कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत वाले इस वीडियो में प्रियंका वाड्रा आतंकवाद को फिजूल का मुद्दा बता रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फरवरी 21 को लखनऊ में कहा कि आतंकवाद का मुद्दा फिजूल है और बीजेपी वाले चुनाव की वजह से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन फिजूल की बातों का जवाब देने की मुझे जरूरत ही नहीं है। मैं समझती हूं कि ये फिजूत की बातें हैं।
जिस परिवार की बेटी ने अपनी दादी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और अपने पिता भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को आतंकवाद की भेंट चढ़ते देखा हो, वही जब आतंकवाद को "फ़िज़ूल की बात" कहा जाए, फिर किस आधार पर इन दोनों की मौत के नाम पर वोट वोट मांगी जाती है? अगर आतंकवाद को "फ़िज़ूल की बात" कहे, फिर ऐसे लोगों की सुरक्षा पर सरकारी धन खर्च करना, क्या धन की बर्बादी नहीं? दूसरे, जब बाटला हाउस में मारे गए आतंकियों पर कांग्रेस अध्यक्ष आंसू बहाती हो, उसकी बेटी द्वारा आतंकवाद को "फ़िज़ूल की बात" बताना कोई बड़ी बात नहीं। इतना ही नहीं, जब यूपीए कार्यकाल में आतंकवादी हमले हो रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी इस्लामिक आतंकवाद को संरक्षण देने के लिए कभी "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" के नाम से हिन्दू को बदनाम करने में व्यस्त थी।
आतंकवाद फ़िज़ूल की बात कहना देश रक्षा और सुरक्षा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बलिदानी सुरक्षा बलों का और हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के घावों में नमक डालने का काम किया है श्रीमती प्रियंका गांधी जी आपने इसके लिए देश माफ़ नहीं करेगा pic.twitter.com/vk8GTYWcim
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 21, 2022
@priyankagandhi वो फ़िज़ूल कि बात है इंदिरा गांधी को आंतकियों ने मारा
— “Bharat “ पुत्र” (@ranaa2418) February 21, 2022
ये भी फ़िज़ूल कि बात थी कि राजीव गांधी को आंतकियों ने मारा
और सबसे बड़ी फिजूल कि बात कि गांधी परिवार ने देश के लिये कुछ किया हो।
इसलिये तो फ़िज़ूलों को जनता ने नकार दिया।@SupriyaShrinate @INCIndia
जय श्री राम
Haha watch this!https://t.co/xnSp9tA962
— Pratham Acharya (@Prathamheree) February 22, 2022
इन्ही टेबल के नीचे वालो के वजह से आप ट्वीट कर पा रहे है।आप जैसे हिंदुओ के वजह से। हिंदू पाकिस्तान,अफगानिस्तान से भाग गया और बांग्ला देश से भाग रहा है
— रामभक्त इंजीनियर (@999Rajanish) February 21, 2022
प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद जैसी फिजूल बातों के लिए उनके पास टाइम नहीं है। ये कांगेस, सपा और बसपा वालों ने हमेशा आतंकवादियों को बचाने के लिए कोर्ट के दरवाजे खटखटाएं हैं। इन्होने वोटबैंक के लालच में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को कमजोर किया है।’
प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद जैसी फिजूल बातों के लिए उनके पास टाइम नहीं है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 21, 2022
ये कांगेस, सपा और बसपा वालों ने हमेशा आतंकवादियों को बचाने के लिए कोर्ट के दरवाजे खटखटाएं हैं।
इन्होने वोटबैंक के लालच में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को कमजोर किया है। pic.twitter.com/Ancr5SFuUX
कांग्रेसी शासन काल में देश आंतकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित रहा है और देश कि दो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी इसके शिकार बने हैं। यूपीए शासनकाल में अक्सर कहीं ना कहीं आतंकी वारदात होते रहते थे। ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा के आतंकवाद को फिजूल की बात बताए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसी की बारे में चर्चा हो रही हैं। प्रियंका के बयान का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “आतंकवाद फ़िज़ूल की बात कहना देश रक्षा और सुरक्षा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बलिदानी सुरक्षा बलों का और हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के घावों में नमक डालने का काम किया है। श्रीमती प्रियंका गांधी जी आपने इसके लिए देश माफ़ नहीं करेगा।”
सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रियंका वाड्रा को लताड़ लगा रहे हैं।
अगर प्रियंका वाड्रा ने ऐसा कहा है तो इसका मतलब उनके अनुसार राजीव गांधी और इंद्रा गांधी की मृत्यु फिजूल थी ???? https://t.co/s6m5cMObEv
— Bhupendra Singh Sikarwar (@Bhupenddra224) February 22, 2022
प्रियंका गांधी की नजर में इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की हत्याएं होना!
— N K khaitan (@khaitan48) February 21, 2022
'फिजूल की बातें' थीं! pic.twitter.com/L05YPGHnzj
आतंकवाद के मुद्दे पर प्रियंका वाड्रा कह रही है ये फ़िज़ूल का मुद्दा है ।
— Monu Gujjar Katesra 🇮🇳 (@MonuMukker) February 21, 2022
गाँधी परिवार की नज़रों में आतंकवादीं शायद शांतिदूत होंगे ।
Is Ms. Priyanka Vadra saying the tragic deaths of her grandmother and father are “फ़िज़ूल की बातें”?pic.twitter.com/lzwGz6CqWr
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) February 21, 2022
टुकड़े टुकड़े गैंग का बचाव करना भी जरूरी है pic.twitter.com/RW7axUbeTY
— Jogender Baliali (@BalialiJogender) February 21, 2022
For PRIYANKA VADRA & Congress NATIONAL SECURITY & TERROR IS FIZUL KI BAAT ?
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 21, 2022
No wonder there were attacks every month Mumbai/Pune/Varanasi / Hyderabad /Delhi /Jaipur / etc where scores lost their lives
Those who lost lives also FIZUL KI BAAT?
Insult of the victims of terror
#justiceforharsha pic.twitter.com/iWBNJ4ocEs
— Kasa Kai Pune (@KasaKaiPune) February 21, 2022
No comments:
Post a Comment