
अब देखिए भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्तामुक्त करने कितने गठबन्धन होंगे और किस-किस के नेतृत्व में होंगे, कहना कठिन लगता है। मोदी विरोधी इतने बौखलाए हुए हैं कि उन्हें स्वयं समझ नहीं आ रहा कि किसके नेतृत्व में गठबंधन को अंतिम रूप दें।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के सिलसिले में सीएम चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठे हैं। धरना पर बैठने से पहले वो राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए केंद्र की तरफ से केवल लॉलीपॉप मिला है। केंद्र सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी। धरना स्थल पर चंद्र बाबू नायडू के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच साझा किया।
जिस नेता को देखो अपनी नेतागिरी चमकाने अपने प्रदेश को विशेष दर्जा को विशेष दर्जा देने का रोना रो रहे हैं, कोई यह नहीं कहता कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कोर्ट को प्रतिदिन सुनवाई करवा कर उनको जेल भेजेंगे। दिल्ली विधान सभा चुनावी रैलियों में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के विरुद्ध 370 आरोप लिए जनता को मुर्ख बनाते रहे, क्योकि सत्ता हाथ आते ही सारे 370 आरोप पता नहीं कहाँ गायब हो गए।
भारत में आज़ादी से लेकर अब तक इतने खरबों के घोटाले हुए हैं, यदि नेताओं में देश प्रेम की लेशमात्र भी भावना होती, देश के कम से कम 6 बजट का खर्चा निकल जाए। जिस नेता को देखें अपने पेट की चिन्ता में देश की जनता को पागल बना रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल के बिगड़े बोल
PM Modi behaving like Pak PM, says Delhi CM Arvind Kejriwal | @tusharswarup with details #JhoothaCupJibeAtModi
Delhi CM Arvind Kejriwal, DMK's T Siva and TMC's Derek O' Brien at Andhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu's day-long fast in Delhi
चंद्रबाबू नायडू के अनशन में एक एक कर विपक्षी दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं। वो एक तरफ अपनी बात को कह रहे हैं। ये बात अलग है कि नेताओं की भाषा अमर्यादित भी हो जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि किसी राज्य का सीएम सिर्फ एक पार्टी की सीएम नहीं होता है। पीएम भी किसी एक पार्टी की पीएम नहीं होता है। लेकिन पीएम मोदी विपक्षी दल वाले राज्यों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वो पाकिस्तान के पीएम हों।
अवलोकन करें:--
चंद्रबाबू नायडू के धरना स्थल पर पहुंचे शरद यादव
Delhi: Andhra Pradesh and Telugu Desam Party chief CM N Chandrababu Naidu & other leaders at 'Dharma Porata Deeksha' - his daylong hunger strike against central govt over the issue of special status to Andhra Pradesh.
धर्म पोरता दीक्षा में एक एक कर विरोधी दल के नेता शिरकत कर रहे हैं। आप को बता दें कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस की मांग पर आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू एक दिन के भूख हड़ताल पर हैं।
नायडू के मंच पर पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह
Delhi: Former Prime Minister & Congress leader Manmohan Singh at Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu's day-long fast, at Andhra Pradesh Bhawan.
आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिए जाने की मांग पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग के समर्थन में पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने भी मंच साझा किया।
नायडू के मंच से राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Delhi: Congress President Rahul Gandhi at the Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu's day-long hunger strike against the central government.
राहुल गांधी ने इस मौके पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी अपनी स्वीकार्यता खो चुके है। पीएम मोदी देश के अलग अलग हिस्सों में जाते हैं और अलग अलग अंदाज में बयान देते हैं। पीएम खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ अलह जगाने की बात करते हैं लेकिन सच ये है कि देश को चौकीदार चोर है।
चंद्रबाबू नायडू ने एनटीआर की बेटी से की शादी साल 1981 में चंद्रबाबू नायडू ने एनटीराव की बेटी भुवनेश्वरी से शादी कर ली। भुवनेश्वरी से शादी करने के दो साल बाद वो टीडीपी में उस वक्त शामिल हुए जब उसकी राज्य में सरकार थी। इसके बाद वो अपने ससुर के विश्वासपात्र बन गए और परदे के पीछे उनके नजदीकी रणनीतिकारों में शामिल हो गए। टीडीपी में शामिल होने के ठीक एक दशक बाद, नायडू ने अपने ससुर के खिलाफ विद्रोह करके तख्तापलट किया। इसके साथ ही उन्होंने टीडीपी पर कब्जा किया और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए।
एनटीआर ने खुद की तुलना शाहजहां से की

नायडू एनटीआर की मौत के बाद बने 'चहेते' नेता
एनटीआर की मौत के बाद नायडू राज्य के प्रसिद्ध नेता बन गए हैं। उन्होंने अब तक तीन बार आंध्र प्रदेश के सीएम के तौर पर सूबे की बागडोर संभाली है। सीएम बनने के बाद टेक फ्रेंडली नायडू ने खुद को राज्य के सीईओ के तौर पर पेश किया और हैदराबाद को आईटी हब के तौर स्थापित किया। उन्होंने टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और ओरेकल जैसी कंपनियों को यहां आने के बाद आकर्षित किया। चंद्रबाबू नायडू ने अपने ससुर एनटीआर के खिलाफ विद्रोह को सही बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीडीपी को बुरे लोगों से बचाया है। एनटीआरने एनटीआर की दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती को 'दुष्टा शक्ति' बताते हुए कहा कि वो पार्टी को बर्बाद करना चाहती थी और पार्टी को बचाने के लिए उन्होंने विद्रोह किया और पार्टी को टूटने से बचाया।
'सपने में भी विद्रोह के बारे में नहीं था'
चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि वो सपने में भी अपने ससुर के खिलाफ विद्रोहकी नहीं सोच सकते थे। मेरे लिए वो मेरे ससुर नहीं भगवान के समान थे, जिनकी मैं हमेशा पूजा करता था। एनटीआर 'दुष्ट ताकतों' के प्रभाव में आकर परेशानियों का सामना कर रहे थे। उनके पास टीडीपी को बचाने के लिए दूसरा विकल्प नहीं था। नायडू दिल्ली में सोमवार को आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठें हैं। वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी पार्टी के नेताओं को इस मसले पर अपने पक्ष में लाने के बाद लाइमलाइट में आ गए हैं। नायडू को शायद इस बात का अहसास हो गया था कि मोदी के खिलाफ बगावत करना केंद्र में सत्ता में अपनी पकड़ बनाने का सबसे बेहतरीन मौका था।
No comments:
Post a Comment