![]() |
OTT पर समलैंगिक कंटेंट पर अमीषा पटेल का (दाएँ) निशाना, उर्फी जावेद (बाएँ) बिफरीं |
उर्फी जावेद ने कहा कि जब अमीषा पटेल ने ‘कहो न प्यार है’ फिल्म किया, तो क्या उनका मतलब सिर्फ ‘स्ट्रेट’ लोगों से था? उर्फी जावेद ने लिखा कि जब सार्वजनिक हस्तियाँ बिना खुद को शिक्षित किए संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह के बयान देती हैं तो उन्हें खासी परेशानी होती है। उर्फी जावेद ने व्यक्तिगत निशाना साधते हुए कहा कि अमीषा पटेल को 25 वर्षों से काम नहीं मिल रहा है, जिस कारण वो एक कड़वी व्यक्ति बन गई हैं। उर्फी जावेद ने अमीषा पटेल का वीडियो शेयर करते हुए ये टिप्पणी की।
Uorfi Javed on Ameesha Patel’s ‘OTT full of gay-lesbianism’ remark: Public figures speaking without educating themselves on such sensitive topics really irks me!’.#UorfiJaved #AmeeshaPatel #Gadar2 #GayHomosexual #Bollywood pic.twitter.com/Fnm3ME0Q0u
— Sheena Oberoi (@sheenaoberoi_) July 9, 2023
47 वर्षीय अमीषा पटेल ने कहा था कि लोग ‘क्लीन एंटरटेनमेंट’ की तलाश में हैं। उनका कहना था कि ऐसे कंटेंट डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि OTT के सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स पर जो कंटेंट हैं उनमें समलैंगिक दृश्यों की भरमार है। उन्होंने कहा था कि अब वो जमाना चला गया, जब दादा-दादी अपने पोते-पोतियों के साथ बैठ कर सिनेमा देख सकते थे। OTT के दृश्यों के दौरान बच्चों को दूर रखना पड़ता है।
अमीषा पटेल ने कहा कि आजकल के कंटेंट्स ऐसे हैं कि आपको या तो अपने बच्चों की आँखों को कवर करना पड़ता है या फिर टीवी में लॉक लगाना पड़ता है। आजकल ऐसे कंटेंट आ रहे हैं कि आप नहीं चाहेंगे कि आपके बच्चे इसे देखें। हाल ही में अमीषा पटेल ने ‘ग़दर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी कंपनी ने अभिनेता-अभिनेत्रियों का ख्याल नहीं रखा, Zee के हस्तक्षेप के बाद सबको पैसे मिले। हालाँकि, अनिल शर्मा ने अब मनमुटाव से इनकार किया है।
No comments:
Post a Comment