एक तरफ मुस्लिम कट्टरपंथी और छद्दम धर्म-निरपेक्ष नेता और पार्टियां मुग़ल सल्तनत का गुणगान करते नहीं थक रहे, और तुष्टिकरण के लिए किसी सीमा तक जाने को तैयार रहते हैं। कोई इनसे पूछे कि राष्ट्रपति भवन और इसमें बनाए उद्यान ब्रिटिश काल में बने थे ना कि मुग़ल काल में, फिर आधार पर मुग़ल नाम रखा गया? इसीलिए हिन्दुस्तान के स्वतंत्र होने से राष्ट्रपति भवन में मुग़ल गार्डन का नाम बदलने की चल रही मांग को 2023 में पूरा होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मोदी सरकार के इस साहसिक निर्णय से समस्त तुष्टिकरण करने वाले नेताओं और पार्टियों की नींद हराम होना स्वाभाविक है।
दासता के एक और चिन्ह का समापन!
— Visshnu Mittal (@visshnumittal) January 28, 2023
मुगल आक्रांताओं को महिमामंडित करते राष्ट्रपति भवन के उद्यान का नाम आजादी के अमृत काल में मुगल गार्डन से अमृत उद्यान कर दिया गया है। pic.twitter.com/PVKHjO2i6c
वर्षों पुरानी माँग पूर्ण हुई
— Dr. Danny (@DannyBhaiMBBS) January 28, 2023
मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया
🙏 धन्यवाद मोदी जी 💪🚩 pic.twitter.com/0R0PvIhycp
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ की थीम पर इस गार्डन का नाम बदला गया है। राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू आज रविवार (29 जनवरी 2023) को इस उद्यान का उद्घाटन करेंगीं।
राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू की उप-प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, “भारत सरकार ने राष्ट्रपति भवन के उद्यान का नाम अमृत उद्यान किया है। राष्ट्रपति भवन के सभी उद्यानों को अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।”
नविका गुप्ता ने यह भी कहा है, “आजादी के 75 साल पूरे होने को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए भारत की राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के उद्यान को एक सामान्य नाम ‘अमृत उद्यान’ दिया है।”
देश में घुसपैठ करके लाखों हिंदुओं को मारने वाले मुग़लों के नाम पर राष्ट्रपति भवन के बगीचे का नाम रखा हुआ था। ख़ुशी की बात है कि आज वो नाम मुग़ल गार्डन से अमृत उद्यान हो गया लेकिन दुख की बात यह है कि इस फ़ैसले के लिए भारत को हज़ारों साल लग गये। pic.twitter.com/hSOZVYThpi
On the occasion of the celebrations of 75 years of Independence as 'Azadi ka Amrit Mahotsav', the President of India has given a common name to the Rashtrapati Bhavan gardens as 'Amrit Udyan': Navika Gupta, Deputy Press Secretary to President pic.twitter.com/VPsJKPdGwZ
— ANI (@ANI) January 28, 2023
It is a matter of happiness that today that name has changed from Mughal Garden to Amrit Udyan but the sad thing is that India took 75 of years for this decision. Shame! pic.twitter.com/wZnvVJQlbD
— Sakshi Singh (@ThePlaycardGirl) January 28, 2023
उन्होंने आगे कहा, “इस बार यह उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक यानी दो महीने के लिए आम जनता के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा, एक दिन विशेष श्रेणियों को समर्पित होगा। इस विशेष श्रेणी में महिलाएँ, दिव्यांग शामिल हैं।”
अब तक यह उद्यान आम लोगों के लिए फरवरी से मार्च तक मात्र 1 महीने के लिए ही खुलता था। यह वह अवधि होती थी जब इस उद्यान में फूल खिले होते थे। लेकिन, अब इस समय को बढ़ाकर 2 महीने किया गया है।
राष्ट्रपति भवन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमृत उद्यान में 28 मार्च को सिर्फ किसान प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, 29 मार्च को दिव्यांग और 30 मार्च को सेना, पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के जवान प्रवेश कर सकेंगे। 31 मार्च का दिन महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अमृत उद्यान प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगा। सोमवार को इस उद्यान का मेंटिनेंस किया जाएगा। इसके अलावा, होली के दिन यानी 8 मार्च को भी यह उद्यान बंद रहेगा।
इस उद्यान में प्रवेश के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों को टिकट मिलेगा। इसके बाद, दोपहर 12 से शाम चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। इस उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। साथ ही सेल्फी प्वांइट भी है। इस उद्यान में लगे सभी पौधों में क्यूआर कोड लगे हुए हैं। क्यूआर कोड को स्कैन कर पौधों के किस्मों की जानकारी ली जा सकती है।
No comments:
Post a Comment