क्या पीएम मोदी के नाम पर पड़ा बेंगलुरु की इस मस्जिद का नाम?

फैक्ट चेक: क्या पीएम मोदी के नाम पर पड़ा बेंगलुरु की इस मस्जिद का नाम?सोशल मीडिया पर इन दिनों  एक मस्जिद की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसका नाम मोदी मस्जिद है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित इस मस्जिद का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है दरअसल ये हकीकत नहीं है और सोशल मीडिया पर इस संबध में पूरी तरह से झूठ फैलाया जा रहा है पूर्वी बेंगलुरू के टास्कर टाउन की यह मस्जिद 170 साल से मोदी मस्जिद के नाम से ही जानी जा रही है उसका नाम एक व्यापारी मोदी अब्दुल गफूर के नाम पर पड़ा है यह मस्जिद राज्य वक्फ बोर्ड के प्रशासन के अंतर्गत आती है
दो दशकों से अधिक समय से इस मस्जिद में अपनी सेवाएं दे रहे इमाम गुलाम रब्बानी ने कहा "यह मस्जिद लगभग 170 साल पुरानी है और प्रधानमंत्री की उम्र लगभग 69 साल है पीएम मोदी और इस मस्जिद के बीच कोई संबंध नहीं है"

View image on TwitterView image on Twitter
Muslims in Bangalore have named a mosque after @narendramodi Ji. Dont know how many are going to commit suicide after seeing this 😃😃😃 https://twitter.com/mahesh10816/status/1141277104723525633/photo/1pic.twitter.com/ERpRfyIxl7 
टास्कर टाउन की इस मस्जिद के अलावा दो और मस्जिदें हैं जिन्हें भी मोदी मस्जिद के नाम से ही जाना जाता है ये मस्जिदें टेनरी रोड के आस-पास स्थित हैं
बेंगलुरु की मोदी मस्जिद का इतिहास
1849 के आसपास जब टास्कर टाउन को मिलिट्री और सिविल स्टेशन के रूप में जाना जाता था, वहां एक अमीर व्यापारी मोदी अब्दुल गफूर रहते थे
 उन्होंने यहां एक मस्जिद की जरूरत महसूस की और 1849 में इसका निर्माण किया बाद में मोदी अब्दुल गफूर के परिवार ने बेंगलुरु में कुछ और मस्जिदों का निर्माण किया। यहां तक ​​कि टेनरी क्षेत्र में एक सड़क को मोदी रोड के नाम से जाना जाता है
2015 में मूल मस्जिद की पुरानी संरचना को गिराकर नई इमारत का निर्माण किया गया नई बनी मस्जिद को पिछले महीने के अंत में ही सार्वजनिक रूप से खोला गया था लगभग उसी समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी यही वजह है कि लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे हैं 
मस्जिद के मुख्य वास्तुकार हसीबुर रहमान ने NDTV को बताया, "मस्जिद बनाने के लिए भारत-इस्लामिक आर्किटेक्चर को अपनाया गया है, जिसमें 30,000 वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र है जिसमें महिलाओं के लिए एक मंजिल है, जिसमें बुनियादी सुविधाओं के साथ प्रार्थना की जाती है"

No comments: