1/16

Anita Hassanandani Photos एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लंबा सफर तय कर लिया है. अनीता Hassanandani उन एक्ट्रेस में हैं, जो अपने लाइफ पार्टनर पति रोहित रेड्डी Rohit Reddy के साथ खुलकर रोमांस करती हैं. रोहित रेड्डी बिजनेसमेन हैं, लेकिन अनीता के लिए वह किसी स्टार से कम नहीं. दोनों ने हाल ही में बेहद इंटिमेट फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए तो ये चर्चा का विषय बन गया.ये पहला मौका नहीं था, इससे पहले भी कई बार अनीता और रोहित अपने इस तरह से फोटोज़ से सुर्खियां बटोर चुके हैं. रोहित बिजनेसमेन हैं, लेकिन एक्ट्रेस पत्नी अनीता के साथ उन्हें भी सुर्ख़ियों में रहना आता है. वह अनीता के साथ खुलकर रोमांस करते हुए दुनिया भूल जाते हैं.अनीता हसनंदानी कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. अनीता का पहला सीरियल कभी सौतन कभी सहेली था. इसके बाद वह नच बलिये 9, नागिन 3, और ये है मोहब्बतें में शगुन का किरदार निभा चुकी हैं. वह शगुन के रूप में काफी मशहूर हुई थीं.अनीता 2003 में अनिल कपूर ऐश्वर्या राय की फिल्म ताल में भी नजर आई थीं. वह तमिल फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. अनीता ने रोहित से 2013 में शादी की थी.
No comments:
Post a Comment