प्रतीकात्मक |
हाथरस पर शोर मचाने वाले राजस्थान में होने वाली घटनाओं पर मुंह में दही जमाए के बाद अब हैदराबाद की घटना पर ऐसे खामोश हुए बैठे हैं, मानों कानों में सीसा पड़ा हो, क्योकि यहाँ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं है। जो पार्टी और मजहब देख सियासत करते हों नेता कहलवाने योग्य हैं? नहीं, निश्चितरूप से तिरस्कार करने योग्य हैं।
हैरानी भाजपा पर होती है, जो दिल्ली में खामोश रहती है, राजस्थान में खामोश में रहती है और हैदराबाद में भी, क्यों? ऐसा भी नहीं है, दिल्ली और राजस्थान में भाजपा खामोश रही, लेकिन जो विरोध हुआ, किसी मगरमछी आंसू से कम नहीं, क्योंकि अन्य पार्टियों की भांति भाजपा भी गुप्त रूप से तुष्टिकरण नीति का अनुसरण कर रही है। विरोधी पक्ष अपने मीडिया की सहायता से हाथरस को इस तरह उछाल रही है, मानो पहाड़ टूट गया हो, लेकिन भाजपा दिल्ली, राजस्थान और हैदराबाद में क्या कर रही है? यानि स्थानीय नेता मोदी-योगी की बैसाखी पर ही जनता को लुभा रहे हैं। इसी कारण दिल्ली विधान सभा में भी जैसे-तैसे 8 सीटें मिल गयीं। दिल्ली नगर निगम चुनावों में भी एक नगर निगम के भाजपा के हाथ से निकलने की संभावनाएं हैं। "हर-हर मोदी, घर-घर मोदी" चीखने-चिल्लाने की बजाए धरातल पर काम करने की जरुरत है, जैसे मोदी और योगी करते हैं।
हैदराबाद में एक छात्रा को ड्रग देकर उसके साथ गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। आरोप है कि तीन युवकों ने मिल कर उसके साथ गैंगरेप किया। ये घटना कुकटपल्ली इलाके में कुछ दिन पहले हुई, जिसका खुलासा अब हुआ है। पीड़िता हैदराबाद के जुबली हिल क्षेत्र की रहने वाली है। सोमवार (अक्टूबर 5, 2020) को 20 वर्षीय एम जोसेफ ने उसे अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था, जहाँ उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
सिकंदराबाद स्थित डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली पीड़िता की जोसेफ से 3 महीने पहले मुलाकात हुई थी और वो दोनों दोस्त बन गए थे। पीड़िता पहले टैंक बंड इलाके में गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात जोसेफ के दो अन्य दोस्तों से हुई। वहाँ 22 वर्षीय बी नवीन रेड्डी और 23 वर्षीय आर रामू से उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद वो सभी वहाँ से KPHB कॉलोनी मेट्रो स्टेशन स्थित एक होटल में गए, जहाँ जन्मदिन की पार्टी होनी थी।
Woman gang-raped at friend’s birthday party in #Hyderabad https://t.co/tKkmBpjKlC @naveengarewal
— The Tribune (@thetribunechd) October 16, 2020
जन्मदिन की पार्टी के दौरान ही तीनों आरोपितों ने पीड़िता को केक ऑफर किया, जिसमें सेडेटिव सामग्रियाँ (नींद की दवा) मिला दी गई थीं। उसके बेसुध होने के बाद तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। जब वह होश में आई तो तीनों ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी से भी इस घटना का खुलासा किया तो इसका ‘बुरा परिणाम’ होगा। इस डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया।Hindus were targeted and tortured in Delhi riots and Tahir Hussain confirmed that it was all planned to teach Hindus a lesson but we think France is doing worse than us. Lol. 90% of Hindus here cant even recall beheading of Ankit Saxena in a busy neighbourhood in Delhi.
— Kabira (@SecularTrainee) October 17, 2020
इस घटना के 2 दिनों बाद ही पीड़िता ने पेट में दर्द और अन्य तकलीफों की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं पर पीड़िता ने अपनी माँ को बताया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इसके बाद उसके माता-पिता ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज करने के बाद इस मामले को कुकटपल्ली पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इससे पहले दिसंबर 2019 में हैदराबाद के ही शादनगर में पशु चिकित्सक प्रीति रेड्डी (बदला हुआ नाम) की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उनका जला हुआ शव बरामद होने के बाद पूरा देश उबल पड़ा था। इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए गए थे। बाद में पुलिस ने एनकाउंटर में चारों आरोपितों को मार गिराया था। प्रीति रेड्डी के साथ वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपित इस तरह की कई और जघन्य घटनाओं में शामिल थे। चार आरोपितों में दो ने इस तरह की 9 और वारदातों में संलिप्तता कबूली थी।
No comments:
Post a Comment