खरबूजे को खरबूजा रंग बदलते महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। बाबा साहेब ठाकरे के जीवन में शिव सेना हिन्दू हितों की बात करने वाली पार्टी आज कांग्रेस और एनसीपी के रंग में रंग हिन्दू हितों की बात करने वालों से गिलानी होने लगी है। कहाँ गयी बाबा साहेब की नीतियां?
सत्ता में बने रहने की चाह में शिवसेना अब मुस्लिमों की पार्टी बन चुकी है। सरकार को बचाए रखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके मंत्री बेटे आदित्य ठाकरे अब हिन्दू विरोध की राजनीति कर रहे हैं। उद्धव सरकार की नेतृत्व वाली महाराष्ट्र पुलिस ने हिन्दू हितों की बात करने वाली एक ट्विटर यूजर सुनयना होले को गिरफ्तार किया है। सुनयना होले को शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के एक नेता रोहन चौहान की शिकायत के बाद दिरफ्तार किया गया है। रोहन चौहान ने अपनी शिकायत में सुनयना के खिलाफ ट्विटर पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने का आरोप लगाया है।
सुनयना होले की गिरफ्तारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर #IStandWithSunaina ट्रेंड कर रहा है। लोग सुनयना के पक्ष में आवाज उठाते हुए गिरफ्तारी की आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने तो सुनयना को मदद की पेशकश भी की है।
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने इसके पहले भी फ्रीडम ऑफ स्पीच पर लगाम लगाने की कोशिश करते हुए सुनयना के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की थी।
महाराष्ट्र में चल रही है शिवसेना सरकार की गुंडागर्दी
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने के बाद से राज्य में लोगों का जीना दूभर हो गया है। राज्य के लोग कोरोना संकट के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से भी परेशान हैं। शिवसैनिकों की तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि वे अपने नेताओं के बारे में कुछ भी आलोचना सुनना नहीं चाहते। शिवसेना के नेता या सरकार के बारे में कुछ भी कहने पर इनकी गुंडागर्दी का कहर सहना पड़ता है। 26 मई, 2020 को शिवसेना के गुंडों ने यवतमाल के वानी इलाके में दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की है।
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यवतमाल के दो दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। इसमें इन्होंने लिखा कि राज्य सरकार कोरोना संकट पर काबू पाने में विफल रही है। इनका सोशल मीडिया पर इतना लिखना भर था कि शिव सेना ने गुंडो ने पहले तो इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई फिर पुलिस की मौजूदगी में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। शिवसैनिकों के उत्पात से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है।
शिवसैनिकों ने मंगलवार, 26 मई को यवतमाल के दो दुकानों में तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पुलिस के सामने दुकान में तोड़-फोड़ और उत्पात मचा रहे हैं।
सोनिया से सवाल पर अर्नब गोस्वामी पर हमला
पालघर में साधुओं की हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल करने पर कांग्रेसी गुंडों ने 22-23 अप्रैल की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच रिपब्लिक न्यूज चैनल के प्रमुख अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर ऑफिस से घर लौटते वक्त हमला किया। बाइक सवार दो कांग्रेसी गुंडों ने अर्नब गोस्वामी की कार रोक उन पर हमला कर दिया। अर्नब गोस्वामी ने खुद इस हमले की वीडियो जारी की है।
अर्नब ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले गुंडे सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हुए थे इसलिए उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अर्नब ने कहा कि दोनों गुंडे हिंदी में गालियां दे रहे थे। दोनों गुंडे उनका रास्ता रोक तरल पदार्थ फेंक कार का गेट थपथपाने लगे। लेकिन वो अपनी गाड़ी आगे ले जाने में कामयाब रहे। अर्नब ने पीछे देखा तो मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन टीम के शिवाजी होस्मानी और उनके ऑफिस गार्ड ने उन गुंडों के पकड़ लिया था। बाद में घर पहुंचने पर सुरक्षा में तैनात शिवाजी होस्मानी ने उन्हें बताया कि उन पर हमला करने वाले युवा कांग्रेस के थे। इसके बाद डीसीपी ने भी आकर बताया कि हमलावर यूथ कांग्रेस के थे। लेकिन बाद में डीसीपी ने कहना शुरू कर दिया कि ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि वे यूथ कांग्रेस के थे या नहीं। इस हमले में सबसे सनसनीखेज बात ये रही कि हमला होने के कुछ देर बाद ही देर रात कांग्रेस की महिला नेता ने ट्वीट किया- युवा कांग्रेस जिंदाबाद। देर रात कांग्रेस कोई चुनाव नहीं जीत गई जो उन्हें युवा कांग्रेस जिंदाबाद कहना पड़ा।
मुख्यमंत्री उद्धव की आलोचना पर मूंड़ दिया सिर
ये पहली बार नहीं है कि राज्य में सरकार बनने के बाद शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की है। इसके पहले वडाला टीटी के शांतिनगर में रहने वाले एक शख्स हीरामणि तिवारी को फेसबुक पर पोस्ट लिखना महंगा पड़ गया। उनके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि स्थानीय शिवसेना नेताओं ने जबरदस्ती हीरामणि का सिर भी मूंड़ डाला। जी न्यूज के अनुसार हीरामणि तिवारी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों की गुंडागर्दी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी की थी। इस पर शिव सेना के गुंडों ने हीरामणि के साथ मारपीट, गाली गलौच किया और उनका सिर भी मुंडवा दिया।
ठाकरे की आलोचना करने वाले पर महिला ने उड़ेल दी स्याही
सोशल मीडिया पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करने पर बीड में पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने एक शख्स के ऊपर स्याही उड़ेल दी। इसके बाद उसे सरेआम बेइज्जत किया।
कानून-व्यवस्था ध्वस्त: उद्धव सरकार में जारी है साधु-संतों के खिलाफ हिंसा
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। वे हिन्दू साधु-संतों के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं। उन्हें ना तो कानून का डर है ना पुलिस का। नांदेड़ के आश्रम में 23 मई की रात रुद्र पशुपति महाराज और उनके सेवक की हत्या कर दी गई।
पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिग: 16 अप्रैल
पालघर में पुलिस के सामने जूना अखाड़ा के दो साधुओं कल्पवृक्ष गिरि महाराज और सुशील गिरी महाराज को पीट-पीटकर मार दिया गया। जूना अखाड़े के दोनों साधु अपने ड्राइवर के साथ मुंबई से गुजरात के सूरत में अपने साथी गुरुभाई के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। दोनो साधुओं को ही उनका अंतिम संस्कार करना था, लेकिन जब इनकी गाड़ी महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर के पास पालघर इलाके में पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके कुछ देर बाद आदिवासी बहुल इस इलाके में एक खास समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडे और इंट-पत्थरों से इनपर हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि महाराष्ट्र पुलिस मूकदर्शक बन सारा तमाशा देखती रही। साधु पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें भीड़ के हवाले कर दिया।
सत्ता में बने रहने की चाह में शिवसेना अब मुस्लिमों की पार्टी बन चुकी है। सरकार को बचाए रखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके मंत्री बेटे आदित्य ठाकरे अब हिन्दू विरोध की राजनीति कर रहे हैं। उद्धव सरकार की नेतृत्व वाली महाराष्ट्र पुलिस ने हिन्दू हितों की बात करने वाली एक ट्विटर यूजर सुनयना होले को गिरफ्तार किया है। सुनयना होले को शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के एक नेता रोहन चौहान की शिकायत के बाद दिरफ्तार किया गया है। रोहन चौहान ने अपनी शिकायत में सुनयना के खिलाफ ट्विटर पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने का आरोप लगाया है।
सुनयना होले की गिरफ्तारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर #IStandWithSunaina ट्रेंड कर रहा है। लोग सुनयना के पक्ष में आवाज उठाते हुए गिरफ्तारी की आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने तो सुनयना को मदद की पेशकश भी की है।
@SunainaHoley is Mumbai Police taken any action against you? U may contact me kiritsomaiya@gmail.com or 9869220017— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) August 5, 2020
Abusing Ganpati Baapa no action— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) August 5, 2020
Abusing Sri Ram and Sita Maa no action
Abusing Chatrapati Shivaji Maharaj no action
Abusing Hindus and their faith no action
But if you question or say something abt MahaVikasAghadi leaders you will be booked and arrested 🙏#IStandWithSunaina
#istandwithsunaina— AParajit Bharat 😌 (@AparBharat) August 5, 2020
I firmly stand with @SunainaHoley
Shivsena gives protection to Saket Gokhale, but arrests a lady who is fighting for her rights.
Shivsena never had any ideology, CM position in 2020 has exposed all the fake narratives of Shivsena built in last 55 years.
Just got to know that @SunainaHoley has been arrested by the @MumbaiPolice as is being covered on Twitter.— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) August 6, 2020
She is the lady who succeeded in bringing the truth about the mystery of SSR's murder.
Why to arrest her, under which law she has been arrested.#IStandWithSunainaHoley
#IStandWithSunaina— Hindustani (@Hindust71672701) August 6, 2020
Always stand by her. In India, there's Democracy. Every person has right to ask questions to government, you can shut their mouth by giving reply. But this is not the way to Silence people who are asking questions regarding public issues.
Is it true? @SunainaHoley has been arrested? On what charges? https://t.co/H08OnSfW1k— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) August 6, 2020
So here @ShivSena leader is giving open threat regarding law and order to @DGPMaharashtra but police arrested @SunainaHoley @NidarNaari and didn't took any action on yuva sena leader. that's so disgusting total misuse of power by @OfficeofUT @AnilDeshmukhNCP #IStandwithSunaina pic.twitter.com/1LX6p0EGCr— सूरज | సూరజ్ | Suraj 🇮🇳🇮🇱 (@surajology) August 6, 2020
Arrest murderers of #SushanthSinghRajput and #DishaSalian instead of innocent citizens like @SunainaHoley who were just opposing wrong decisions of your govt on twitter. Digest criticism instead of arresting netizens#IStandwithSunaina #Release_sunaina https://t.co/AvdCWFYS30— Amit Dubey (@DubejiLive) August 6, 2020
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने इसके पहले भी फ्रीडम ऑफ स्पीच पर लगाम लगाने की कोशिश करते हुए सुनयना के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की थी।
महाराष्ट्र में चल रही है शिवसेना सरकार की गुंडागर्दी
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने के बाद से राज्य में लोगों का जीना दूभर हो गया है। राज्य के लोग कोरोना संकट के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से भी परेशान हैं। शिवसैनिकों की तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि वे अपने नेताओं के बारे में कुछ भी आलोचना सुनना नहीं चाहते। शिवसेना के नेता या सरकार के बारे में कुछ भी कहने पर इनकी गुंडागर्दी का कहर सहना पड़ता है। 26 मई, 2020 को शिवसेना के गुंडों ने यवतमाल के वानी इलाके में दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की है।
#Breaking | SHOCKER from Yavatmal, Maharashtra: Shiv Sainiks thrash 2 individuals who criticized CM @OfficeOfUT. Both their shops were vandalized by Shiv Sainiks.— TIMES NOW (@TimesNow) May 27, 2020
Details by TIMES NOW’s Aruneel. pic.twitter.com/98hIS0nfT6
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यवतमाल के दो दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। इसमें इन्होंने लिखा कि राज्य सरकार कोरोना संकट पर काबू पाने में विफल रही है। इनका सोशल मीडिया पर इतना लिखना भर था कि शिव सेना ने गुंडो ने पहले तो इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई फिर पुलिस की मौजूदगी में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। शिवसैनिकों के उत्पात से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है।
This is real intolerance!😡— आलू बोंडा (@ek_aalu_bonda) May 26, 2020
this was done by radasainiks of BEST CM's party just for a Fb & WA post in yavatmal!!
cc @priyankac19 @OfficeofUT pic.twitter.com/zGHY2i9gXt
सोनिया से सवाल पर अर्नब गोस्वामी पर हमला
पालघर में साधुओं की हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल करने पर कांग्रेसी गुंडों ने 22-23 अप्रैल की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच रिपब्लिक न्यूज चैनल के प्रमुख अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर ऑफिस से घर लौटते वक्त हमला किया। बाइक सवार दो कांग्रेसी गुंडों ने अर्नब गोस्वामी की कार रोक उन पर हमला कर दिया। अर्नब गोस्वामी ने खुद इस हमले की वीडियो जारी की है।
मुख्यमंत्री उद्धव की आलोचना पर मूंड़ दिया सिर
ये पहली बार नहीं है कि राज्य में सरकार बनने के बाद शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की है। इसके पहले वडाला टीटी के शांतिनगर में रहने वाले एक शख्स हीरामणि तिवारी को फेसबुक पर पोस्ट लिखना महंगा पड़ गया। उनके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि स्थानीय शिवसेना नेताओं ने जबरदस्ती हीरामणि का सिर भी मूंड़ डाला। जी न्यूज के अनुसार हीरामणि तिवारी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों की गुंडागर्दी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी की थी। इस पर शिव सेना के गुंडों ने हीरामणि के साथ मारपीट, गाली गलौच किया और उनका सिर भी मुंडवा दिया।
Mumbai: A resident of Wadala allegedly thrashed by Shiv Sena workers for 'objectionable' social media post against CM. He says, "I posted that CM's comparison of Jamia Millia incident with Jallianwala Bagh was wrong. After that 25-30 people thrashed me & tonsured my head" (23.12) pic.twitter.com/o5bQo1YmKy— ANI (@ANI) December 23, 2019
ठाकरे की आलोचना करने वाले पर महिला ने उड़ेल दी स्याही
सोशल मीडिया पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करने पर बीड में पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने एक शख्स के ऊपर स्याही उड़ेल दी। इसके बाद उसे सरेआम बेइज्जत किया।
#WATCH Maharashtra: Ink poured on a man reportedly by a woman Shiv Sena worker, in Beed allegedly over his social media post criticising Chief Minister Uddhav Thackeray. (30.12.19) pic.twitter.com/xH6QzTiDzx— ANI (@ANI) December 30, 2019
@OfficeofUT is TRYING hard to be #Sir_Kejriwal who is champion of these kind of propaganda.— Adrit Magnar (@_ankit_u) December 30, 2019
कानून-व्यवस्था ध्वस्त: उद्धव सरकार में जारी है साधु-संतों के खिलाफ हिंसा
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। वे हिन्दू साधु-संतों के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं। उन्हें ना तो कानून का डर है ना पुलिस का। नांदेड़ के आश्रम में 23 मई की रात रुद्र पशुपति महाराज और उनके सेवक की हत्या कर दी गई।
A sadhu's body was found at his Ashram in Nanded's Umri late last night: Vijaykumar Magar, Superintendent Of Police, Nanded. More details awaited. #Maharashtra— ANI (@ANI) May 24, 2020
पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिग: 16 अप्रैल
पालघर में पुलिस के सामने जूना अखाड़ा के दो साधुओं कल्पवृक्ष गिरि महाराज और सुशील गिरी महाराज को पीट-पीटकर मार दिया गया। जूना अखाड़े के दोनों साधु अपने ड्राइवर के साथ मुंबई से गुजरात के सूरत में अपने साथी गुरुभाई के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। दोनो साधुओं को ही उनका अंतिम संस्कार करना था, लेकिन जब इनकी गाड़ी महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर के पास पालघर इलाके में पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके कुछ देर बाद आदिवासी बहुल इस इलाके में एक खास समुदाय के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडे और इंट-पत्थरों से इनपर हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि महाराष्ट्र पुलिस मूकदर्शक बन सारा तमाशा देखती रही। साधु पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें भीड़ के हवाले कर दिया।
No comments:
Post a Comment