जैसाकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुछ जनता के दुश्मन सरकार को बलि का बकरा बनाकर अपनी तिजोरियां भरने में लगे हैं। यही समय है खोजी पत्रकारों के सामने आने का। कोई न कोई षड्यंत्र चल रहा है, जिसे आम नागरिक समझ नहीं पा रहा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा के जींद जिले के एक अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने पीपी सेंटर जनरल अस्पताल के स्टोर रूम से कोरोना वैक्सीन की 1710 खुराक चोरी कर ली है। इसमें 1270 कोविशील्ड और 440 डोज कोवैक्सिन के थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब जिले में कोरोना का टीका बचा ही नहीं है।
सेंटर के इन्चार्ज ने कहा है, “मैं अपने मेन सेंटर को भी चेक करूँगा, जहाँ से पूरे जिले को सप्लाई जाती है। अधिकारियों को भी सूचित करूँगा।” दैनिक जागरण ने जींद के स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के हवाले से बताया है कि रात के वक्त ताला तोड़कर वैक्सीन चोरी को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध देखे गए हैं।
Haryana | COVID19 vaccine has been stolen from PP Medical Centre in Jind. The video footage shows two people committing the crime. We are investigating the matter: Police pic.twitter.com/jf3IqpMyLC
— ANI (@ANI) April 22, 2021
PM called himself chaukidaar. That doesn't mean he can actually sit outside every vaccine centre, injection storage centre and prevent this. This act shows how shallow we the people are that we are using a pandemic to earn money.
— Kuheli (@kuhu_kumar) April 22, 2021
स्टोर रूम की आलमारी में रखीं कुछ फाइलें भी चोरी हुई हैं। लेकिन वहीं रखी अन्य दवाइयों और 50 हजार रुपए को हाथ तक नहीं लगाया गया। आशंका जताई जा रही है कि कालाबाजारी के मकसद से वैक्सीन की चोरी की गई है।
अवलोकन करें:-
इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल से वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया था। वहॉं वैक्सीन की 320 डोज चोरी हुई थी। गौरतलब है कि 1 मई से 18 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उससे पहले देश के कई हिस्सों से Ramdesivir की ब्लैकमार्केटिंग की खबरें आई हैं।


No comments:
Post a Comment