![]() |
हिमाचल में प्रियंका का बंगला |
हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी भिंडी बाज़ार में मौजूद दाऊद के घर को नहीं गिराया गया, BMC ने यह कहकर टाल दिया कि कोरोना काल अधिकारी नहीं है, लेकिन 24 घंटे में #KanganaRanuat का ऑफिस गिरा दिया गया। वाह---— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) September 9, 2020
My office was suddenly declared illegal in last 24 hours, they have destroyed everything inside including furniture and lights and now I am getting threats they will come to my house and break it as well,I am glad my judgement of movie mafia’s favourite world’s best CM was right. https://t.co/mMGbFeRztI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
I'm born and brought up in Mumbai & never have I seen this kind of behavior by the govt of Maharashtra. This is sheer gundagardi, not cool at all. We could disagree on view points but this is downright wrong. #KangnaRanaut— Nikitin Dheer (@nikitindheer) September 9, 2020
सुशांत मामले में मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद हर सोशल मीडिया पर लोग शिमला में प्रियंका गांधी की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग कर रहे हैं। बीएमसी की कार्रवाई के बाद ट्विटर पर #DemolishPriyankaHimachalHome ट्रेंड हो रहा है। लोगों का कहना है कि एक गैर हिमाचली व्यक्ति राज्य में घर नहीं खरीद सकता, इसलिए प्रियंका का शिमला के छराबड़ा स्थित घर अवैध है। इसे हटाया जाए या फिर हर भारतीय को अधिकार दे दिया जाए कि वह हिमाचल में संपत्ति खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए। अगर कंगना की संपत्ति को अवैध कहकर तोड़ा गया तो अवैध संपत्ति तो तोड़ी ही जा सकती है।
आज प्रियंका की संपत्ति पर जो भी लोग ऊँगली उठा रहे हैं, अब से पहले कहां थे? क्यों नहीं पहले आवाज़ उठी? अब इसे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक बदला ही कहा जाएगा। प्रियंका ने हिमाचल में क्या आज संपत्ति बनाई है, जो उस पर ऊँगली उठाई जा रही है? यानि प्रियंका ने जो भी संपत्ति बनाई राजनीतिक संरक्षण में बनाई और राजनीतिक संरक्षण मिलता भी रहेगा, जनता चाहे जितना सिर पटक ले।
Himachal Pradesh HC notice to Priyanka in Shimla property case | India News,The Indian Express https://t.co/c3XF06OPzN #DemolishPriyankaHimachalHome @jairamthakurbjp @KanganaTeam— Prem Giri (@iPremGiri) September 9, 2020
Himachal Pradesh government should demolish this illegal property of @priyankagandhi . She has taken granted of the country's law when Mon-mohan Singh was PM.@jairamthakurbjppic.twitter.com/TpN9isH36o#DemolishPriyankaHimachalHome— प्र कु गोयलPramod K Goyal (@GoelPramodK) September 9, 2020
मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद हर जगह महाराष्ट्र सरकार की आलोचना हो रही है। कॉन्ग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार पर द्वेषपूर्ण राजनीति करने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भी कंगना के समर्थकों ने एक नई माँग उठा दी है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सरकार से गुहार लगाई है कि शिमला में प्रियंका गाँधी की अवैध संपत्ति को फौरन ध्वस्त कर दिया जाए, या उस पर कार्रवाई हो।
कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद ट्विटर पर #DemolishPriyankaHimachalHome ट्रेंड हो रहा है। खबर लिखने तक इस हैशटैग के अंतर्गत 15 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे। इन ट्विट्स में यूजर्स प्रियंका गाँधी की उस प्रॉपर्टी को गिराने की माँग हिमाचल सरकार से उठा रहे हैं, जिसके लिए 3 साल पहले भी हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा था।
So Section 118- which prevents outsiders to buy land in Himachal is applicable for every Indian except for a certain political figure. High time @CMOFFICEHP looks into all legal aspects of Priyanka Gandhi's home in Shimla!— Mansi 🍀 (@mansee83) September 9, 2020
#DemolishPriyankaHimachalHome pic.twitter.com/wUK5lE7lLt
This is illegal house. Ise girao— Raul Vinci (@RaulVinci_) September 9, 2020
.@narendramodi@jairamthakurbjp#DemolishPriyankaHimachalHome pic.twitter.com/KhXmAtW8iQ
Hello @AmitShah— Truthndare (@Truthndare1) September 9, 2020
Sir this house of Priyanka vadra is illegal & every one knows that
Please sir
एक धक्का और दो इस घर को तोड़ दो।@CMOFFICEHP#DemolishPriyankaHimachalHome https://t.co/aBgzJFe3yg
Respected Himachal Government do #DemolishPriyankaHimachalHome.— Vidushi Kaushik (@VidushiK2) September 9, 2020
It's the right time to take the right decision. pic.twitter.com/pEbsDh5Qvz
Shree @jairamthakurbjp ,— Roshan Pandey (@RockerPandey) September 9, 2020
There is news that lots of illegal construction has been done by priyanka vadra in her farmhouse.
Please get it verify and #demolishpriyankahimachalhome https://t.co/FVWcbP4GWB
Hw a outsider build a bungalow in Himachal ?¿— Deepali Mishra (@Deepali_Mishra_) September 9, 2020
Dear @AmitShah ji ,I request you to demolish @priyankagandhi house.
It's illegal !!!!!#DemolishPriyankaHimachalHome pic.twitter.com/QVl2KqzcKg
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने यह नोटिस प्रियंका गाँधी को आशी भट्टाचार्या की याचिका पर जारी किया था। इस याचिका में आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रियंका की जमीन का विवरण और हिमाचल प्रदेश किराएदारी और भूमि सुधार अधिनियम के तहत राज्य सरकार से मिलने वाली अनुमति की जानकारी माँगी थी।
Stay Strong @KanganaTeam 🙏 https://t.co/hReqliZW5u— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 9, 2020
लोगों का कहना है कि एक गैर हिमाचली, प्रदेश में घर नहीं खरीद सकता है, इसलिए यह घर अवैध है। इसे जल्द से हटाया जाए या फिर हर भारतीय को अधिकार दे दिया जाए कि वह हिमाचल में संपत्ति खरीद सकते हैं।
एक यूजर लिखते हैं, “शिवसेना और कॉन्ग्रेस की तरह भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के लिए नहीं जानी जाती है। इसलिए यही बढ़िया है कि प्रियंका गाँधी के घर को छोड़ दिया जाए। क्योंकि हमें कॉन्ग्रेस का साल 2024 में पूरा सफाया चाहिए। ऐसे में गाँधी परिवार को आराम करने के लिए घर की जरूरत पड़ेगी।”
Chalo ! pali hill just lost its last postman 🤗😬 pic.twitter.com/52ilPYQDw3— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) September 9, 2020
Aisi beizzati AajTak nahi dekhi pic.twitter.com/zck76KAh61— Maggi (@JainMaggii) September 9, 2020
— Navneet Kaur Rana (@NavneetKRana) September 9, 2020
कंगना की संपत्ति पर इस तरह का हमला देखने के बाद लोगों का कहना है कि कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए। अगर कंगना की संपत्ति को अवैध कहकर तोड़ा गया तो अवैध संपत्ति तो तोड़ी ही जा सकती है। कुछ लोग इस हैशटैग पर प्रियंका के बंगले की तस्वीर शेयर करके लिख हिमाचल सरकार को टैग करके लिख रहे हैं, “एक धक्का और दो, इस घर को तोड़ दो।”
प्रियंका गाँधी के पास शिमला के छराबड़ा में एक घर है। यह घर शिमला के वीवीआईपी इलाके में बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश किराएदारी और भूमि सुधार अधिनियम की धारा 118 का हवाला देकर इस संपत्ति पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। इस धारा के अंतर्गत प्रावधान है कोई भी बाहरी प्रदेश में हिमाचल प्रदेश में जमीन नहीं ले सकता है।
यदि कोई इच्छुक भी हो, तो उसे भूअधिनियम की धारा 118 के तहत अनुमति लेनी होती है। इसकी परमिशन राज्य सरकार कैबिनेट में देती है। हालाँकि, कहा जाता है कि प्रियंका ने इस प्रक्रिया का पालन किया है। पर, फिर भी कार्यकर्ताओं और याचिकाकर्ताओं की माँग ये है कि इस जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑन रिकॉर्ड लेकर आए जाएँ
#DemolishPriyankaHimachalHome के अलावा इस समय कुछ लोग अवैध रूप से बनाए गए मस्जिद-मजार तोड़ने की माँग भी उठाने लगे हैं जिन्हें हाईवे और सड़क के बीच में खड़ा करके देश की प्रगति को रोका गया। लोगों का कहना है कि कानून तो सबके लिए समान होना चाहिए।
लोगों की माँग है कि महाराष्ट्र सरकार की करनी का जवाब हिमाचल सरकार ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करके दे। वहीं कुछ लोग हैं जो कंगना रनौत के मामले में पीएमओ से दखल करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही इस पूरे फैसले को कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी बता रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग मीम्स शेयर करके ये बताना चाह रहे हैं कि अवैध प्रॉपर्टी पर बीएमसी की कार्रवाई सुन कर कॉन्ग्रेस अपनी कई संपत्तियों को लेकर सोच में हैं।
No comments:
Post a Comment