क्या अमरिंदर सिंह का तख्तापलट करना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू?--मंत्री राणा गुरमीत

पंजाब सरकार के खेल मंत्री राणा गुरमीत ने मंत्रिमंडल के सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राणा ने आरोप लगाया है कि सिद्धू पिछले दो-तीन दिनों से जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संकेत मिल रहे हैं कि वह पंजाब में तख्तापलट करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटाकर खुद इस पद पर बैठना चाहते हैं. मालूम हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मना करने के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखने के लिए पाकिस्तान के बुलावे पर वहां गए थे. वहां से लौटने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इस बाबत पूछा तो सिद्धू ने कहा था कि वह कांग्रेस के कैप्टन राहुल गांधी की इजाजत पर पाकिस्तान गए थे. अमरिंदर सिंह की ओर से मना किए जाने के सवाल पर सिद्धू ने उन्हें अभिभावक बताते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया था.
'पंजाब में CM अमरिंदर सिंह का तख्तापलट करना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू', मंत्री राणा गुरमीत का आरोप
मंत्री राणा गुरमीत 
मंत्री राणा गुरमीत ने जी न्यूज से बातचीत में कहा कि सिद्धू कहते हैं कि उन्हें कांग्रेस के कैप्टन ने पाकिस्तान जाने को कहा था, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि वह पंजाब सरकार के मंत्री हैं. ऐसे में उनके कैप्टन सीएम अमरिंदर सिंह हैं. अमरिंदर सिंह को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनाया है, वे उन्हीं रजामंदी से मुख्यमंत्री बने हैं. ऐसे में सिद्धू का अमरिंदर सिंह को कैप्टन नहीं मानना उनकी मंशा को जाहिर करता है. सिद्धू को समझना चाहिए कि वे अभी भी अमरिंदर सिंह की मर्जी के चलते ही मंत्री हैं.
तख्तापलट का आरोप लगाने वाले मंत्री राणा गुरमीत ने यह साफ नहीं किया कि नवजोत सिंह सिद्धू किसके इशारे पर मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू को जान लेना चाहिए कि केंद्र और राज्य में पार्टी एक है, कोई भी इससे अलग नहीं है.
खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के साथ
नवजोत सिंह सिद्धू. 
सिद्धू के बचाव में उतरीं पत्नी सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर मचे घमासान पर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू उनके बचाव में आई हैं. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, 'नवजोत ने कई बार कहा है कि कैप्टन साहब उसके पिता समाज हैं. वह कई बार कह चुका है वह कैप्टन साहब का सम्मान करते हैं. सिद्धू के पूरे बयान को पढ़ा जाना चाहिए, उसे आधा-अधूरा प्रस्तुत किया जा रहा है.'
इस पूरे घटनाक्रम पर पंजाब में मुख्य विपक्षी दल शिरोमणी अकाली दल ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने की जल्दी है, इसलिए वह सीएम अमरिंदर सिंह की बातें नहीं मान रहे हैं. हालांकि शिअद प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि सिद्धू का मामला कांग्रेस का अंदरुनी है, इसलिए पार्टी उसपर कुछ ज्यादा नहीं कहेगी.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू निजी स्तर पर पाकिस्तान गए थे. वहां करतारपुर कॉरिकोडर की नींव रखे जाने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्य्रक्रम में सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी तारीफ की थी. इसके अलावा खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल चावला के साथ सिद्धू की तस्वीर मीडिया में आई थी, जिसपर काफी विवाद हो रहा है.

No comments: