देशभर में 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं दिल्ली सरकार ने इस अवसर पर 50 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की घोषणा की थी। यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी। इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी दिया गया था और इसमें 49 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की जानकारी दी गई है। अब इसमें बताए गए एक जगह का जब दौरा किया गया तो केजरीवाल के झूठ की पोल खुल गई।
दरअसल इस लिस्ट में दिल्ली के जनकपुरी में स्थित माता चानन देवी अस्पताल का नाम भी था। वहां पाया गया कि नेशनल हेल्थ मिशन वहां पहले से ही 17 Sept से 1 Oct. तक ब्लड डोनेशन कैंप चला रही है। वहां केजरीवाल की तरफ से कोई कैंप नहीं लगाया गया। लेकिन इसके लिए अखबारों में लाखों-करोड़ों रुपये का विज्ञापन दे दिया गया। अब लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ने तो शहीदे आजम भगत सिंह को भी नहीं छोड़ा।
अखबार में दिए हस्पताल का दौरा किया, यहाँ कोई भी दिल्ली सरकार द्वारा Blood Donation camp सुबह 10बजे आयोजन नहीं किया जा रहा, यहां तो नैशनल हेल्थ मिशन का 17Sept से 1 Oct.तक Voluntary Blood Donation Day मनाया जा रहा है, @ArvindKejriwal द्वारा शहीद के नाम पर मूर्ख बनाया जा रहा है @ANI pic.twitter.com/AfPimWnWRb
— Sanjay Makhija-आम इंसान (@SanjayM86792038) September 28, 2022
यहाँ तो National Health Mission का Voluntary Blood Donation Day 17Sept- 1 Oct तक मनाया जा रहा है, यहां कोई भी दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित Blood Donation camp शहीद भगत सिंह जी की याद में नहीं लगाया जा रहा है इसी हस्पताल का नाम अखबार में 24 नंबर स्थान पर दिया गया है @ArvindKejriwal pic.twitter.com/kwfKT7EaH0
— Sanjay Makhija-आम इंसान (@SanjayM86792038) September 28, 2022
टि्वटर यूजर संजय मखीजा ने कहा कि जब उन्होंने अखबार में दिए अस्पताल का दौरा किया तो पाया कि यहां दिल्ली सरकार द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं किया जा रहा है। यहां तो नेशनल हेल्थ मिशन का 17Sept से 1 Oct. तक Voluntary Blood Donation Day मनाया जा रहा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल शहीद के नाम पर जनता को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखबार में दिए गए विज्ञापन में 24 नंबर पर इसी अस्पताल का नाम दिया गया है लेकिन शहीद भगत सिंह जी की याद में यहां कोई कैंप नहीं लगाया जा रहा है।
"प्रचण्ड प्रचार" - #7सालKejriwal
— Sanjay Makhija-आम इंसान (@SanjayM86792038) September 29, 2022
विज्ञापन से शासन, विज्ञापन में कमिशन @msisodia चेयरमैन
विज्ञापन जारी करने वाली सोसाइटी शब्दार्थ गैर कानूनी! #ArvindKejriwal
शिकायत दर्ज करवाई प्रक्रिया चालू! @CMODelhi @CMOPb @LtGovDelhi @RajNiwasDelhi @ArvindKejriwal @nytimes @pbhushan1 @ANI @toi pic.twitter.com/4p6TUSlVT0
गजब की बेशरम सरकार है ये
— Pankaj (@ImPankajXKumar) September 28, 2022
इससे शर्मनाक और क्या होगा।
— Dinesh Singh Parihar(DSP)🇮🇳🇮🇳🙏🙏 (@DineshS58628688) September 29, 2022
केजरीवाल के झूठे दावे और फर्जी विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह जाहिर की-
— Abhi (@Abhi96992302) September 28, 2022
भगत सिंह की जंयती पर लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप, CM केजरीवाल बोले-सॉरी मैं नहीं दे सकता खूनhttps://t.co/iqpGER2QkV#DelhiChiefMinisterArvindKejriwal #BhagatSinghJayanti #BloodDonationCampaign #ManishSisodia #AAP #NationalNews #दिल्लीमुख pic.twitter.com/rwlLYoFWT7
— Punjab Kesari (@punjabkesari) September 28, 2022
No comments:
Post a Comment