दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जितने का काम नहीं करते, उससे ज्यादा पैसे तो टीवी, अखबारों में विज्ञापन देनें में फूंक देते हैं, केजरीवाल सार दर साल विज्ञापन पर पैसा खर्च करने का रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, आलम यह है कि अब केजरीवाल के समर्थक भी इन पर भड़कने लगे हैं, वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेई ने केजरीवाल द्वारा मीडिया में दिए जा रहे विज्ञापनों पर सवाल उठाया है, केजरीवाल द्वारा दिए गए विज्ञापन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पुण्य प्रसून ने अपने ट्वीट में लिखा, ये है केजरीवाल….टैक्स पेयर का लाखों रुपये फूंक कर फ़्री वै**क्सी**न बताने का अंदाज…
ये है केजरीवाल….
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) June 24, 2021
टैक्स पेयर का लाखों रुपये फूंक कर फ़्री वैक्सीन बताने का अंदाज……। pic.twitter.com/thl72rRPx9
जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापन पर 804.93 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 7 सालों में जब से वे मुख्यमंत्री हैं उन्होंने दिल्ली में एक भी अस्पताल नहीं खोला है, एक RTI से पता चला है कि पिछले 7 साल में दिल्ली में एक भी नया अस्पताल नहीं खुला है। मौहल्ला क्लीनिक में कोविड से संबंधित प्राथमिक उपचार भी नहीं हो रहा।उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार वै**क्सी**न फ्री में दे रही है. इसके बावजूद केजरीवाल जैसे लोग विज्ञापन में पैसा पानी की तरह बहा रहे है।
केजरीवाल का हर साल का विज्ञापन का ब्योरा
2015-16 – Rs 81.23 crore
2016-17 – Rs 67.25 crore
2017-18 – Rs 117.76 crore
2018-19 – Rs 45.54 crore
2019-20 – Rs 199.99 crore
2020-21 – Rs 293.16 crore
तुम तो अपने थे, ये क्या किया क्रांतिकारी
— Akshay Blue Tick (@SunoBawal) June 24, 2021
वैसे आपकी "क्रांतिकारी पत्रकारिता" तो इनकी मुरीद हुआ करती थी!!👇pic.twitter.com/Ywsn8U7cYA
— Abhishek Narsingh ॐ 🇮🇳 (@AmanPradyuman) June 24, 2021

No comments:
Post a Comment