नए संसद भवन के उद्घाटन पर माहिम को नहीं बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करने वाले खुद कितने किसी उद्घाटन में उपराज्यपाल को पीछे करने का प्रयास करते हैं, यह नजारा गुरुवार 8 जून को देखने को मिला। लेकिन उपराज्यपाल वीरेंद्र सक्सेना भी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पीछे करने में नहीं चुके।
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम में जमकर नारेबाजी हुई। केजरीवाल गुरुवार, 8 जून को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और सांसद गौतम गंभीर के साथ आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करने आए थे। केजरीवाल के भाषण के दौरान कई बार मोदी-मोदी के नारे लगे। अपने कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे को सुनकर केजरीवाल झेंप गए।और भाई केजरीवाल, आ गया स्वाद?
— Naweed (@Spoof_Junkey) June 8, 2023
केजरीवाल के सामने जनता ने लगाए मोदी-मोदी के नारे 🤣🤣 pic.twitter.com/hAcWYRrQvx
आपिये केजरीवाल केजरीवाल के नारे लगा के झूम रहे थे , जैसे ही मोदी मोदी के नारे लगे केजरीवाल की पूरी शकल ही मुरझा गई 🤣🤣 pic.twitter.com/mG6TvqLlxk
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) June 8, 2023
कैंपस बना केंद्र सरकार के पैसे से और उद्घाटन में क्रेडिट लेने पहुंचे क्रेडिट चोर केजरीवाल को वहां के बच्चो ने अच्छा जवाब दिया है। 🔥 pic.twitter.com/ECq6zWj9oT
— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) June 8, 2023
मोदी, मोदी, मोदी...
— BJP OBC MORCHA (@BJP4OBCMorcha) June 8, 2023
क्रेडिट चोर केजरीवाल की खुली पोल। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए GGSIPU के ईस्ट दिल्ली कैम्पस में छात्रों ने मोदी-मोदी के नारों से दिया जवाब। pic.twitter.com/7ZTP7C5IAH
जनता जान चुकी है केजरीवाल है झूठा
— 𝐒𝐮𝐝𝐡𝐢𝐫 🇮🇳 (@seriousfunnyguy) June 8, 2023
केवल मोदी का जादू है अनूठा ॥
pic.twitter.com/qnLnrZOlgh
केजरीवाल बार-बार बोलने की कोशिश करते रहे लेकिन मोदी-मोदी के नारे के बीच कुछ बोल नहीं पा रहे थे। मुख्यमंत्री लोगों से गुजारिश करते रहे कि मुझे पांच मिनट सुन लो बात अच्छी ना लगे तो फिर नारे लगा लेना। नारे के बीच जब अरविंद केजरीवाल से कहा गया कि दो लाइन बोलकर भाषण खत्म कर दीजिए तो उन्होंने कहा कि तो फिर मुझे बुलाया ही क्यों? बाद में लोगों के शांत होने पर उन्होंने अपना भाषण दिया, लेकिन उस बीच भी झूठ-झूठ और क्रेडिट चोर के नारे लगते रहे।
केन्द्र सरकार ने 340 करोड़ और दिल्ली सरकार ने 41 करोड़ का योगदान दिया है अतः केजरीवाल चाय समोसा खा पी कर निकल सकते है...गज़ब बेइज़ती है यार 😂😂 https://t.co/sGF6UDnULR pic.twitter.com/xp2en0oSmJ
— Stranger ✊️🦁 (@amarDgreat) June 8, 2023
क्या केजरीवाल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है?pic.twitter.com/psgjZ00A25 https://t.co/CsmoCo4nea
— 𝐒𝐮𝐝𝐡𝐢𝐫 🇮🇳 (@seriousfunnyguy) June 8, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, केजरीवाल ने कहा- "अगर ऐसे नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाती तो 70 साल में हो गई होती" @ArvindKejriwal #ArvindKejriwalSpeech #ArvindKejriwal #IndiaTVDigital #AAP #BJP #PMModi pic.twitter.com/jYUkMNpbTh
— India TV (@indiatvnews) June 8, 2023
No comments:
Post a Comment