![]() |
मौलाना ईपी अबूबकर कासमी |
उन्होंने आगे बताया कि जन्नत में शराब की नदियाँ बहती हैं और बड़े-बड़े बँगलों के साथ-साथ बाग़-बगीचे की सुविधा भी मिलती है। उन्होंने दावा किया कि अल्लाह के जन्नत में जो महिलाएँ होती हैं, वो न तो पेशाब करती हैं और न ही उन्हें शौच करने की कभी ज़रूरत पड़ती है। उन्होंने दावा किया कि जन्नत जाने वाले मुस्लिमों को वहाँ की ‘हूरों’ की गोद में बैठने का सौभाग्य प्राप्त होता है। महिला विरोधी बयानों के कारण मौलाना भले विवादों में हो, लेकिन केरल के नेता इस पर अब भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे।
‘ऑर्गनाइजर’ की खबर के अनुसार, मौलाना ने कहा, “अगर जन्नत में जाने वाले किसी मुस्लिम को बड़े-बड़े स्तनों वाली महिलाओं की ज़रूरत होगी, तो अल्लाह उन्हें उनकी पसंद के हूर देते हैं। जन्नत में अल्लाह ने शराब की एक नदी बना रखी है, जिसमें वहाँ रहने वालों को तैरने की पूरी अनुमति है। वहाँ पर शराब पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, क्योंकि अल्लाह ने ही शराब की नदी का निर्माण किया है।” बता दें कि सामान्यतः इस्लाम में शराब को हराम माना जाता है और इसे न पीने की सलाह दी जाती है।
"if a Jannat inmate wanted ladies with big breasts, Allah would provide them with ladies of their choice" says Kerala Cleric E P Abubacker Qasimi ......
— Naveen (@emanin) November 23, 2021
Is this true @_sabanaqvi @RanaAyyub ? https://t.co/FH1liBBnMX
इन मौलाना तो क्या किसी की भी जन्नत की बातों पर यकीन कैसे करें कि वहां क्या-क्या मिलता है। धरती पर किसी के पास वहां भेजने का पास या टिकट नहीं है। किसी के लौटकर बताने की व्यवस्था भी नहीं हैं। नेक कामों से ही जन्नत मिलती
— Pradeep Rawal (@pradeeprawal111) November 23, 2021
यह अटल और अंतिम सच है,बाकी तो में क्या कहूँ,आप खुद सयाने हो.. pic.twitter.com/ictJMKfbQL
🛑#अल्ल*ह ने ऐयाशी के लिए जन्नत पैदा की है.ऐयाशी करने के लिए #हूरें मिलेंगी हमें.हमें हूरें चाहिए.#जन्नत में #शराब की नहरें भी हैं.जहन्नम के खौफ से और
— KashishSingh (@KashishSingh02) November 23, 2021
जन्नत की लालच में #अल्ल*ह को बुलाते है :- #मुस्लि*म cleric मुफ्ती tariq masood ने मुसलम*नों को बताया. pic.twitter.com/F239KbMseQ
#Musl!m cleric says about the Status of Women in Islam: - #Birth_of_Women_is_unholy.#Women_are_property_and_for_enjoyment_only.#Husband_can_sell_his_wife_and_she_can_not_leave_even_he_torture_her. pic.twitter.com/rgHXXiu4ax
— KashishSingh (@KashishSingh02) November 23, 2021
मौलाना ईपी अबूबकर ने ये भी बताया कि जन्नत में मुस्लिमों को शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ती हैं, क्योंकि सब कुछ मुफ्त में मिलता है और उसकी मात्रा असीमित होती है। उन्होंने ये अजोबोग़रीब दावा कर दिया कि जन्नत की हूर के पास सोचने-समझने की ताकत भी नहीं होती। हालाँकि, उम्मीद कम ही है कि महिला विरोधी बयानों के बावजूद केरल की वामपंथी CPI(M) सरकार कुछ कार्रवाई करेगी, क्योंकि इसका मुस्लिम तुष्टिकरण का लंबा इतिहास रहा है।
No comments:
Post a Comment