केजरीवाल के कार्यक्रम में लगे मोदी-मोदी के नारे, नाराज सीएम ने कहा मुझे बुलाया ही क्यों?

नए संसद भवन के उद्घाटन पर माहिम को नहीं बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करने वाले खुद कितने किसी उद्घाटन में उपराज्यपाल को पीछे करने का प्रयास करते हैं, यह नजारा गुरुवार 8 जून को देखने को मिला। लेकिन उपराज्यपाल वीरेंद्र सक्सेना भी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पीछे करने में नहीं चुके। 

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में जमकर नारेबाजी हुई। केजरीवाल गुरुवार, 8 जून को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और सांसद गौतम गंभीर के साथ आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करने आए थे। केजरीवाल के भाषण के दौरान कई बार मोदी-मोदी के नारे लगे। अपने कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे को सुनकर केजरीवाल झेंप गए।

केजरीवाल बार-बार बोलने की कोशिश करते रहे लेकिन मोदी-मोदी के नारे के बीच कुछ बोल नहीं पा रहे थे। मुख्यमंत्री लोगों से गुजारिश करते रहे कि मुझे पांच मिनट सुन लो बात अच्छी ना लगे तो फिर नारे लगा लेना। नारे के बीच जब अरविंद केजरीवाल से कहा गया कि दो लाइन बोलकर भाषण खत्म कर दीजिए तो उन्होंने कहा कि तो फिर मुझे बुलाया ही क्यों? बाद में लोगों के शांत होने पर उन्होंने अपना भाषण दिया, लेकिन उस बीच भी झूठ-झूठ और क्रेडिट चोर के नारे लगते रहे।



No comments: