झारखंड के खूँटी जिले में एक नर्सिंग इंस्टिट्यूट में छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक गैर सरकारी संगठन (NGO) द्वारा संचालित इस इंस्टिट्यूट के निदेशक पर आरोप लगा है कि उसने संस्थान में पढ़ने वाली कई छात्राओं का यौन शोषण किया।
पीड़ित छात्राओं के मुताबिक, इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर परवेज आलम छात्राओं को पकड़ कर उनके कपड़ों में हाथ डालता था और यह काम वह पिछले काफी समय से कर रहा था। खबरों के अनुसार, आलम की घटिया हरकत का खुलासा उस समय हुआ, जब कुछ छात्राओं ने अपनी पीड़ा एक सामाजिक कार्यकर्ता से शेयर की।
झारखंड: नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के सब्र की परीक्षा लेने को करता था यौन शोषण, गिरफ्तारझारखंड: नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के सब्र की परीक्षा लेने को करता था यौन शोषण, गिरफ्तार pic.twitter.com/vOcLnP9bsO
— ANAND SHARMA (@aaptaknews) March 14, 2021
छात्राओं की शिकायत पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बखलों ने इस संबंध में राज्यपाल को चिट्ठी लिखी। बाद में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के अधीन जाँच शुरू की गई और स्थानीय महिला थाने से एक टीम को इंस्टिट्यूट में भेजा गया।
मामले की पुष्टि होने पर रिपोर्ट, खूँटी एसपी आशुतोष शेखर को भेज दी गई है। वहीं एनजीओ के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़ताल में पता चला कि नर्सिंग इंस्टिट्यूट में परवेज छात्राओं के सब्र का इम्तिहान लेने के नाम पर उनका यौन शोषण करता था।
कुछ साल पहले ऐसा ही आरोप लखनऊ के वजीरगंज इलाके स्थित मशहूर केके नर्सिंग संस्थान में डिप्लोमा का कोर्स कर रहीं लड़कियों ने संस्थान के प्रबंधन पर लगाया था। यौन शोषण के उस मामले का खुलासा करने के लिए एक लड़की ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी की करतूतें सामने आईं थी।
लड़कियों ने बताया था कि उनके साथ डिग्री हासिल करने के लिए जोर-जबरदस्ती की जाती थी। मजबूरी के चलते कुछ लड़कियाँ प्रबंधन के दबाव में आ जाती थीं, लेकिन जिसे ये शर्त मंजूर नहीं होती, उसे इस हद तक परेशान किया जाता कि उसके पास समर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता था।

No comments:
Post a Comment