![]() |
कांग्रेस विधायक ने भोपाल में जमा कराई कट्टरपंथी भीड़ |
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित भिंडी बाज़ार में फ्रांस के राष्ट्रपति का पोस्टर सड़क पर चिपका कर विरोध किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि रास्ते पर मैक्रों के पोस्टर चिपके हुए हैं और उसके ऊपर से वाहन गुज़र रहे हैं। इस दौरान सबसे ज़्यादा हैरानी की बात तब हुई, जब एक मौलाना ने इस प्रकरण पर बयान दिया।
रज़ा एकेडमी के मौलाना अब्बास रिज़वी ने कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति ने अल्लाह के रसूल की शान में जो गुस्ताखी की है, उसको ऐसी ही सज़ा मिलनी चाहिए।” इसके अलावा मौलाना अब्बास रिज़वी ने मुंबई की सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का पोस्टर लगाए जाने और उसके ऊपर चप्पल-जूते पहन कर चलते लोगों के साथ कुत्ते-बिल्लियों के चलने का समर्थन भी किया।
I strongly condemn the recent terrorist attacks in France, including today's heinous attack in Nice inside a church. Our deepest and heartfelt condolences to the families of the victims and the people of France. India stands with France in the fight against terrorism.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
फ्रांस में दूसरा आतंकी हमला, सऊदी अरब में मारा चाकू
फ्रांस के एविगनन (Avignon) शहर में एक व्यक्ति ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों के एक समूह पर हमला कर दिया। इस घटना को फ्रांस के ही नीस में 3 लोगों की गला काट कर हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद अंजाम दिया गया। ठीक इसी तरह का एक और कट्टरपंथी प्रयास सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ। सऊदी अरब के फ्रांसीसी दूतावास में तैनात सुरक्षाकर्मी पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस्लामी कट्टरपंथियों ने ‘अद्भुत मिसाल’ पेश की। भोपाल के इकबाल मैदान में कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद की अगुवाई में हज़ारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। इतना ही नहीं, मौजूद लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति से माफ़ी माँगने तक की बात कह दी।
स्मरण हो, कुछ ही वर्ष पूर्व जब फ़्रांस में ही शार्ली एब्दो द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून पर उपजे विवाद में मुंबई में शहीदी स्मारक को जेहादियों ने क्षति पहुंचाई थी और इसी तरह अब भोपाल में जमावड़ा। केन्द्र और राज्य सरकारों को दिल्ली, बंगलोर और बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को ध्यान में रखते हुए, भोपाल में हुए इस जमावड़े को गंभीरता से ले। तुष्टिकरण पुजारी और छद्दम सेक्युलरिस्ट्स कहीं इस आग को भारत में फैलाने का साहस करने पाएं। वैसे बेंगलुरु उपद्रव से कम से कम किसी और छद्दम सेक्युलरिस्ट की बजाए कांग्रेस को इस आग से दूर रहना चाहिए, क्योंकि वहां उपद्रव कांग्रेस नेता के परिजन के ही कारण हुआ था। लेकिन कांग्रेस ही इस आग को हवा देकर अपना वोटबैंक साधने में लगी हुई है। ये कट्टरपंथी आतंकवादियों पर चुप्पी साढ़े हुए हैं।
भोपाल में इतनी भारी संख्या में लोगों के मौजूद होने के बाद सामाजिक दूरी (सोशल डिसटेंसिंग) के नियमों की जम कर धज्जियाँ उड़ाई गईं। पूरी भीड़ में लगभग नहीं के बराबर लोगों ने मास्क पहना था। खुद विधायक आरिफ के वीडियो में आप इसे देख सकते हैं।
— Arif Masood (@arifmasoodbpl) October 29, 2020मजहब के नाम पर किए हुए जमावड़े पर लोगों की प्रक्रियाएं:-
Shame on these Indian Muslims of Bhopal. Celebrating the beheadings in France. https://t.co/tIONvY27gq
— Tarek Fatah (@TarekFatah) October 30, 2020
मुंबई की सड़कों पर खुलेआम चिपकाई गईं फ्रांस के राष्ट्रपति की अपमानजनक तस्वीरें देख महाराष्ट्र सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए, तस्वीरें सबूत है कि कैसे महाराष्ट्र की कांग्रेस - शिवसेना सरकार खुल कर बर्बर इस्लामिक आतंकियों के साथ खड़ी है, सब याद रखा जाएगा। pic.twitter.com/Mk2fEZPVgZ
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 29, 2020
भारत फ़्रान्स के साथ खड़ा है और मुंबई के भिंडी बाज़ार में फ़्रान्स के राष्ट्रपति के पोस्टर सड़क पर चिपका कर उनका अपमान किया जा रहा है ...!! pic.twitter.com/KIq4ono0rC
— Manak Gupta (@manakgupta) October 29, 2020
परिवार "रिफ्यूजी कैम्प" में रहता है बाप सुबह होते ही "डबल रोटी" की लाइन में लगता है और बेटा फ्रांस के साथ बॉयकाट बॉयकाट खेल रहा है....!!😂😂😂😂😂
— Amar Nath Tiwari (@AmarNath119) October 30, 2020
जब पोलैंड व हंगरी तक ने इस्लामिक चरमपंथ की आग में झुलसे सीरियाई नागरिकों को शरण देने से मना किया था तब फ़्रांस ने शरणार्थियों को जगह दी थी !बदले में चर्च के बाहर एक श्रद्धालु महिला का गला काट देना कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया के एकजुट हो जाने की चेतावनी है #FranceBeheading
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 29, 2020
दो दिन सड़क पर प्रदर्शन और फिर आ गए गला काटने और आतंकी हमले पर। इसे कहते हैं बैक टू द रूट्स। और फिर पूछते हैं कि दुनिया में 'इस्लामोफोबिया' क्यों है। गजबे है।#FranceTerrorAttack
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) October 29, 2020
सऊदी अरब ने बीस रुपये के नए नोट से गिलगित-बल्तिस्तान और कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया है। सऊदी अरब का कदम पाकिस्तान के लिए किसी अपमान से कम नहीं है. #SaudiArabia
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) October 29, 2020
आतंकवादी घटनाओं ओर लव जिहाद पर कभी इं लोगो ने भीड़ इक्कठा कर के विरोध नहीं किया अब सबको बचाने के लिए विरोध कर रहे है।
— ABHISHEK SHARMA (@bhagwan214) October 30, 2020
इनकी असलियत अब सामने आ रही है।😠😠 pic.twitter.com/oHqslLeTZl
ऐसी घटनाओं का भी विरोध करो pic.twitter.com/47t9fqMWnR
— ABHISHEK SHARMA (@bhagwan214) October 30, 2020
अबे पंचारपुत्र चीन के बारे में भी कुछ बोल दे
— Toward bharat (@TowardBharat) October 30, 2020
चीन तो तुम्हरे मजहब की नई पुस्तके भी लिखवा रहा है।
तुम्हारा सही इलाज भी कर रहा
उसपर कब बोलेगा तुम लोग
Tum kato to sahi, wo bole to galat
— Karan (@Karan95347050) October 30, 2020
Waah bhai waah
Thanks for supporting.❤️❤️ https://t.co/pLf6giieFu
— Riy🇦🇪🇯🇵🇺🇲🇮🇳🇸🇦🇮🇱🇰🇷🇧🇷🇨🇵🇬🇧🇭🇲 (@RiyaIam1) October 29, 2020
आतंकवादी घटनाओं ओर लव जिहाद पर कभी इं लोगो ने भीड़ इक्कठा कर के विरोध नहीं किया अब सबको बचाने के लिए विरोध कर रहे है।
— ABHISHEK SHARMA (@bhagwan214) October 30, 2020
इनकी असलियत अब सामने आ रही है।😠😠 pic.twitter.com/oHqslLeTZl
Ye sab chutiyapa France me ya turkey me ya pakistan me jake karna... Ek protest agar tum redical islam ke against me karte who killed three people of France yesterday... To tum jaise logo ke liye sammaan badh jta but tum jaise logo ko to only politics aur relegion dikhata hai.😡
— Riy🇦🇪🇯🇵🇺🇲🇮🇳🇸🇦🇮🇱🇰🇷🇧🇷🇨🇵🇬🇧🇭🇲 (@RiyaIam1) October 30, 2020
भोपाल पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद समेत कुल 2000 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोरोना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज कर लिया। कांग्रेस विधायक का इस मुद्दे पर यह भी कहना है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत में रहने वाले मुस्लिम लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
No comments:
Post a Comment