पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का दिग्विजय सिंह से प्रश्न : राजीव गांधी की हत्या, हत्या थी या दुर्घटना?

दिग्विजय ने पुलवामा हमले को बताया दुर्घटना, वीके सिंह ने पूछा राजीव गांधी की हत्या थी या दुर्घटना
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के विवादित ट्वीट को लेकर निशाना साधा है। राजीव गांधी की हत्या, हत्या थी या दुर्घटना? जनरल (रि.) वीके सिंह ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि वह बताएं कि कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला दुर्घटना है या हमला? उन्होंने दिग्विजय से पूछा, 'आप बताएं कि राजीव गांधी की हत्या, हत्या थी या दुर्घटना? इसका मुझे जवाब दे दें बाकि बाद में बात में करेंगे' वीके सिंह ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले पर दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए। 
वैसे दिग्विजय अपने बड़बोलेपन की वजह से विवादों में रहे हैं। मुंबई 26/11 के एक उर्दू पत्रकार द्वारा संघ के विरुद्ध लिखित पुस्तक के विमोचन पर इस आतंकवादी हमले को "हिन्दू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद" के नाम से, ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी के नाम से सम्बोधित करने वाले यही दिग्विजय सिंह है। आतंकवाद हमले से जनता का ध्यान हटाने में कांग्रेस शुरू से ही माहिर रही है। लहूलुहान हो रही भारत की धरती पर मालपुए खाने में कांग्रेस को महारथ है। दिल्ली में पुलिस अधिकारी महेश शर्मा की आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने का दुःख नहीं, परन्तु तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी को आतंकवादी के मारे जाने पर रोना आता है। 
यदि मोदी सरकार की भाँति पिछली सरकारों ने किसी भी आतंकवादी घटना होने पर सख्ती से कार्यवाही की होती, पाकिस्तान की ताकत नहीं थी, भारत में आतंकवादी घटना को अंजाम दे सके। दुर्भाग्यवश, पिछली सरकारों ने देशहित की बजाए तुष्टिकरण को ही सर्वोपरि माना। और आज वही कांग्रेस और इसके समर्थक आतंकवाद पर हुए एयर स्ट्राइक के बेशर्मी से सबूत मांग रहे हैं।
जबकि टीवी पर होती चर्चाओं में भाग लेते एक्स-सर्विसमैन सरकार को पूरा समर्थन दे रहे हैं, क्योंकि वर्तमान मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है। विपरीत इसके, पिछली सरकारों ने समस्त सुरक्षाकर्मियों के हाथ बांधे हुए थे, जिस कारण कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की पिटाई तक होती थी।      
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताते हुए पीओके के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए है दिग्विजय सिंह पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर लगातार सेना और सुरक्षाबलों पर सवाल उठा रहे है
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है, 'कांग्रेस को क्या हो गया है? देश की जन भावना से एक दम उल्टी बात करते है, सेना की जानकारी को झूठला रहे हैं किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता है जहां पर सेना पर ही अविश्वास दर्शाया जाता है'

इससे पहले राज्यसभा के 72 वर्षीय सांसद ने एक सवाल पर कहा था, "मैं पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय वायुसेना की हालिया कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन खुले स्थान पर हुए किसी भी घटनाक्रम के बारे में सैटेलाइट तकनीकी के माध्यम से सारी तस्वीरें सामने आ जाती हैं लिहाजा अमेरिका की सरकार ने ओसामा बिन लादेन के बारे में जिस तरह विश्व के सामने सबूत पेश किये थे, (पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में) उस तरह का प्रमाण हमें (भारत सरकार) भी देने चाहिये
अवलोकन करें:-
इस वेबसाइट का परिचय
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक के बाद पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है। इस एयरस्ट्राइक के बाद प.....

No comments: