अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वालमार्ट और उसकी ब्राजील की सब्सिडियरी ब्राजीलिया भारत, मेक्सिको, चीन और लैटिन अमेरिकी देश में भ्रष्ट आचरण की दोषी पाई गई है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के बयान के मुताबिक, कंपनी पर इन मामलों में 13.7 करोड़ डॉलर (960 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है और कंपनी इसके भुगतान के लिए राजी भी हो गई है। इसके अलावा वालमार्ट को अपने प्रॉफिट में 14.4 करोड़ डॉलर (1,008 करोड़ रुपए) का भुगतान यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को करना होगा।
वालमार्ट भ्रष्टाचार को रोकने में रही नाकाम
असिस्टैंट अटॉर्नी जनरल बेंक्जोस्की के हवाले से जारी एक रिलीज में कहा गया, ‘कई मामलों में वालमार्ट के वरिष्ठ कर्मचारी विदेशी सब्सिडियरीज में भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों को रोकने में नाकाम रहे।’ उन्होंने कहा कि वालमार्ट के आंतरिक स्तर पर भ्रष्टाचार रोधी संबंधी अकाउंटिंग कंट्रोल रखने में नाकाम रहे, जिसके चलते ऑपरेटिंग परमिट और लाइसेंस हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को अनुचित भुगतान किए गए।
खातों में वालमार्ट ने ऐसे किया खेल
गौरतलब है कि यह अनुचित भुगतान वालमार्ट के संयुक्त उपक्रमों के खातों और रिकॉर्ड्स को मिस्लेनियस फीस, मिस्लेनियस, प्रोफेशनल फीस, इंसीडेंटल और सरकारी फीस जैसे मद में दर्ज किया गया था। ये मामले वर्ष 2009 से 2011 के बीच के हैं, जब वालमार्ट का भारत में भारती एंटरप्राइजेज के साथ ज्वाइंट वेंचर था। भारत में यह वेंचर होलसेल कैश-एंड-कैरी स्टोर परिचालित करता था। इस वेंचर की भविष्य में रिटेल स्टोर खोलने की भी योजना थी।
वर्ष 2013 में यह वेंचर खत्म हो गया, क्योंकि भारत सरकार ने मल्टी ब्रांड रिटेलिंग में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को भविष्य में भी मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।
वालमार्ट ने बीते साल खरीदी थी वालमार्ट
दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वर्तमान में भारत में 23 होलसेल स्टोर परिचालित करती है, जिसमें ऐसे आउटलेट्स में पूर्ण विदेशी स्वामित्व को मंजूरी हासिल है। कंपनी की वर्ष 2022 तक भारत में 43 अतिरिक्त स्टोर खोलने की भी योजना है।
बीते साल वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में भारत की अग्रणी ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील में फ्लिपकार्ट की वैल्युएशन 21 अरब डॉलर आंकी गई थी।
बीते साल वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में भारत की अग्रणी ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील में फ्लिपकार्ट की वैल्युएशन 21 अरब डॉलर आंकी गई थी।
No comments:
Post a Comment