कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मार्च 16, 2021 को तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस नेता का कहना है कि टीएमसी राज्य में लड़कियों की तस्करी का काम कराती है। वह बोले कि यहाँ आरोपित इसलिए नहीं पकड़े जाते क्योंकि सत्ताधारी पार्टी का इसमें हाथ होता है।
अधीर रंजन द्वारा गंभीर आरोप लगाने के साथ ही सत्ता के गलियारों में सुगबुगाहट हो रही है कि इतने वर्षों तक हर पार्टी क्यों मुंह में दही जमाकर बैठी रहीं? दूसरे, चुनाव अभियान में आरोप लगाने की बजाए अधीर ने लोकसभा में क्यों नहीं मुद्दा उठाया? यदि इस आरोप में सच्चाई है, तो कांग्रेस को यह भी मालूम होगा कि महिलाओं की तस्करी किन-किन देशों में होती रही है? अधीर को यह मालूम होगा कि महिला तस्करी किस धर्म एवं जाति की हो रही है? यदि चुनाव घोषित होने के पूर्व ही लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया होता, तृणमूल को अपनी नाक बचानी मुश्किल होती और कांग्रेस जो इस चुनाव में कहीं दिखाई नहीं दे रही, भाजपा की बजाए कांग्रेस की तूती बोल रही होती।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “कोयला तस्करी के साथ बंगाल गौ तस्करी के लिए भी कुख्यात स्थान माना जाता है। यहाँ हमारी माँ, बेटियाँ और बहनों की भी तस्करी होती है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी और ब्यूरोक्रेसी मिल कर ये सब करते हैं। इसलिए कोई नहीं पकड़ा जाता।”
कोयले की तस्करी के साथ बंगाल गाय की तस्करी के लिए भी कुख्यात स्थान माना जाता है। बंगाल में हमारे मां, बेटी और बहनों की भी तस्करी की जाती है। बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और नौकरशाही मिलकर ये तस्करी करते हैं। इसलिए कोई पकड़ा नहीं जाता है: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी pic.twitter.com/jvL3pQOSng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
कांग्रेस नेता ने ममता सरकार पर अम्फान तूफान के दौरान जरूरतों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया और कहा कि यहाँ लोगों को जबरन लड़कियों की तस्करी के लिए मजबूर किया जाता है।
क्यों माननीय अधीर रंजन चौधरी जी @INCIndia क्या? यह आपको पिछले 16 वर्ष से पता नहीं था जब ये सारे खेल आपके #UPA सरकार सहयोगी थे?🤔 और कल तक आप और ममता दीदी हर मुद्दे पर साथ थे?🤔 ये अचानक आज कैसे पता चला?🤔 https://t.co/okkoCO4uqT
— दिगम्बर नाहरवाल🇮🇳🙏🚩(राष्ट्रवादी_कृषक) (@DSChaud44550822) March 17, 2021
Shameless guy...when you are aware of these things happening in WB why you or your party never questioned D!d!... tomorrow if She is short of few seats to form the government you and your party will go and fall on her feet to form the government.
— SwissAlps🇮🇳 (@SwissAlps5) March 16, 2021
Has @adhirrcinc asked @RahulGandhi before giving this strong statement otherwise he will be called BJP agent by Pappu
— Anju Chopra🦋🦋 (@ProudHindu45) March 17, 2021
इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री पर सियासी पाखंड और नौटंकी करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा था, “नंदीग्राम समेत पूरे बंगाल में स्थिति खराब होते देख ममता अब खुद पर हमले का नाटक करके लोगों की संवेदना बटोरने की कोशिश कर रही हैं।”
नंदीग्राम में चोटिल हुई ममता पर अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया था कि आखिर घटना के समय मुख्यमंत्री की पूरी सिक्योरिटी कहाँ चली गई थी? पूरे इलाके में सीसीटीवी है जबकि जाँच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ममता बनर्जी ने पाँव पर लगे प्लास्टर पर उन्होंने कहा, “थोड़ी बहुत चोट तो किसी को चलते-फिरते भी लग जाती है, ममता केवल पाखंड कर रही हैं।”
ममता बनर्जी एक्सपोज क्या हुई,
TMC के गुंडों ने नंदीग्राम में उस आदमी की पत्नी को धारदार हथियारों से काट डाला जिसने कैमरा पर बोला था को ममता की गाड़ी का दरवाज़ा खम्भे से टकराया था किसी में हमला नहि किया था !!
ये है ममता का आतंक !! फिर भी परेशानी मोदी से ही है कुछ चमचों को 😡😡😡 pic.twitter.com/GWN9jUwElI
बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता दावा कर चुके हैं कि इस बार वाम-कांग्रेस धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ मिल कर बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी और बीजेपी दोनों को हराएगा। उनका कहना है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस चाहती हैं कि इन दोनों दलों के अलावा कोई राजनीतिक ताकत न रहे। जबकि भविष्य में भाजपा या टीएमसी कोई नहीं होगा, सिर्फ़ महागठबंधन होगा।
No comments:
Post a Comment