बंगाल चुनाव : बंगाल में होती है महिलाओं की तस्करी -- कांग्रेस का ममता पर गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मार्च 16, 2021 को तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस नेता का कहना है कि टीएमसी राज्य में लड़कियों की तस्करी का काम कराती है। वह बोले कि यहाँ आरोपित इसलिए नहीं पकड़े जाते क्योंकि सत्ताधारी पार्टी का इसमें हाथ होता है। 

अधीर रंजन द्वारा गंभीर आरोप लगाने के साथ ही सत्ता के गलियारों में सुगबुगाहट हो रही है कि इतने वर्षों तक हर पार्टी क्यों मुंह में दही जमाकर बैठी रहीं? दूसरे, चुनाव अभियान में आरोप लगाने की बजाए अधीर ने लोकसभा में क्यों नहीं मुद्दा उठाया? यदि इस आरोप में सच्चाई है, तो कांग्रेस को यह भी मालूम होगा कि महिलाओं की तस्करी किन-किन देशों में होती रही है? अधीर को यह मालूम होगा कि महिला तस्करी किस धर्म एवं जाति की हो रही है? यदि चुनाव घोषित होने के पूर्व ही लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया होता, तृणमूल को अपनी नाक बचानी मुश्किल होती और कांग्रेस जो इस चुनाव में कहीं दिखाई नहीं दे रही, भाजपा की बजाए कांग्रेस की तूती बोल रही होती।  

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “कोयला तस्करी के साथ बंगाल गौ तस्करी के लिए भी कुख्यात स्थान माना जाता है। यहाँ हमारी माँ, बेटियाँ और बहनों की भी तस्करी होती है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी और ब्यूरोक्रेसी मिल कर ये सब करते हैं। इसलिए कोई नहीं पकड़ा जाता।”

कांग्रेस नेता ने ममता सरकार पर अम्फान तूफान के दौरान जरूरतों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया और कहा कि यहाँ लोगों को जबरन लड़कियों की तस्करी के लिए मजबूर किया जाता है।

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री पर सियासी पाखंड और नौटंकी करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा था, “नंदीग्राम समेत पूरे बंगाल में स्थिति खराब होते देख ममता अब खुद पर हमले का नाटक करके लोगों की संवेदना बटोरने की कोशिश कर रही हैं।”

नंदीग्राम में चोटिल हुई ममता पर अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया था कि आखिर घटना के समय मुख्यमंत्री की पूरी सिक्योरिटी कहाँ चली गई थी? पूरे इलाके में सीसीटीवी है जबकि जाँच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ममता बनर्जी ने पाँव पर लगे प्लास्टर पर उन्होंने कहा, “थोड़ी बहुत चोट तो किसी को चलते-फिरते भी लग जाती है, ममता केवल पाखंड कर रही हैं।”

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता दावा कर चुके हैं कि इस बार वाम-कांग्रेस धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ मिल कर बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी और बीजेपी दोनों को हराएगा। उनका कहना है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस चाहती हैं कि इन दोनों दलों के अलावा कोई राजनीतिक ताकत न रहे। जबकि भविष्य में भाजपा या टीएमसी कोई नहीं होगा, सिर्फ़ महागठबंधन होगा।

No comments: