![]() |
Hyderabad Rape and Murder case: हैदराबाद रेप मामले के सभी आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है | तस्वीर साभार: ANI |
28 नवंबर को इन चार आरोपियों की जिनकी उम्र 20 से 26 साल के बीच थी। महिला डॉक्टर को टोल बूथ पर स्कूटी पार्क करते देखा था। आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर उसकी स्कूटी पंक्चर की थी।इसके बाद मदद करने के बहाने उसका एक सूनसान जगह पर लेकर गैंगरेप किया और बाद में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना से पहले इन लोगों ने शराब भी पी रखी थी।
Telangana Police: All four people accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana have been killed in an encounter with the police. More details awaited. pic.twitter.com/AxmfQSWJFK— ANI (@ANI) December 6, 2019
गौर करने वाली बात ये है कि ये आरोपी उसी जगह मारे गए हैं जहां महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार हुआ था। दरअसल पुलिस यहां क्राइम सीन का रिक्रिएशन कर रही थी। ये सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में थे और पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने ही महिला डॉक्टर के साथ इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
27-28 नवंबर की रात चारों आरोपियों ने इस खौफनाक वारदात को पुरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। महिला डॉक्टर ने साइबराबाद टोल प्लाजा की पार्किंग में अपनी स्कूटी पार्क की थी। उसके बाद जब वह ड्यूटी से वापस आईं तो वहां स्कूटी पंचर पड़ी थी। आरोपियों में से एक शख्स ने जानबूझकर इसे पंचर किया था।
इसके बाद योजना के तहत एक आरोपी ने डॉक्टर से मदद की पेशकश की। स्कूटी को कुछ दूर ठीक कराने के बहाने ले जाकर आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बना लिया और अगवा कर दूसरी जगह ले गए जहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी यहीं नहीं रूके बल्कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की।
No comments:
Post a Comment