
27 वर्षीय याना ग्रेबोशचुक को टैटुओं का खासा शौक है और उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू गुदवा रखे हैं। शनिवार (अप्रैल 3, 2021) की रात इन सभी को गिरफ्तार करके जेल में डाला गया था। याना के परिजनों ने कहा है कि वो क्या करने गई थी, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। ग्रेबोशचुक के 20 वर्षीय भाई तरस ने कहा कि जब इस मामले में यूक्रेन का दूतावास सक्रिय हुआ, तब उसे अपनी बहन के बारे में पता चला।
Dubai'de bir gökdelenin balkonun çırılçıplak poz veren modeller kriz yaratmıştı. Tutuklanan modellerden biri olan Ukraynalı Yana Graboshchuk'un ailesi bu olaydan dolayı utanç duyduklarını söyledi. Genç kadının kardeşi, ablasının avukat olduğunu, onu… https://t.co/EZ4uVoVPC9 pic.twitter.com/ESqhJEdmaN
— HABER3.com 🇹🇷 (@haber3com) April 7, 2021
Every buddy has their own stories...they are going through which stress they only know...situation makes them do all this..other wise which girl wanna be nude infront of strange people
— Hemant (@Hemant74991098) April 7, 2021
Are job nhi mili toh ye sab karna jaruri thode h ya ye koi solution nhi h 🤣🤣🤣
— sumit bhaskar (@sumitbh98101562) April 8, 2021
किसी को परिवार में संदेह तक नहीं था कि वो इस तरह का फोटोशूट करा रही है। याना ने कानून की पढ़ाई करके इस क्षेत्र में स्नातक की डिग्री तो ले ली थी, लेकिन उसे अब तक कोई नौकरी नहीं मिली थी। दुबई इन मामलों में कड़ा रवैये वाला देश है और इन सभी पर बड़े जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है। वकील की नौकरी न मिलने का कारण याना एक कैफे में वेट्रेस और एक रेस्टॉरेंट में बतौर होस्टेस काम कर चुकी है।
फिर उसने एक शराब वाले Brewery पर काम करना शुरू कर दिया था। उसने अपने परिजनों और दोस्तों को दुबई से अपने नाश्ते, स्विमिंग पूल में तैराकी, स्पोर्ट्स कार में सैर सहित कई तस्वीरें भेजी थीं। उसने बताया था कि उसे 3 दिन में 3 होटल बदलने पड़े, लेकिन वो खुश है। इस फोटोशूट के पीछे मॉस्को के 33 वर्षीय कारोबारी अलेक्सी कोन्त्सोव का हाथ बताया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कह रहे हैं कि एक शेख के करीबी UAE के एक अमीर नागरिक की पार्टी के लिए युवतियाँ रिहर्सल कर रही थी।
No comments:
Post a Comment