चम्बल मे मिला हजारों साल पुरानी शिव परिवार मूर्ति; वीडियो

 महादेव का अद्भुद चमत्कार

कोटा: शहर में 12 जून 2023 को चम्बल रिवर फ्रण्ट के कार्य के दौरान श्री बिजासन माता मन्दिर के पास बालाजी के मन्दिर के नीचे कुनाड़ी में मिली शिव परिवार की हजारों साल पुरानी मूर्तियाँ। 

8 दिन से निकल रही थी मोटी जल धारा, इंजीनियरों के बहुत प्रयास के बाद भी नहीं मिला समाधान अंत में हार कर खुदाई कराने पर मिला वर्षों पुराना मठ, कुंड, तथा शिव परिवार की मूर्तियाँ। मूर्तियाँ मिलने की खबर सुनते ही साधु संतो ने पहुँच कर की वैदिक मंत्रो से पूजा पाठ।

No comments: