साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए विवादित बयान देने वाले मौलाना जरजिस अंसारी हफीजुल्लाह की एक और वीडियो वायरल हो गई है। इस बार मौलाना लिप्सटिक लगाने वाली व कार्यक्रमों में चुस्त कपड़े पहनने वाली महिलाओं पर अपना गुस्सा उतार रहा है। वह लड़कियों के बेपर्दा घूमने पर पूरी कौम को मरा हुआ और आईसीयू में पड़ा बता रहा है।
मौलाना जरजिस की यह नई वीडियो यूट्यूब पर राजधानी चैनल पर 24 मार्च 2021 को अपलोड हुई है। इस वीडियो में वह लड़कियों पर अपना गुस्सा उतार रहा है। मौलाना कहता है कि जलसों में लड़कियाँ ऐसे सज के आती हैं, जैसे इनकी शादी हो और लड़के इसलिए आते हैं कि पसंद कर सकें किससे शादी करेंगे। मौलाना के मुताबिक ये सब देख उसे ऐसा लगता है, जैसे एक कु%$ के पीछे दस दस कु%& लगे हों।
वीडियो में मौलाना कहता है, “जलसों में लिपस्टिक लगाकर आने का क्या मामला है। बताइए किसको दिखा रही हो। चिपके हुए कपड़े और चिपकी हुई लैगी… पैरों से चिपकी हुई लैगी किसके लिए? हमारी बहनें हैं, हमारी बेटियाँ और हमारी बीवीयाँ हैं… कितनी बार बताया जाए कि जिसकी बेटी, जिसकी बहन जिसकी माँ बेपर्दा घूमती है वह भड़** है। नहीं बोलूँगा दय्यूस। भड़** बोलूँगा क्या कर लेंगे आप? जिसकी बहन बेपर्दा घूम रही है वो भाई भड़** है। जिसकी बेटी बेपर्दा घूम रही है वो बाप भड़** है। जिसकी बीवी बेपर्दा घूम रही है उसका शौहर भड़** है। दय्यूस। अगर योगी हमसे पूछें कि दय्यूस क्या होता है तो बताना पड़ेगा कि दय्यूस भड़** होता है। उन्हें क्या पता। कल मोदी जी पूछेंगे कि दय्यूस किसको कहते हैं तो बताना पड़ेगा। दय्यूस को भड़** कहते हैं। ”
ये उत्तराखंड CM लेडीज लोग को क्या क्या बोल रहे हैं @LambaAlka ? 😳pic.twitter.com/KK90hfZfcI
— Lala (@Lala_The_Don) March 26, 2021
Kyu. Madam ki rozi roti pe laat maar rahe
— Dammit... ! (@chanujii) March 26, 2021
@priyankac19 @priyankagandhi ठाकरे(पेंग्विन) की बहन पिंकी और पप्पु की बहन पिंकी अब तो कुछ बोल दो अपना मुंह खोल दो दीदी
— ashok Kumar sahu (@ashoksahu77) March 26, 2021
यह आदमी क्या बोले जा रहा है आपके भाइयों के बारे में मेरे से सुना नही जा रहा है pic.twitter.com/BXiqhU6QYD
इससे पहले मौलाना जरजिस ने साल 2019 में कहा था, अगर मोदी या शाह उन्हें देश से बाहर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं तो वह भारत के कोने-कोने में ‘जिहाद’ करेंगे। वीडियो में मौलाना को यह कहते हुए सुना गया था “इनके बाप के बाप के बाप की भी ताक़त नहीं हैं कि हमें बाहर निकाल दें। हमें निकाल के तो दिखा मोदी, हम भी जिहाद करने से पीछे नहीं हटेंगे।”
उस विवादित वीडियो में मौलाना ने पीएम मोदी को ‘अनपढ़’ और ‘नपुंसक’ और गृह मंत्री को “मोटे” और “टकले” कहा था। इसके अलावा, मौलाना ने गृह मंत्री को यह कहते हुए धमकी दी थी कि तुम आग से खेल रहे हो, तो हमें कमतर न आँके।
No comments:
Post a Comment