इसमें दो राय नहीं कि आज जब राहुल और प्रियंका को भारत में होना चाहिए था मतदान होते ही विदेश जाना क्या उचित है? 

दूसरे, जब दिल्ली में "वाइट कॉलर" आतंकवादियों द्वारा ब्लास्ट करने से देश स्तब्ध है उन्हें घूमने की पड़ी है। चुनाव परिणामों से कहीं अधिक ब्लास्ट होने पर LoP बने फिर रहे राहुल को घूमने की पड़ी है। क्या भारत विरोधियों से आगे की रणनीति पर चर्चा करने गए हैं? वोट चोरी में खूब कहते थे कि एटम बम फटने वाला है और ब्लास्ट होने से दो दिन पहले हाइड्रोजन बम फटने की बात कही थी। जब नेता प्रतिपक्ष संकट के समय सरकार के साथ खड़ा नहीं हो सकता गठबंधन को अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए चाहिए कि राहुल को अलग कर देना चाहिए।         

No comments: