पूंजीपति किसान राकेश टिकैत जिन गरीब किसानों की खातिर अपने वातानुकूलित बंगले को छोड़ सड़क पर बैठे हैं, उनको यह क्यों नहीं बताते कि 'वह धन्नासेठ कैसे बने', उनको किसी से कर्ज लेने की बजाए ऐश की ज़िंदगी बिताएं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि देश के किसानों, बेरोजगारों, कर्मचारियों, सैनिको,पुलिस बलों, युवाओं को जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उधर बीकेयू के नेशनल मीडिया इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने भी ऐसा ही ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि साहब जब यह पता ही नहीं कि किसानों की आमदनी है या घाटा तो फिर किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा क्या जुमला नहीं थी?
देश के किसानों,बेरोजगारों,कर्मचारियों, सैनिको,पुलिस बलों,युवाओं को जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।#NationalJumlaDay #JumlaDiwas @aajtak @ravishndtv @abhishek_sh78 @sakshijoshii @Kisanektamorcha @AHindinews @TheQuint @QuintHindi @news24tvchannel @PTI_News pic.twitter.com/fC4BtJ5iHK
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 1, 2021
राकेश टिकैत अरबपति किसान है, हर साल करोड़ों की कमाई है, RLD Tickets पे चुनाव हार चुके है, आरएलडी के नेता है,
— Chandan K (@Chandankrishn13) April 1, 2021
ईमानदारी से एकबार तू किसानों को अपनी इन्कम का अंदाज़ा दे दे। बाद में सरकार से बात करने को जाना। निकल आया किसान का नेता बनके।
— Navnit (@patelnavnit55) April 1, 2021
यह भी जुमला हैं pic.twitter.com/lVFcJ2gniM
— pahi B (@__pahi67) April 1, 2021
यह भी जुमला है डकैत.. pic.twitter.com/rMoZPt1M4e
— EATindiaकांग्रेसकंपनी (@GANDHilootindia) April 1, 2021
यह भी जुमला है pic.twitter.com/cTUwUQrV9q
— EATindiaकांग्रेसकंपनी (@GANDHilootindia) April 1, 2021
यह भी जुमला है pic.twitter.com/5KlWDALdDH
— EATindiaकांग्रेसकंपनी (@GANDHilootindia) April 1, 2021
इस ट्वीट के बाद राकेश टिकैत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने राकेश टिकैत पर तंज कसते हुए लिखा कि किसान सड़क पर बैठे हैं और खुद फाइव स्टार होटल में हैं…। विजय धीमर नाम के यूजर ने लिखा कि किसानों को मूर्ख बनाने और अपनी राजनीति चमकाने वालों को मूर्ख बनाने वाले दिवस पर साधुवाद।
किसानों को मूर्ख बना कर करोड़ों रुपए डकार गया, यूहीं नहीं हर जगह हवाई जहाज से सफर होता और पांच सितारा होटल में कमरा मिलता दोस्तों। pic.twitter.com/jfjsu4CX3l pic.twitter.com/c2vXDStsHF
— RajaHindustani007✳️ (@RajaHind_) April 1, 2021
किसानों को मूर्ख बना कर करोड़ों रुपए डकार गया, यूहीं नहीं हर जगह हवाई जहाज से सफर होता और पांच सितारा होटल में कमरा मिलता दोस्तों। pic.twitter.com/bNDdbGovBb
— RajaHindustani007✳️ (@RajaHind_) April 1, 2021
आदित्य कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि किसान नेता के नाम पर विपक्ष की राजनीति करने वाले किसान कानून में क्या गलती है, इस बात पर बहस करने से भागने वाले और किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों, आपको अप्रैल फूल की बधाई।
किसान नेता के नाम पर विपक्ष की राजनीति करनेवाले,किसानों को कानून गलत बोल कर, क्या गलती है, ईस पर बहस से भागने वाले,किसानों को झूठ बोल कर भड़काने वाले,आंदोलन कारी किसानों को डाक्टरी सुविधा ना देके,मरने देने,फिर उन मरे हुए किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले,आपको अप्रैल फूल की बधाई
— ADITYA KUMAR GUPTA (@ADITYAK35184438) April 1, 2021
किशोर कपूर नाम के यूजर ने लिखा कि देश के लोगों का भला करने के लिए कुछ मौकापरस्तों को ठीक करना जरूरी है। अच्छे काम की निंदा वहीं करता है, जिसके गलत कामों पर असर पड़ता है।
देश की लोगो का भला करने के लिए कुछ मौकापरस्त को ठीक करना जरूरी है । अच्छे कामो की निंदा वही करता है जिसके गलत कामों पर असर पड़ता है ।
— kishore kapoor (@k9413405674) April 1, 2021
— Niranjan Sahoo (@Niranja79552061) April 1, 2021
जनता सब जानती है, यह समय बताएगा pic.twitter.com/Af6TaK30fR
— C. B. Shukla (@CBShukla3) April 1, 2021
किसानों की दुआओं में बहुत असर होता है जिसे वो अपना नेता मान लेते हैं वो कुछ दिनों में करोड़पति बन जाता है और किसान की हालत जस की तस, ये भी किसी अजीब जुमले से कम नहीं है।
— Panwar Yogendra Singh (@Yogendr71070475) April 2, 2021
और एक आम किसान होने के बाद भी आपके पास बंगला है गाड़ियों का काफिला है..फिर भी नौटंकी कर रहे हों...किसान बिल से किसानों का भला नहीं होने दोगे नहीं तो तुम्हारी दलाली बंद हो जाएगी..क्यूँ यही कारण है ना बिल के विरोध का....#फर्जीकिसान
— Upmadixit10 (@upmadixit10) April 1, 2021
चाचा असली रंग में आ गया किसान तो बहाना था खुस अपने आकाओं को करना मकसद है फंडिंग कोंग्रेश से हो रही तो गुणगान भी करना पड़ेगा आगे आगे देखो इस चाचा के असली रूप और भी आने बाकी है
— jdr (@jdr35275042) April 1, 2021
No comments:
Post a Comment