पूर्वोत्तर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार(फरवरी 9) को अगरतला में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'महामिलावट के सभी साथी जान चुके हैं कि देश के युवा, देश के गरीब, देश के किसान को अपनी आकांक्षाएं मोदी में ही दिखती हैं। महामिलावट के लोगों के पास किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है। यह सवाल पूछने पर केवल मोदी को गाली देना इनका काम है।'विपक्ष पर यह कहते हुए पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘महामिलावट वालों’ का मुख्य काम उनका मजाक उड़ाना है और ऐसा लगता है कि सभी उन्हें गालियां देने के ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उसके नेता सिर्फ फोटो के लिए दिल्ली और कोलकाता में एक दूसरे के हाथ पकड़ते हैं। त्रिपुरा में, केरल में, बंगाल में एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं। ये देश को भ्रमित करने के लिए हाथ मिलाकर महामिलावट का अभियान चला रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे बताएंगे कि लोगों से झूठ बोलने का मतलब क्या होता है।’
प्रधानमंत्री ने वाम मोर्चा का नाम लिए बगैर उसपर हमला किया और कहा कि वे जब राज्य में सत्ता में थे तो उन्होंने क्या किया? क्या उनकी पुरानी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कोई योजना क्यों नहीं चलाई? एक चायवाले की सरकार ने इन मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना चलाई। अब, पहली बार त्रिपुरा में भाजपा सरकार के तहत धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। इसके अलावा, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया है।’
PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Agartala, Tripura. Watch at facebook.com/BJP4India/vide…, dial 9345014501 to listen LIVE. #NorthEastForModi

No comments:
Post a Comment