‘इतनी हॉट हो… कमर पर रोटी सेंक दूँ’: मल्लिका शेरावत से प्रोड्यूसर की मांग

बॉलीवुड की कई फिल्मों में हॉट सीन देने के कारण पहचानी जाने वाली मल्लिका शेरावत ने द लव लॉफ लाइव शो के दौरान एक अजीबोगरीब खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक प्रोड्यूसर एक गाने में उनके कमर पर रोटियाँ सेंकने के इच्छुक था।

शो में मल्लिका ने कहा कि उन्होंने ऐसे सीन को करने से मना कर दिया, लेकिन उन्हें ये कॉन्सेप्ट अंदर से बेहद मजेदार और ओरिजनल लगा था। उन्होंने शो में बताया कि एक बार एक प्रोड्यूसर उनके पास गाने का आइडिया लेकर आया और उसने कहा, “बड़ा हॉट गाना है। दर्शकों को कैसा पता चलेगा की आप हॉट हैं? आप इतनी हॉट है कि आपकी कमर पर मैं चपाती सेंक सकता हूँ (यह एक बहुत ही हॉट गाना है।)”

मल्लिका ने इस तरह के सीन के मना कर दिया। उन्होंने कहा, “हम ऐसा कुछ नहीं करने वाले।” वह आगे कहती हैं, “लेकिन ये मुझे बहुत हास्यास्पद और असली आइडिया लगा।”

अभिनेत्री कहती हैं कि उनको नहीं पता कि आखिर भारत में हॉट का क्या अर्थ समझा जाता है। उन्हें तो ये बहुत अजीब लगा। वह कहती हैं, “ मुझे लगता है कि लोगों में भारतीय महिला की हॉटनेस के लिए अजीब धारणा है। मैं ये समझ नहीं पाती हूँ। बेशक ये सब बेहतर है, लेकिन जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो ये सारी चीजें बहुत अजीब थीं।”

मल्लिका शेहरावत ने ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें बॉलीवुड में लोग एक सेक्स सिंबल की तरह जानते हैं। अपने पहले के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें ऑनस्क्रीन छवि से जज करते हैं और पुरूष को-स्टार उनके साथ उसी तरह व्यवहार करते हैं।

उन्होंने बताया था कि लोग उनसे कहते थे, “जब तुम स्क्रीन पर किसिंग कर सकती हो तो फिर प्राइवेट लाइफ में इंटिमेट क्यों नहीं होतीं।” वह कहती हैं, “लोग समझते थे कि अगर मैं शॉर्ट स्कर्ट पहनती हूँ और स्क्रीन पर किस करती हूँ तो मैं बिन मर्यादा, लाज-शर्म वाली महिला हूँ।”

'मैं कभी रात में मिलने नहीं गई' 

उन्होंने आगे बताया कि लोगों की धारणा थी कि वह बोल्ड हैं। इसलिए मेरी इमेज ने भी एक निश्चित तरीके से मेरी मदद की। वहीं जब उनसे पूछे गया कि क्या उन्होंने सक्रिय रूप से उन लोगों से 'दूर' रहने की कोशिश की है, जो गंदी नजर रखते थे, जिसके जवाब में मल्लिका ने कहा कि मैंने हमेशा ऐसा किया है, क्योंकि यह सब तब होता है जब आप खुद को उसमें डालते हैं। मैं कभी बॉलीवुड पार्टियों में नहीं गई, मैं किसी फिल्म मेकर या डायरेक्टर से रात में होटल के कमरे में या रात में ऑफिस में नहीं मिली।
'मैंने खुद को इन चीजों से दूर रखा था' 

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने खुद को इन चीजों से दूर रखा था। मैंने सोचा कि जो मेरी किस्मत में है वो मेरे पास आएगा। मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए कुछ बड़े एक्टर्स पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कई पॉपुलर स्टार्स के इशारे पर उनके कई बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस किया गया था।

'मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती'

मल्लिका ने इंटरव्यू में आगे कहा था, "मैं साहसी महिला हूं और कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती। मैं बहुत स्वाभिमानी हूं, मेरा आत्मसम्मान है। कई बार ऐसा हुआ है कि डायरेक्टर ने मुझे फोन कर रात के 3 बजे मिलने के लिए बुलाया। लेकिन मुझे इस बारे में बात करने में बहुत डर लगा। मैंने सोचा लोग तो मुझे ही जिम्मेदार ठहराएंगे। कहेंगे कि मैंने ही डायरेक्टर को ऐसा करने के लिए कहा होगा। हमारी सोसाइटी में पीड़िता पर हमेशा आरोप लगाए जाते हैं।

इनसिक्योर महसूस करती थीं मल्लिका

मल्लिका ने बातचीत में अपना एक पुराना इंसिडेंट भी रिकॉल कराया था। उन्होंने कहा था, "एक शख्स मेरे साथ फोन पर, लेटर लिखकर बदसलूकी करता था। उसे मेरे छोटे स्कर्ट पहनने से प्रॉब्लम थी। वह चाहता था कि मैं भी हरियाणा की बाकी महिलाओं की तरह साड़ी पहनूं और सिर पर पल्लू लेकर घूमूं। यह उसकी निजी राय थी, लेकिन मुझे क्या पहनना है और क्या नहीं? यह फैसला करने वाला वह कौन हो सकता है।"

मल्लिका के मुताबिक, "जब लोगों ने मुझे जज किया तो मैं खुद को इनसिक्योर महसूस करती थी। खुद की आलोचना करती थी और हर उस काम पर सवाल उठाती थी, जो मैंने किया। उस वक्त पूरा मीडिया मेरे खिलाफ था। उन्हें हमेशा सनसनी में इंटरेस्ट था और मुझे यह बहुत तकलीफ देता था।"

No comments: