आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
2014 चुनावों के दौरान एक वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना था कि "मोदी प्रधानमंत्री बना तो संसद में गोलियां चलेंगी, मिर्च पाउडर उड़ेगा", जो सितम्बर 20 को लोकसभा से अधिक सम्मानित राज्यसभा में कांग्रेस तो नहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गुंडागर्दी से सिद्ध हो रहा है। क्या किसी सांसद को सरकारी कर्मचारी पर हाथ उठाने की इजाजत है? यदि किसी आम नागरिक ने यह अपराध किया होता, क्या उसे ऐसे ही मामूली सजा देकर मुक्त कर दिया जाता? यदि सरकार ने संजय और अन्य उपद्रवी सांसदों पर सख्त कार्यवाही करते उनके आजीवन परिसर में भी घुसने के अलावा कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए, अन्यथा वह दिन भी दूर नहीं उस वरिष्ठ कार्यकर्ता की बात शत-प्रतिशत सच होने से कोई नहीं रोक पायेगा और इन उपद्रवी सांसदों के दम पर गली-गली गुंडागर्दी होने से कोई रोक नहीं पायेगा। संजय को बता दे सरकार कि यह संसद है, कोई सिनेमा घर नहीं जहाँ टिकट ब्लैक पर रोकने पर गुंडागर्दी मचाई जाए।
क्या अरविन्द केजरीवाल राज्य सभा में संजय द्वारा की गयी गुंडागर्दी करने पर पार्टी से निष्कासित करेंगे? यदि केजरीवाल ऐसा नहीं करते, उसका यही अर्थ निकाला जा सकता है, कि संजय सिंह ने जो किया, अरविन्द केजरीवाल के इशारे पर हुआ।
सोशल मीडिया पर आज #संजय_सिंह_गुंडा_है टॉप ट्रेड कर रहा है। #संजय_सिंह_गुंडा_है के साथ ही #SanjaySingh ट्रेंड में ऊपर चल रहा है। ट्विटर पर यूजर्स आम आदमी पार्टी के सांसद और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी संजय सिंह पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल रविवार को राज्यसभा में कृषि बिल पर चर्चा के दौरान संजय सिंह हंगामा करने लगे। जिसको लेकर उन्हें सदन से बाहर करने के लिए मार्शलों को बुलाना पड़ा। लेकिन संजय सिंह मार्शल से ही भिड़ गए और धक्का देने लगे। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग #संजय_सिंह_गुंडा_है ट्रेंड करा रहे हैं…
It was #tahirhussain & his gang of @AamAadmiParty who was responsible for riots out on the streets of Delhi & it’s #SanjaySingh who has done the same inside the parliament. #SanjaySinghGundahai #संजय_सिंह_गुंडा_है pic.twitter.com/aPq5kRd6pN
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 20, 2020
जिस राज्यसभा को श्री रामधारीसिंहदिनकर , लालबहादुरशास्त्री, डॉ.भीमारावअम्बेडकर, पट्टाभिसीतारामैया ,डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सदृश महानविभूतियों ने विभूषित किया था उस राज्यसभा को आज #गुंडेटुच्चेटॉकीजटिकिटब्लैकियासंजयसिंह जैसे लोगों से अपमानित होना पड़ रहा, बहुत ही निन्दनीय घटना
— Dr. Brijbhushan Sharma (@dr_brijbhushan) September 21, 2020
दिल्ली दंगे इन गुंडे महाराज की देन थे इन्होंने ही ट्रेनिंग दी थी कि किस प्रकार हिंदुओ के गले दबाकर मारना है वही आज इन्होंने मार्शल के साथ किया ...
— BIRENDRA KUMAR (@BIRENDR77331554) September 21, 2020
. @AamAadmiParty के संजय सिंह की ये गुंडागर्दी देखिए। ये राज्यसभा सांसद हैं, भला कौन मान सकता है।
— Satish Upadhyay (@upadhyaysbjp) September 20, 2020
किसान हितैषी बिल क्या पास हुआ, इतना गुस्सा?
संसदीय मर्यादा को तार-तार करते हुए मार्शल पर हाथ उठा दिया। ऐसे नमूनों को केजरीवाल जी उच्च सदन कैसे भेजते हैं ! pic.twitter.com/13czgJpPgH
इस गुंडे पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए
— Dr. Sunil #जय_भारत🇮🇳 (@DrSunilOjha2) September 20, 2020
इसकी 7 पीढ़ी याद रखें ऐसी कार्यवाही हो
गली का गुंडा संसद जाएगा तो यहीं होगा ।।
— अमर सिंह (@singh_ama) September 20, 2020
जो किसानों का उत्थान नहीं चाहता उसे अराजक और किसानों का दुश्मन भी कह सकते, दलालों का दलाल भी कहिए #संजय_सिंह_गुंडा_है
— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) September 21, 2020
जो व्यक्ति राष्ट्र पटल पर अपनी असभ्यता दिखाने पर मजबूर हो
— मैं 🇮🇳🌼भारतीय 💪A 🦁ज्योति G🚩 (@anandi_jyoti) September 21, 2020
वह समाज क्या सुधरेगा
किसानों का भला क्या करेगा
केवल घटिया नेतागिरी कर ले
गली के गुंडे @SanjayAzadSln को लोकतंत्र के मंदिर से एक हफ़्ते के लिए निलम्बित।#SanjaySinghGundaHai #संजय_सिंह_गुंडा_है
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) September 21, 2020
कुछ लोगों ने राज्यसभा को टिकट ब्लैक करने का अड्डा समझ लिया है मौका मिलते ही "10 वाला 30 में " बोलकर चिल्लाना शुरू कर देते हैं.....
— 🇮🇳 “शौर्यम, दक्षम, युध्देय।” 🏹 (@abhishek_rmy) September 21, 2020
😂😂
क्रिमिनल
— नवल किशोर किशोर1 (@nawalkishorki1) September 21, 2020
को
संसद में जानेपर
यही द्रिष्य
देखने को मिलेगा
गली के गुंडे तो एक डाट से मान जाते है, पर जो उढाई गिरे होते है ना वो 10 बार बोलने से भी नही मानते।
— Saraswati Software Solution(IT CONSULTANT) (@sss_fbd) September 21, 2020
इस बात में संजय सिंह का कोई लेना देना नही है।
बड़ी खबर आप पार्टी के गुंडा नेता संजय सिंह समेत पांच को राज्य सभा से लात मारकर बाहर भगाया
— Surindar Bisht(देश भक्त मोदी भक्त ) (@surindar1) September 21, 2020
वो भी पुरे एक हफ्ते के लिए
ये सजा बहुत ही कम है
मेरे हिसाब से ऐसे गुंडों को
लाईफ टाईम तक बैन होना चाहिए#संजयसिंहगुंडाहै@sambitswaraj@AmitShah @KapilMishra_IND @PankajSinghBJP
Sanjay ji shows his real face. shameful #संजय_सिंह_गुंडा_है pic.twitter.com/BAeM8TB6ki
— Himanshu Pal Suryavanshi (@HimanshuPal30) September 20, 2020
अभी भी ji लगा रहे हो आप
— Chitransh🇮🇳 (@chit121) September 20, 2020
ये पहले सिनेमा घरों में टिकट ब्लैक करता था !! ये बात सच्ची है मजाक में मत लेना भाइयों #संजय_सिंह_गुंडा_है
— @रामभक्तपरम... (@Rambhaktparm) September 20, 2020
#संजयसिंहगुंडाहै
— Rajesh Kumar (@raj2c2u2) September 21, 2020
इनके जैसे गुंडे मे और आतंकी अफजल मे क्या अंतर है ? https://t.co/BMZ8e15Vev
#संजय_सिंह_गुंडा_है
— Aditya gupta (@gupta8153) September 20, 2020
Shameless MPs of @AamAadmiParty , no respect for democracy, no decency in parliamentary proceedings! #संजय_सिंह_गुंडा_है pic.twitter.com/IZNXitEwWd
AAP: Asli Atanki Party
— SUDEEPT KUMAR JYOTISH (@SudeeptJyotish) September 21, 2020
Through his shameless act in #RajyaSabha , @SanjayAzadSln has earned the title of "गुंडा" since
— khemchand sharma #IStandWithFarmersBill (@SharmaKhemchand) September 20, 2020
MPs are suppose to do "talk and discussion"
not
"attack on parliament staff and disturbance"#संजय_सिंह_गुंडा_है
Disqualification forever to be an MP and not just suspension is the the right prescription for such disease !@SanjayAzadSln #संजय_सिंह_गुंडा_है https://t.co/x78R5bWBPk
— Loͥkeͣsͫh (@thelokesh_M) September 21, 2020
are these M.P.'s. they are just street rowdies/criminals
— kcbhilwaria (@KcbhilwariaKca) September 21, 2020
राज्यसभा में सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की करते युगपुरुष @ArvindKejriwal जी की पार्टी के सांसद संजय सिंह। pic.twitter.com/gKyUovgftr
— Pooja Singh (@teampsingh) September 20, 2020
संजय सिंह अर्बन नक्सल आतंकी है
— Deepak Sharma (@TheDeepak2020In) September 20, 2020
No comments:
Post a Comment