पति-पत्नी जीवन रूपी रथ के दो पहिए को चरितार्थ करता निम्न चित्र

अधिकतर परिवारों में किसी न किसी कारण झगडे होते देखा जाता है, लेकिन एक पति-पत्नी ये भी हैं जो पूर्णरूप से एक दूसरे पर आश्रित होकर सुखमय जीवन जी कर, आपस में झगड़ते पति-पत्नी के लिए एक प्रेरणा है।  
इनके पास कोई शिकायत नही है ईश्वर से, न कोई बहाना है, की पति अंधा है, पत्नी दोनों पैर से दिव्यांग है...!

फिर भी शान से जी रहे है, दोनों एक दूसरे का सहारा बने है, कोई तलाक नही, यहाँ तो करोड़ो रूपये होकर भी लोग तलाक ले रहे है....!!

ये तस्वीर दो प्रेरणा दे रही है, एक जीने के लिए बहाना नही समाधन खोजो, और दूसरा आभाव में भी जीवनसाथी का साथ कभी नही छोड़ो..!! 

No comments: