प्रियंका वाड्रा ने आतंकवाद को बताया फिजूल का मुद्दा, तो क्या राजीव-इंदिरा की हत्या फिजूल की बात थी?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत वाले इस वीडियो में प्रियंका वाड्रा आतंकवाद को फिजूल का मुद्दा बता रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फरवरी 21 को लखनऊ में कहा कि आतंकवाद का मुद्दा फिजूल है और बीजेपी वाले चुनाव की वजह से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन फिजूल की बातों का जवाब देने की मुझे जरूरत ही नहीं है। मैं समझती हूं कि ये फिजूत की बातें हैं। 

जिस परिवार की बेटी ने अपनी दादी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और अपने पिता भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को आतंकवाद की भेंट चढ़ते देखा हो, वही जब आतंकवाद को "फ़िज़ूल की बात" कहा जाए, फिर किस आधार पर इन दोनों की मौत के नाम पर वोट वोट मांगी जाती है? अगर आतंकवाद को "फ़िज़ूल की बात" कहे, फिर ऐसे लोगों की सुरक्षा पर सरकारी धन खर्च करना, क्या धन की बर्बादी नहीं? दूसरे, जब बाटला हाउस में मारे गए आतंकियों पर कांग्रेस अध्यक्ष आंसू बहाती हो, उसकी बेटी द्वारा आतंकवाद को "फ़िज़ूल की बात" बताना कोई बड़ी बात नहीं। इतना ही नहीं, जब यूपीए कार्यकाल में आतंकवादी हमले हो रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी इस्लामिक आतंकवाद को संरक्षण देने के लिए कभी "हिन्दू आतंकवाद" और "भगवा आतंकवाद" के नाम से हिन्दू को बदनाम करने में व्यस्त थी। 

 

प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद जैसी फिजूल बातों के लिए उनके पास टाइम नहीं है। ये कांगेस, सपा और बसपा वालों ने हमेशा आतंकवादियों को बचाने के लिए कोर्ट के दरवाजे खटखटाएं हैं। इन्होने वोटबैंक के लालच में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को कमजोर किया है।’

कांग्रेसी शासन काल में देश आंतकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित रहा है और देश कि दो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी इसके शिकार बने हैं। यूपीए शासनकाल में अक्सर कहीं ना कहीं आतंकी वारदात होते रहते थे। ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा के आतंकवाद को फिजूल की बात बताए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसी की बारे में चर्चा हो रही हैं। प्रियंका के बयान का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “आतंकवाद फ़िज़ूल की बात कहना देश रक्षा और सुरक्षा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बलिदानी सुरक्षा बलों का और हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के घावों में नमक डालने का काम किया है। श्रीमती प्रियंका गांधी जी आपने इसके लिए देश माफ़ नहीं करेगा।”

सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रियंका वाड्रा को लताड़ लगा रहे हैं।

No comments: