6 साल के बच्चे ने टीचर को मारी गोली (फोटो साभार: एबीसी न्यूज़)
अमेरिका के वर्जीनिया शहर के एक स्कूल में 6 साल के बच्चे ने क्लास रूम में टीचर पर गोली चला दी। घायल टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलाने वाले छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना में किसी छात्र के घायल होने की खबर नहीं है।
घटना वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज़ इलाके में स्थित रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्स्ट ग्रेड में पढ़ने वाले एक 6 साल के बच्चे ने शुक्रवार (6 जनवरी, 2023) दोपहर एक टीचर पर गोली चला दी। पुलिस ने गोली चलाने वाले बच्चे को हिरासत में ले लिया है। गोली चलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
🚨#BREAKING: Six-year-old child firing a gun at school leaves teacher in critical condition⁰⁰📌#Newport | #VA⁰⁰A 6-year-old student is now in custody following an intentional shooting at Richneck Elementary School on Friday afternoon that sent a female teacher to the hospital pic.twitter.com/lygxCU07NG
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 6, 2023
The Child Is 6 And Should Not Be Charged!!! The Parents Are The Ones Who Need To Be Held Absolutely Accountable For Their Child Bringing A Gun To School And Firing At A Teacher Intentionally!!!! Release The Kid But Arrest The Parents!!! The Parents Probably Had That Gun Out!!!!!!
— 🚑🚒🚓JESS🚑🚒🚓 (@FirePhotoJess) January 7, 2023
न्यूपोर्ट न्यूज़ पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ स्टीव ड्रू ने जानकारी दी है कि 30 साल की शिक्षिका और आरोपित छात्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच बच्चे ने शिक्षिका पर फायरिंग कर दी। उसने टीचर पर एक राउंड फायर किया। ड्रू ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कोई दूसरा छात्र शामिल नहीं है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि 6 साल के बच्चे के पास बंदूक कहाँ से आई और किन हालात में छात्र ने गोली चलाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद स्कूल प्रशासन के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसके बारे में सूचना दी गई। स्कूल के सुपरिटेंडेंट डॉ. जॉर्ज पार्कर ने जानकारी दी कि स्कूल सोमवार को बंद रहेगा। स्कूल के स्टाफ सदमें में हैं। हम स्कूल स्टाफ और बच्चों के मानसिक स्थिति को सामान्य होने के लिए कुछ वक्त देना चाहते हैं। पार्कर ने कहा कि हमें अपने युवाओं के हाथों से बंदूकें दूर रखने की जरूरत है। पार्कर ने कहा कि हमें बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है। हमें अमेरिका के गन कल्चर को बदलने की जरूरत है।
न्यूपोर्ट न्यूज के मेयर फिलिप जॉन्स ने पत्रकारों से कहा कि आगे इस तरह की घटना न हो हम इस दिशा में कदम उठाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी में हथियार खरीदने को लेकर कोई सख्त कानून या नियम नहीं है। वहाँ हथियार खरीदना दुकान से सामान खरीदकर घर लाने जैसा है। अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में आए दिन मास शूटिंग या गोलीबारी की ऐसी घटनाओं के लिए यहाँ के गन कल्चर को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
No comments:
Post a Comment