अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए देशभक्ति के पाठ्यक्रम को अनिवार्य कर दिया। नर्सरी से कक्षा 8 तक जहाँ हर दिन इसकी पढ़ाई होगी, वहीं क्लास 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों को हफ्ते में एक बार इसे पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स को लाने का उद्देश्य छात्रों के भीतर देशभक्ति को जगाना बताया जा रहा है।
आखिर केजरीवाल कौन-सी देशभक्ति पढ़ाने की बात कर रहे हैं, दुश्मन पर स्ट्राइक करने पर सरकार से सबूत मांगने की, हिन्दुओं पर पेट्रोल बम से हमला करने की, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने की आदि आदि और भी अनेक मुद्दे हैं उस देशभक्ति के जिनसे देश के दुश्मनों को मदद मिलती हो। धर्म नहीं मजहब देख सियासत करने की।
अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस कोर्स की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “पिछले 74 साल में हमने अपने स्कूलों में फ़िजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ तो पढ़ाए लेकिन बच्चों को देशभक्ति नहीं सिखाई, मुझे खुशी है कि आज दिल्ली सरकार ने ये शुरुआत की है। देशभक्ति पाठ्यक्रम के माध्यम से अब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को अपने देश से प्यार करना सिखाया जाएगा।”
सबसे पहले ताज्जुब की बात है कि ऐसा प्रस्ताव या पाठ्यक्रम वो सरकार लाई है जिसकी अगुवाई करने वाले नेता ही समय आने पर खुलकर देशभक्ति का प्रदर्शन नहीं कर पाते। फिर बात चाहे सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सेना के शौर्य पर शक करने की हो या फिर देश के खिलाड़ियों की सराहना करने के समय चुपचाप बैठे रहने की। केजरीवाल कई बार ऐसा रवैया दिखाते मिले जैसे उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों में कोई दिलचस्पी ही न हो।
याद करिये
- इसी वर्ष जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के जवानों के लिए, खिलाड़ियों के लिए, सुरक्षाकर्मियों के लिए ताली बजवा रहे थे, उस समय वहाँ बैठे सब लोग तालियाँ बजाकर सम्मान दे रहे थे, लेकिन केजरीवाल को हाथ बाँधे देखा गया था।
पर उपदेश कुशल बहुतेरे
— मेजर कुलदीप (RR) (@Majkds_RR) September 29, 2021
बच्चों को देशभक्ति सिखाने से पहले खुद तो देशभक्ति सीख लो
जब मोदी जी देश के जवानों और भारत के खिलाडियों के सम्मान में ताली बजाने की अपील कर रहे थे 15 अगस्त पर तब शायद तुम्हारे हाथ टूटे हुए थे क्या? देख इस वीडियों को
बडा आया देशभक्ति सिखाने वाला pic.twitter.com/WpzijeKdNm - पुलवामा हमले के समय जब देश के 40 जवान बलिदान हुए थे उस समय देश का हर नागरिक चाहता था कि पाकिस्तान से बदला लिया जाए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर ऐसा किया भी। लेकिन उनकी सराहना करने की बजाय, सेना के साहस का लोहा मानने की बजाय केजरीवाल ने राजनीति की और आरोप मढ़ा कि भारत सरकार को पाकिस्तान और इमरान खान का समर्थन प्राप्त है।
देश की सेना से सबूत मांगने वाला कब से देश भक्त हो गया...
— umeshchaudhary🇮🇳 (@chaudharyuc) September 29, 2021गजब है -JNUके टुकडे गैंग का समर्थन करने वाले,सेना से सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले,चीन के साथ तनाव के समय बयानबाजी,दिल्ली दंगों के दंगाइयों की पैरवी, आईबी कर्मी के हत्यारों की सरपरस्ती,पंजाब में खालिस्तानियों से यारी..ये सब कारनामे करने वाले देशभक्ति का पाठ पढायेगें
— Nardeep Chaudhary (@awarajaat82) September 29, 2021आपकी पार्टी देश की राजधानी में रोहिंग्या को बसाती हैं 10 हज़ार रुपये महीने भर का राशन रहने के लिए टेन्ट लगाती हैं जो सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से देश के लिए खतरनाक है। ऐसे में क्या उम्मीद करें आपसे। pic.twitter.com/6njOI3yWnU
— Dinesh Singh Parihar(DSP)🇮🇳🇮🇳 (@DineshS58628688) September 29, 2021@msisodia @SanjayAzadSln खुद सांप्रदायिकता में जा रहे ,
— Aziz (@Aziz60725433) September 29, 2021
बच्चों को देश भक्ति सिखा रहे,
जो सांप्रदायिक है वो देश भक्त नही हो सकता।
बच्चों को ये मत सीखना जान आपकी कलम में ताकत हो,
तो मरते हुए लोगो को बचाने के लिए काम करना।
देश की जनता की रक्षा करना।
हाथ जोड़कर राजघाट मत बैठना।Yahi hai deshbhakti?? pic.twitter.com/KEjELXghRd
— Divyanshi (@Divyanshi_486) September 28, 2021 - साल 2016 में भी केजरीवाल ने बाकायदा वीडियो जारी कर सेना द्वारा की गई स्ट्राइक के प्रमाण माँगे थे। खुद को सही दिखाने के लिए उन्होंने पाकिस्तानी प्रोपगेंडा का हवाला दिया था कि अगर सबूत मिल गए तो पाकिस्तान चुप हो जाएगा। केजरीवाल की इस हरकत का क्या असर हुआ था इसका अंदाजा इससे लगता है कि पाकिस्तानी यूजर ने ट्विटर पर #PakStandsWithKejriwal ट्रेंड करवा दिया था। यानी जो पाक के मन में चल रहा था उस पर दिल्ली में बैठे केजरीवाल वीडियो बना रहे थे।
पहले इन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ाओ और थोड़ा खुद भी पढ़ लेना, क्योंकि जिस पद पर @ArvindKejriwal आप राजनीति से पहले थे, वहां से भी देशभक्ति के कार्य कर सकते थे। पर ।।।।।। pic.twitter.com/gLJom2IY0L
— A S TANWAR (@AmitRajput62) September 28, 2021
AAP भी पढ़ लीजिएगा, आपको बहोत ज्यादा जरूरत है।
— Giͥriͣsͫh Barot 🇮🇳 (@gb_rastravadi) September 30, 2021
पढ़कर शायद आपकी अक्ल ठिकाने आए और आप CAA NRC का विरोध करना बंद करें,
दिल्ली बॉर्डर और शाहीनबाग वाली अराजकता का हिस्सा न बने,
अवैध घुसपैठियों रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को देश में बसाने की बजाय बाहर भगाने के लिए आवाज उठाए।
पढ़ना जरूर।
— दीपा (@DEEPA65676917) September 28, 2021
ये वाली देशभक्ति पेट्रोल बम बनाने वाली ????? pic.twitter.com/0UAJiRnmIu
— Pankaj Bisht (@bishtpankaj1983) September 29, 2021
अफ़ज़ल गुरु याकुब मेमन जेएनयू की टुकड़े टुकड़े गेंग भी AAP आपकी विचारधारा से मेल खाता है इसि के साथ दिल्ली दंगों के शाजिस कर्ताओं को भी साथ में पढ़ा देते देश की जनता आप का यह उपकार कभि नहीं भुलेगी ।
— Purshotam Purohit (@PurshotamPuroh4) September 29, 2021


No comments:
Post a Comment